FIR e-स्टेटस, FIR RAJASTHAN व्यू कैसे देखे ?
FIR क्या होती है?
एफ आई आर की फुल फॉर्म फर्स्ट इनफॉरमेशन रिपोर्ट होती है जो प्राथमिकी या प्रथम सूचना रिपोर्ट के नाम से भी जानी जाती है । भारतीय दंड संहिता की धारा 154 के तहत प्रारंभ में जो पुलिस में रिपोर्ट या सुुुचना की जाती है औऱ उस सूचना या रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को संज्ञेय अपराध होने की सूचना को एफआईआर रजिस्टर में दर्ज रजिस्टर करती है, उसे ही प्रथम सूचना रिपोर्ट कहा जाता है। यह किसी संज्ञेय अपराध होने की प्रथम सूचना होती है। इसलिए इसे प्रथम सूचना रिपोर्ट कहा जाता है। यह किसी भी क्रिमिनल केस की आधार है। इसी के आधार पर आगे इन्वेस्टिगेशन की जाती है और इन्वेस्टिगेशन के पश्चात चालान पेश किया जाता है। जिसमें समस्त इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट होती है। किसी भी F.I.R को 24 घंटे की अवधि में न्यायालय में पेश करना आवश्यक होता है । इसकी एक प्रति शिकायतकर्ता को मुफ्त देने का प्रावधान है।
FREE ONLINE FIR कैसे प्राप्त करें या FIR ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें।
संपूर्ण भारत में FIR ऑनलाइन डाउनलोड की जा सकती है। राजस्थान में भी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर यह ऑनलाइन उपलब्ध है और ई-स्टेटस भी जाना जा सकता है इसके साथ ही राजस्थान की पुलिस की एक ऐप राजकोट सिटीजन उपलब्ध है। जिसके द्वारा किसी भी FIR फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्रकार हमें किसी दर्ज हो चुकी FIR की जानकारी के लिए किसी थाने में जाने की आवश्यकता नहीं है। वरन घर पर ही अपने मोबाइल से प्राथमिकी या प्रथम सूचना रिपोर्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। किंतु यह F.I.R. न्यायिक उद्देश्य से उपयोग में नहीं ली जा सकती। न्यायिक उपयोग हेतु संबंधित न्यायालय अथवा पुलिस से ही FIR की CERTIFIED कॉपी प्राप्त करनी होगी।
राजकोप सिटीजन ऐप द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट डाउनलोड करना
मोबाइल से FIR RAJASTHAN कैसे डाउनलोड करे, जानते हैं :-
1.ब्रोसर में राजकोप सिटीजन ऐप्प सर्च करें। सर्च रिजल्ट में दो ऐप्प दिखाई देती है। जिनमे राजकोप सिटीजन का चयन करें।
2.राजकोप सिटीजन को क्लिक करें। क्लिक करने पर यह गूगल प्ले को redirect हो जाती है।
3.गूगल प्ले स्टोर से राजकोप सिटीजन ऐप को इनस्टॉल करें। इंस्टालेशन के पश्चात इसे ओपन करे।
4.राजकोप सिटीजन एप्प को ओपन करने पर निम्नानुसार पेज ओपन हो जाता है।
5. ओपन हो जाने के बाद में उक्त प्रकार से अपनी भाषा का चयन करें।
11.सर्च को क्लिक करे। आपकी एफआईआर का स्टेटस आ जाता है। यह पीडीएफ फॉरमेट में डाउनलोड हो जाती है। मोबाइल में इसे स्क्रॉल और ज़ूम करके अच्छी तरह से देखा जा सकता है। इसी प्रकार अन्य जिलों की FIR भी डाउनलोड की जा सकती है।
दोस्तो, FIR राजस्थान इस ऐप्प की मदद से सरलता से डाउनलोड की जा सकती है। राजस्थान पुलिस ऑफिसियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in से पुलिस सिटीजन सर्विसेज द्वारा भी FIR STATUS RAJASTHAN जाना जा सकता है।
निम्न यूट्यूब वीडियो के द्वारा भी इसे जाना जा सकता है :-
दोस्तो, इस प्रकार की दैनिक जीवन मे काम मे आने वाली ज्ञानवर्धक जानकारी के लिये हमारे ब्लॉग https://factspp.blogspot. com पर e-mail डालकर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Puraram
जवाब देंहटाएं