जेडीए जयपुर ऐप, अब नहीं भटकना पड़ेगा जयपुर में प्रॉपर्टी की जानकारी हेतु।


JDA(Jaipur Development Authority) Mobile App Online Registration 2021

जयपुर विकास प्राधिकरण मोबाइल एप्प ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021
JDA की फुल फॉर्म JAIPUR DEVELOPMENT AUTHORITY होती है। JDA JAIPUR को हिंदी में जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर के नाम से जाना जाता है। जनवरी 2021 से जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर (JDA JAIPUR)  ने ऑफिसियल APP JDA JAIPUR लॉन्च की है।  इस JDA SOFTWARE या JDA APP में वह सभी सुविधाएं प्रदान की गई है जो JDA ऑफिशियल वेबसाइट  www.jdaurban.gov.in में दी गई है ।  इसका प्रयोग करना बहुत ही सुविधाजनक  है। jda ऐप प्रॉपर्टी डीलर एवं सामान्य सिटीजन के लिए अत्यंत उपयोगी ऐप्प है। 
JDA-Jaipur Development Authority App

Jda  software/app कहाँ से डाउनलोड करें ?

जनवरी 2021 से यह ऐप एंड्रॉयड फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर तथा आईफोन के लिए एप स्टोर पर उपलब्ध है। यहां से jda app फ्री डाउनलोड की जा सकती है।
JDA, JAIPUR APP






इस्टालेशन एवं रजिस्ट्रेशन एवं jda लॉगिन कैसे करें?

गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में JDA (JAIPUR DEVELOPMENT AUTHORITY) को सर्च करें। गूगल प्ले स्टोर से उक्त अप्प डाउनलोड करने के पश्चात सामान्य एंड्राइड अप्प की तरह इंस्टॉलेशन करना है।

JDA-Jaipur Development Authority App

 JDA  APP REGISTRATION 2021
 जेडीए एसएसओ आईडी पंजीकरण (Jda sso id)

  • इंस्टॉलेशन के पश्चात jda app login करने हेतु रजिस्ट्रेशन करना होता है  jda app registration 2021 हेतु मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। सर्वप्रथम अप्प को ओपन करते हैं।
  • ओपन करने के पश्चात निम्नानुसार मोबाइल नंबर डालने हेतु पूंछा जाता है।


facts pp blog
  • मोबाइल डालने के बाद  आपके मोबाइल पर ओटीपी आती है।
  • ओटीपी को डालने के पश्चात नाम , पता आदि डिटेल पूँछी जाती है।

  • इस ऐप में मोबाइल नंबर user-id के तौर पर उपयोग किया जाता है इस प्रकार मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड एवं केपचा करके हम जेडीए लॉगिन कर सकते हैं।

Jda app लॉगिन करने के पश्चात भी प्रोफाइल को अपडेट किया जा सकता है। इसके दाहिने कोने में स्थित मेनू को क्लिक करने के पश्चात निम्न ऑप्शन आते हैं :-
Jda sso id registration
यहां पर निम्न चित्रानुसार क्लिक करके अपडेट किया जा सकता है  : -
JDA-Jaipur Development Authority AppJDA-Jaipur Development Authority App

तो आइए जेडीए सॉफ्टवेयर में क्या-क्या सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं, स्टेप बाय स्टेप देखते हैं : -
जेडीए एप्लीकेशन को लेफ्ट स्लाइड करते जाते हैं यह मेनू को क्लिक करते हैं तो निम्न सात प्रकार के ऑप्शन अथवा टैब आते हैं जिनका विस्तृत विवरण निम्नानुसार है :-

1. हॉट लिंक टैब

होम टैब में सर्वप्रथम हॉट लिंक मिलता है जिसे एक्स्प्लोर को स्टेप बाय स्टेप देखते हैं :-

JDA-Jaipur Development Authority App

1.1.स्कीम एंड अलॉटी

हॉट लिंक का प्रथम ऑप्शन स्कीम एंड अलोटी होता है जो कि एक महत्वपूर्ण लिंक होता है जिसके माध्यम से किसी प्लॉट अथवा कॉलोनी का जेडीए में स्टेटस पता चलता है । इससे किसी भी प्लॉट को सर्च किया जा सकता है और यह जेडीए अप्रूव्ड है अथवा नहीं कभी पता किया जा सकता है । 

JDA-Jaipur Development Authority App

जेडीए स्कीम अथवा जेडीए प्रॉपर्टी निम्न प्रकार से सर्च की जा सकती है
JDA-Jaipur Development Authority App
  • सर्विस नंबर से प्रॉपर्टी सर्च।
  • स्कीम नेम से प्रॉपर्टी सर्च।
  • एडवांस सर्च, जिसमें प्रॉपर्टी चार आधारों पर सर्च की जा सकती है। डेवलपर टाइप, डेवलपर नेम, सोसायटी नेम, jda जोन वाइज प्रॉपर्टी सर्च की जा सकती है।
प्रॉपर्टी सर्च करने प्लॉट का जेडीए पट्टा है अथवा नहीं। किस सोसाइटी अथवा डेवलपर की स्कीम है या प्लॉट किस जेडीए जोन में आता है। इसके अलावा कॉलोनी का जेडीए में प्रस्तुत साइट मैप / प्लान आदि समस्त जानकारी प्राप्त होती है।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें :- 

1.2.मेक पेमेंट

यहां पर जेडीए सिटीजन सर्विसेज से संबंधित पेमेंट की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

1.3.पोस्ट ऑक्शन

जेडीए जयपुर में चल रहे ऑप्शन की जानकारी इस टाइप के माध्यम से की जा सकती है।

1.4.एक्ट एंड बाई लॉज़

जेडीए ( जयपुर विकास प्राधिकरण ) से संबंधित अधिनियम एवं बाईलॉज़ डाउनलोड करने हेतु इस टैब पर क्लिक किया जा सकता है।

1.5.टेलीफोन डायरेक्टरी

जेडीए जयपुर से संबंधित अधिकारियों के फोन नंबर आदि प्राप्त किए जा सकते हैं।

1.6.न्यूज़

जेडीए से संबंधित न्यूज़ की जानकारी हेतु उक्त टैब को उपयोग में लिया जा सकता है।

1.7.कंप्लेंट एंड सजेशन

इस टैब के माध्यम से यदि हम जेडीए जयपुर में कोई शिकायत करना चाहते हैं अथवा किसी के संबंध में कोई सजेशन देना चाहते हैं। तो इस टैब में यह सुविधा प्रदान की गई है।
1.8.FAQ

यह टैब आपके संभावित जिज्ञासा का समाधान करती है एवं कई प्रकार की जिज्ञासा को शांत करती है।

2.SERVICES टैब

यह पर सबसे महत्वपूर्ण टैब है, क्योंकि इसके माध्यम से सिटीजन सर्विसेज ऑनलाइन प्रदान की गई है जो कि निम्न प्रकार से है :-
इस टैब में की सिटीजन सर्विस का उल्लेख किया गया है, जो निम्नानुसार हैं :-
JDA-Jaipur Development Authority App

JDA-Jaipur Development Authority App
JDA-Jaipur Development Authority App



2.1. स्कीम एंड अलॉटी

JDA का महत्वपूर्ण लिंक है। जैसा कि पूर्व में टैब हॉट लिंक में बताया गया है। स्कीम तथा और अलॉटी टैब के माध्यम से जेडीए की स्कीम अथवा किसी प्लॉट को सर्च किया जा सकता है। वह प्लॉट किस डेवलपर द्वारा  अथवा किस सोसाइटी ने वह प्लान पास करवाया है। इसके अलावा जेडीए द्वारा एप्रूव्ड है अथवा नहीं, पता किया जा सकता है। प्लॉट अलॉटी कौन है तथा तथा पट्टे की वर्तमान स्थिति का पता किया जा सकता है। इस प्रकार यह जेडीए एप का महत्वपूर्ण लिंक है।

अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें :-


2.2.मेक पेमेंट

स्टेट में जेडीए जयपुर से हुए समस्त ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त की जा सकती है

2.3.लीज डीड (पट्टा) 

लीज डीड अथवा पट्टा क्या है जेडीए द्वारा संपूर्ण नियमों की पालना के पश्चात किसी प्लॉट के लिए जारी किया गया वैद्य दस्तावेज लीज डीड अथवा पट्टे के नाम से जाना जाता है। इस टैब के माध्यम से जेडीए में लीज डीड / पट्टे हेतु ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें :- 


2.4. नाम ट्रांसफर

इस के माध्यम से जेडीए अप्रूव्ड प्लॉट  विक्रय या अंतरण होने पर उसमें स्वामित्व के आधार पर नाम ट्रांसफर किया जाता है। यह सारी प्रक्रिया वर्तमान में ऑनलाइन उपलब्ध है।

अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें :-



2.5.वन टाइम लीज सर्टिफिकेट

इस टाइप के माध्यम से वन टाइम लीज सर्टिफिकेट जारी करवाया जाता है


2.6.उपविभाजन या पुनर्गठन

स्टेट के माध्यम से किसी भी प्लॉट का विभाजन आप का पुनर्गठन जेडीए एक्ट के नियमों के अंतर्गत किया जाता है  जिसकी संपूर्ण प्रोसेस ऑनलाइन है



2.7.JDA रेसिडेंशियल स्कीम

यह JDA APP का महत्वपूर्ण लिंक है। वर्तमान में चल रही jda रेसिडेंशियल स्कीम की जानकारी प्रदान करता है। इसके माध्यम से जेडीए जयपुर न्यू स्कीम 2020-2021 जाने जा सकती है
JDA-Jaipur Development Authority App


2.8.प्रोपर्टी ऑक्शन

जेडीए जयपुर द्वारा निकाले गए किसी भी प्रॉपर्टी ऑक्शन की सूचना आपको प्रॉपर्टी ऑक्शन टाइम में मिल जाएगी

2.9.टेंडर्स

इस टाइप के माध्यम से जेडीए जयपुर टेंडर की जानकारी प्राप्त की जा सकती है जेडीए टेंडर ऑनलाइन अप्लाई किए जा सकते हैंजो भी टेंडर में अप्लाई करेगा उसको जीटीए आईडी रजिस्ट्रेशन कराने हेतु ₹500 का शुल्क लगेगा

2.10.बुकिंग ऑफ क्यूमिनिटी
2.11.e विडियो अपॉइंटमेंट
2.12.99A
2.13.बिल्डिंग प्लान अप्रूवल
2.14.FAQ

3. लैंड बैंक

यह टैब निम्न प्रकार की जानकारी प्रदान करता है
JDA-Jaipur Development Authority App


3.1. लिस्ट ऑफ अपलोड बिल्डिंग प्लान

स्टेट में जेडीए जयपुर द्वारा अपलोड बिल्डिंग प्लान के लिस्ट को देखा जा सकता है तथा साथ ही अप्रूव्ड बिल्डिंग उड़ान का पीडीएफ फ्री डाउनलोड किया जा सकता हैदिए गए चित्र में लिस्ट ऑफ बिल्डिंग प्लान को दिखाया गया है-
JDA-Jaipur Development Authority App

3.2. मैप्स ऑफ़ अप्रूव्ड बिल्डिंग प्लान

इस टाइप के माध्यम से अपलोड बिल्डिंग प्लान के मैप को सर्च किया जा सकता है
साथ ही इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड किया जा सकता है
JDA-Jaipur Development Authority App

3.3. इंस्टीट्यूशनल अलॉटमेंट

यह टैब इंस्टीट्यूशनल अलॉटमेंट के संबंध में जानकारी प्रदान करती है


3.4. रिवर्स प्राइस

यह टैब जेडीए जयपुर के बीच बस प्राइस के बारे में जानकारी प्रदान करती है इसके अलावा रिवर्स प्राइस के संबंध में दिए गए आदेश की भी जानकारी प्रदान करती हैहम रिवर्स प्राइस के संबंध में ऑर्डर की कॉपी पीडीएफ फॉर्मेट में इस टेप से प्राप्त कर सकते हैं


JDA-Jaipur Development Authority App


4.1.टाउन प्लानिंग टैब

JDA-Jaipur Development Authority App
इस टैब के माध्यम से जयपुर की मैप, सेक्टर प्लान,जोनल डेवलपमेंट प्लान, मास्टर डेवलोपमेन्ट प्लान 2025,मास्टर डेवलपमेंट प्लान 2011, मास्टर डेवलपमेंट प्लान 1971- 1991 को डाउनलोड किया जा सकता है।
JDA-Jaipur Development Authority App
अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें।

4.प्रोजेक्ट्स

यह टेब जयपुर में जितने में प्रोजेक्ट चल रहे हैं और आगामी कौन से प्रोजेक्ट है, इनकी जानकारी प्रदान कर रहा है
JDA-Jaipur Development Authority App

4.1.Ongoing ओंगोइंग प्रोजेक्ट्स
4.2. स्मार्ट सिटी कंपोनेंट
4.3. हॉर्टिकल्चर
4.4. रोड अंडर डिफेक्ट मोबिलिटी

JDA-Jaipur Development Authority App

5.नोटिस बोर्ड

यह टैब एक प्रकार का नोटिस बोर्ड है जिसके माध्यम से जेडीए की समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है इसके अलावा जेडीए जयपुर रिलेटेड न्यूज़ आदि की भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है
JDA-Jaipur Development Authority App

6.नोटिस बोर्ड





JDA-Jaipur Development Authority App

JDA-Jaipur Development Authority App

JDA-Jaipur Development Authority App

7.अबाउट  JDA

यह टेब  जेडीए के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करती है  जेडीए के क्या उद्देश्य हैं? इसका विस्तार कहां तक है जेडीए की स्थापना कब की गई थी? और जयपुर के विकास की दृष्टि से जेडीए के क्या प्रयास है? इन सभी की जानकारी प्रदान करता है
JDA-Jaipur Development Authority App

JDA-Jaipur Development Authority App

दोस्तों, आशा है आप सभी को यह जानकारी पसंद आई होगी। इस पोस्ट से संबंधित अन्य जानकारी जो आपकी नजरों में है और इसमें कवर नही की गई हैं तो बतायें। हम उक्त जानकारी आपको उपलब्ध करवाने का प्रयत्न करेंगें। e-mail सब्सक्रिप्शन कर Facts PP हिंदी द्वारा प्रदान की गई जानकारी का आनंद लें। अपने दोस्तों को भी शेयर करें। 

उक्त पोस्ट को पीडीएफ में डाउनलोड हेतु क्लिक करें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें