प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 की विस्तृत जानकारी
राजस्थान सरकार के नगरीय विकास, स्वायत शासन एवं आवासन विभाग ने 2 अक्टूम्बर, 2021 (गाँधी जयंती के अवसर पर) से प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 प्रारम्भ किया है, जिसमे राजस्थान के विभिन्न विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास तथा नगरीय निकाय में सालों से इंतजार कर रहे लोगों के लिए पट्टों सौगात लेकर आये है।
इन अभियानो द्वारा राजस्थान सरकार का दस लाख पट्टे विभिन्न क्षेत्रों में जारी करने का प्रयास करेगी, इस हेतु उचित निर्देश विभिन्न सम्बंधित विभागों को दिए गए है। राजस्थान सरकार ने प्रशासन शहरों के संग 2021 guideline जारी की है इस अभियान में आठ विभाग एक ही छत के निचे उपलब्ध होंगे ।
इन अभियानो द्वारा राजस्थान सरकार का दस लाख पट्टे विभिन्न क्षेत्रों में जारी करने का प्रयास करेगी, इस हेतु उचित निर्देश विभिन्न सम्बंधित विभागों को दिए गए है। राजस्थान सरकार ने प्रशासन शहरों के संग 2021 guideline जारी की है इस अभियान में आठ विभाग एक ही छत के निचे उपलब्ध होंगे ।
LIST OF CONTENT
प्रशासन शहरों के संग अभियान, राजस्थान 2021
SHAHAR-2021 RAJASTHAN
कार्यक्रम का नाम | प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 । शहर-2021 |
कार्यक्रम आयोजनकर्ता विभाग | नगरीय विकास स्वायत्त शासन एवं आवासन विभाग |
लाभार्थी | 3 विकास प्राधिकरण(जयपुर विकास प्राधिकरण, जोधपुर विकास प्राधिकरण, अजमेर विकास प्राधिकरण), 14 नगर विकास न्यास तथा 213 नगरीय निकाय के निवासी |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन तथा ऑफलाइन |
अभियान प्रारंभ | 2 अक्टूबर 2021 |
आवेदन अंतिम तिथि | 31 मार्च 2022 |
नगरीय विकास स्वायत्त शासन एवं आवासन विभाग | https://urban.rajasthan.gov.in/ |
प्रशासन शहरों के संग 2021guideline | https://shahar2021.rajasthan.gov.in/ |
समस्त प्रकार के शहर-2021 के ऑनलाइन आवेदन लिंक पीडीएफ हेतु डाउनलोड करे ।
👉प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021
2. नाम परिवर्तन (NAME TRANSFER)
प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 द्वारा जनसामान्य को निकाय द्वारा स्वीकृत योजना, स्वीकृत मास्टर प्लान, ऑनलाइन प्लांट, लेआउट प्लान तथा आवेदन पत्र की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को दी जाएगी ताकि वह इस अभियान के तहत शिविरों में पट्टे प्राप्त करने हेतु पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सके शिविरों में शीघ्रातिशीघ्र उसी दिन और उसी स्थान पर ऑनलाइन आवेदन भरने एवं जमा करने की सुविधा प्रदान की जावेगी एवं मांग पत्र जारी कर राशि जमा करा कर शिविर में ही पट्टे तैयार कर जनसामान्य को प्रदान किये जाएंगे। पट्टों का प्रारूप www.shahar2021.rajasthan.gov.in पर दिए गए है।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के उद्देश्य एवं लक्ष्य
- सभी क्षेत्रों में दस लाख पट्टे जारी करना।
- फ्री होल्ड के पट्टे जारी करना।
- अपंजीकृत पट्टे, आवंटन पत्र एवं विक्रय विलेख के सम्बन्ध में कार्यवाही ।
- भूखंडों के पुनर्गठन, उप विभाजन ,मानचित्र स्वीकृति।
- भूखंडों के नाम हस्तांतरण कार्यवाही करना।
- ब्याज पेनल्टी एवं लीज मनी में छूट प्रदान कर पट्टे जारी करना।
- सेक्टर रोड का मोके पर चिन्हिकृत कर मौके अर्थ वर्क करवाना।
- समस्याओं का समाधान मौके पर ही प्रदान करना।
पट्टे किस भूमि के व कोन पट्टा आवेदन कर सकता है,पात्रता, नियम व शर्तें
20 सितंबर 2021 को नगरीय विकास विभाग राजस्थान सरकार ने आदेश जारी किया है जिसमें निम्न प्रकार की भूमि के पट्टे जारी होंगे :-
- पूर्व स्वीकृत लेआउट प्लान वाली कृषि भूमि पट्टे जारी करना।
- सेक्टर लेआउट प्लान स्वीकार की जाने वाली कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों के पट्टे जारी करना।
- अस्थाई पट्टे के आधार पर पट्टे जारी करना।
- कुछ निजी विकासकर्ता द्वारा कॉलोनियों का रिकॉर्ड जमा नहीं कराने पर भी पट्टे जारी करना।
- निकायों की योजनाओं में भूखंड को पट्टा देना।
- अल्प आय वर्ग, निम्न आय वर्ग, उच्च आय वर्ग के आवासों में ब्याज पेलेंटी के छूट प्रदान करना।
- निर्धारित अवधि में निर्माण नहीं करने पर पुनर्गठन शुल्क में छूट प्रदान करें।
- लीज होल्ड से फ्री होल्ड, नामांतरण, पुनर्गठन, उपयोग परिवर्तन के नए पट्टे प्रदान करना।
शहर 2021 संपूर्ण आदेश प्रशासन शहरों के संग अभियान पीडीएफ डाउनलोड करने हेतु क्लिक करें।
प्रशासन शहरों के संग 2021 ऑनलाईन सेवाएं
1. स्कीम पट्टा/स्टेट ग्रांट पट्टा/कच्ची बस्ती पट्टा/ 69 A
- विकास प्राधिकरण या नगर विकास न्यास के क्षेत्र में आने वाले स्कीम पट्टा/स्टेट ग्रांट पट्टा/कच्ची बस्ती पट्टा/ 69 A हेतु क्लिक करें.
- नगर निगम/ नगर परिषद या नगरपालिका स्कीम पट्टा/स्टेट ग्रांट पट्टा/कच्ची बस्ती पट्टा/ 69 A हेतु क्लिक करे
- जयपुर विकास प्राधिकरण , जयपुर स्कीम पट्टा/स्टेट ग्रांट पट्टा/कच्ची बस्ती पट्टा/ 69 A हेतु क्लिक करें
2. नाम परिवर्तन (NAME TRANSFER)
3. उपविभाजन /पुनर्गठन ( SUBDIVISION / RECONSTITUTION)
4. लीज कैलकुलेशन तथा जमा (LEASE CALCULATION AND DEPOSIT)
5. 90A भूमि परिवर्तन (LAND CONVERSION)
6. भवन निर्माण स्वीकृति (BUILDING PLAN PERMISSION)
स्कीम पट्टा/स्टेट ग्रांट पट्टा/कच्ची बस्ती पट्टा/ 69 A हेतु नगर निगम/ नगर परिषद या नगरपालिका में आवेदन विधि
सर्वप्रथम https://sso.rajasthan.gov.in/signin?ru=udhpatta क्लीक करे ।
SSO ID को sign in करें।
मेनू बार मे नई एप्लीकेशन को क्लिक करे।
इसके पश्चात लीज डीड को क्लीक करे। डिटेल भरें ।
सेव और नेक्स्ट कर डिटेल भरे ।
इसी प्रकार स्टेप फॉलो करते हुए आवेदन पूर्ण करें।
स्कीम पट्टा/स्टेट ग्रांट पट्टा/कच्ची बस्ती पट्टा/ 69 A हेतु नगर विकास न्यास में आवेदन विधि
सर्वप्रथम https://sso.rajasthan.gov.in/signin?ru=udhpatta लिंक को क्लीक करे ।
SSO ID को sign in करें।
डैश बोर्ड में प्रॉपर्टी क्रिएशन को सब्सक्राइब करें।
प्रॉपर्टी आई डी क्रिएशन पूर्ण सफल हो जाने के पश्चात प्रोसीड को क्लिक करें।
निम्नानुसार स्टेप फॉलो करते जाएं।
दस्तावेज आदि अपलोड कर आवेदन पूर्ण करें।
स्कीम पट्टा/स्टेट ग्रांट पट्टा/कच्ची बस्ती पट्टा/ 69 A हेतु जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर में आवेदन विधि
अन्य महत्वपूर्ण लिंक
- https://urban.rajasthan.gov.in/content/raj/udh/udh-department/en/home.html#
- https://jda.urban.rajasthan.gov.in/content/raj/udh/jda---jaipur/en/HideFromNavigation/online-citizen-services.html
- https://udhonline.rajasthan.gov.in/EIS/Services
- www.shahar2021.rajasthan.gov.in
दोस्तो शहर-2021 की आपको पुर्ण जानकारी हो गई होगी। किसी प्रकार की Quary हेतु मेसेज बॉक्स में मेसेज करें।
जुड़े रहें Facts PP हिंदी ब्लॉग से राजस्थान की सूचनाओं के अपडेट हेतु।
ऑनलाइन सिकायत किस के पास करना है sate garant पट्टे के लिए
जवाब देंहटाएं