स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग 2021

पोस्ट आफिस स्पीड पोस्ट ट्रेस एन ट्रैक कैसे करें ? 

      speed post track kaise kare in hindi

भारतीय डाक विभाग भारत एवं विदेश में पत्र, रजिस्टर्ड पत्र, रजिस्टर्ड पत्र मय प्राप्ति स्वीकृति रसीद (Registered Letter with Acknowledgement Receipt) मनीऑर्डर अथवा पार्सल इत्यादि डिलीवर करता है।  प्रत्येक व्यक्ति कभी ना कभी कोई रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पार्सल कहीं दूसरे स्थान पर भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) के माध्यम से भेजता है। यह विभाग संचार मंत्रालय, भारत सरकार (Ministry of Communication,Government of India) के अधीन है।
हमें हमेशा जिज्ञासा रहती है कि हमारा स्पीड पोस्ट या पार्सल कहां पहुंचा है या सही व्यक्ति को डिलीवर हुआ है या नहीं।
क्या किसी रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट या पार्सल आदि डिलीवरी स्टेटस  ट्रैक स्टेटस जाना जा सकता है। तो उत्तर है हाँ । किसी भी रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट अथवा पार्सल का ट्रैक स्टेटस जाना जा सकता है।

List of Content
https://factspp.blogspot.com

इंडियन स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग (indian speed post tracking) क्या है?

speed post tracking meaning

पोस्ट ऑफिस के माध्यम से जो स्पीड पोस्ट या ems speed post भेजी जाती है उसका स्टेटस ट्रैक करने की प्रक्रिया को registered post tracking, Speed post tracking, post office tracking,India Post Tracking के नाम से जाना जाता है।

स्पीड पोस्ट ट्रैक करने का तरीका (how can speed post track)

भारतीय डाक विभाग ने पंजीकृत पत्र या पार्सल आदि को ट्रैक करने हेतु ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर रखी है। किसी भी पोस्ट, मनीऑर्डर या पार्सल का डिलीवरी स्टेटस चेक नीचे दिए  प्रकार से किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करने हेतु स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर की आवश्यकता होती है।

कौन से ट्रैकिंग नंबर होते हैं और कहां मिलेंगे, कैसे दिखाई देते( which is speed post tracking number,how does speed post tracking number look like,how to find speed post tracking number,how speed post tracking number looks like,where to find speed post tracking number)

प्रत्येक रजिस्टर्ड पार्सल या पत्र की रिसीप्ट पर कन्साइनमेंट नंबर (consignment number) होते हैं।

जब हम स्पीड पोस्ट करवाते हैं तो पोस्ट ऑफिस द्वारा एक बार कोड युक्त रिसिप्ट पोस्ट अथवा पार्सल पर चिपकाए जाती है।  इस रिसिप्ट के ऊपर स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर  या कन्साइनमेंट नंबर होते हैं।ट्रैकिंग नंबर के प्रारंभ में डबल आर एवं अंत में आइए होता है एवं मध्य में अंक लिखे होते हैं जो कुल मिलाकर 13 डिजिट बनती है इसे ही पोस्ट ऑफिस ट्रैकिंग नंबर या  consignment number के नाम से जाना जाता है

ट्रेकिंग नंबर के सैंपल (example of speed post tracking number/sample of speed post tracking number)

उदाहरणार्थ -RR123456777IN 

भारतीय डाक विभाग (इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट) की पोस्ट एवं पार्सल ट्रैकिंग लिंक

यहाँ क्लिक करें। 

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर को कैसे पढ़ें (how to read speed post tracking number)

speed post tracking system में स्पीड पोस्ट ट्रेकिंग नंबर की 13 डिजिट होती है।  अंत में आई एन(IN) होता है, को पढ़ा जाता है।  किंतु यदि वह समझ में नहीं आ रहा है तो ट्रैकिंग नंबर  बारकोड ( speed post track barcode ) से स्कैन करके भी पढ़ा जा सकता है।

स्पीड पोस्ट ट्रेक स्टेटस जानने का तरीका (how to search speed post track)

  • सर्वप्रथम दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • स्पीड पोस्ट ट्रैक  ऑफिशियल वेबसाइट   https://www.indiapost.gov.in/MBE/Pages/Content/Speed-Post.aspx

  • यहाँ क्लिक करें। 
  • स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग 2021
  • दिए गए बॉक्स में कंसाइनमेंट नंबर भरें।
  • कैप्चर बॉक्स में सावधानीपूर्वक कैप्चा भरे।
  • कंसाइनमेंट ट्रैकिंग चेक करें।

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग शिकायत (complaint of speed post tracking)

किसी भी प्रकार की पोस्ट से संबंधित भारतीय डाक विभाग की शिकायत निम्न लिंक पर रजिस्टर की जा सकती है।
https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/ComplaintRegistration.aspx
स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग 2021

कंप्लेंट को दिए गए लिंक से ट्रेस  जा सकता है :-

https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx#

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग 2021

स्पीड पोस्ट ट्रेक कस्टमर केयर नंबर । स्पीड पोस्ट ट्रेक टोल फ्री नंबर

किसी भी प्रकार की स्पीड पोस्ट ट्रैक से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए अथवा शिकायत दर्ज करवाने के लिए टोल फ्री नंबर( इंडियन पोस्ट कॉल सेंटर नंबर / IPCC )निम्न प्रकार से है:-

Toll Free No. –1800 266 6868

इन नंबरों पर ऑफिस के समय सुबह  9:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

speed post track app/ app for speed post tracking

संचार मंत्रालय भारत सरकार सरकार ने उक्त ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग ऑफिशियल ऐप गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है।
पोस्ट इन्फो ऐप्प ( POSTINFO APP) के माध्यम से भी किसी कंसाइनमेंट को ट्रेस  किया जा सकता है।

e m s speed post tracking कब तक उपलब्ध होती है?

यह प्रायः पोस्ट डिलीवर होने के कुछ समय पश्चात रिमूव कर दी जाती है इसलिए ज्यादा पुरानी ट्रैक status प्राप्त नही की जा सकती है।

कुछ अन्य कन्साइनमेंट ट्रेकिंग लिंक

रेलवे पार्सल ट्रैकिंग

https://parcel.indianrail.gov.in/

पुष्पक कोरियर ट्रैकिंग

https://www.pushpakcourier.net/query.php?trackcode

speed post track dtdc

https://www.dtdc.in/e-tracking.asp

दोस्तों कई बार स्पीड पोस्ट ट्रैक की आवश्यकता कानूनी प्रक्रिया में भी पड़ती है। क्योंकि कोई सम्मन है या नोटिस कहीं पहुंचाए जाते हैं। तो उसके सबूत के तौर पर भी पोस्ट ट्रेक रिकॉर्ड प्रस्तुत किया जाता है जो उक्त वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। इसी प्रकार की दैनिक जीवन में काम आने वाली उपयोगी ज्ञानवर्धक बातों के लिए Facts PP हिंदी ब्लॉग से जुड़े रही है एवं दोस्तों को भी शेयर कीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें