जी एस टी (GST) के बारे में जानें ।

जीएसटी (GST) के बारे में जानें।

जीएसटी क्या है ? जीएसटी अर्थ

जीएसटी (GST) भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई सन 2017 से लागू किया वह टैक्स है, जिसमें पूर्व में क्रय - विक्रय पर लागू सभी कर को समाप्त कर एक ही टैक्स संपूर्ण भारत में लागू कर दिया गया , इसे जीएसटी के नाम से जाना जाता है।
जीएसटी एक्ट के तहत संपूर्ण भारत में एक  टैक्स जीएसटी लागू कर दिया गया। इस प्रकार वन नेशन वन टैक्स की परिकल्पना को साकार किया गया है  पूर्व प्रचलित केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न टैक्स जैसे एंट्री टैक्स, उत्पाद, वेट आदि को समाप्त कर दिया गया।
जीएसटी  फुल फॉर्म गुड्स एंड सर्विस टैक्स (माल और सेवा कर) है। यह GST के नाम से जा सकता है। जैसे कि कि नाम से स्पष्ट है, यह उत्पाद अथवा सेवा प्रदान करने हेतु दिया जाता है।
जीएसटी दो अधिनियम, जो कि संसद द्वारा 2017 में पारित किए गए थे।  पहला आईजीएसटी एक्ट, 2017  IGST (एकीकृत माल और सेवा कर अधिनियम, 2017)  एवं दूसरा सीजीएसटी एक्ट, 2017 (सेंट्रल माल और सेवा कर अधिनियम 2017) का  मुख्यत: सम्मिश्रण है। यूटी जीएसटी एक्ट, 2017  (केंद्र शासित प्रदेश माल और सेवा कर अधिनियम, 2017)  भी इसी का हिस्सा है।
जीएसटी पोर्टल पर कार्य करने हेतु ऑफिशियल वेबसाइट https://services.gst.gov.in/है। अन्य महत्वपूर्ण वेबसाइट  https://cbic-gst.gov.in/  है।

आईजीएसटी-एक्ट पीडीएफ डाउनलोड यहां क्लिक करें 30.09.2020 तक संशोधित
सीजीएसटी-एक्ट पीडीएफ डाउनलोड यहां क्लिक करें 30.09.2020 तक संशोधित

 GST के प्रकार

  1. एस जी एस टी (राज्य माल एवं सेवा कर) 
  2. सी जी एस टी( केंद्रीय केंद्रीय एवं सेवा कर  ) 
  3. आई जी एस टी (इंटीग्रेटेड माल और सेवा कर )
  4.  यू टी जी एस टी (संघ शासित प्रदेश माल एवं सेवा कर)  : -  

जीएसटी के लाभ 

  • इस अधिनियम के लागू होने से पूर्व व्यापारियों को किसी उत्पाद अथवा सेवा प्रदान करने में कई प्रकार के टैक्स तथा विभिन्न चरणों मे अलग-अलग देने पड़ते थे। किंतु वर्तमान में एक टैक्स होने के कारण इस मुसीबत से निजात मिल चुकी है।
  • वर्तमान में जीएसटी पोर्टल ऑनलाइन होने से पारदर्शिता बडी है और व्यापारियों को कोई असुविधा नहीं होती नहीं उन्हें बार-बार ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते है।
  • सभी कार्य ऑनलाइन होने से व्यापारियों के समय की बचत भी होती है।
जीएसटी पोर्टल पर काम करने की ज़रूरतें

जीएसटी सिस्टम में काम करने के लिए किसी व्यापारी को जीएसटी पोर्टल लॉगइन करना होता है। इस जीएसटी पोर्टल लॉगइन हेतु उसे फर्म या कंपनी के जीएसटी नंबर की आवश्यकता होती है। इस हेतु ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन उपलब्ध है। ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात किसी का मात्रा कंपनी या फर्म को एक जीएसटी नंबर प्रदान किया जाता है, जो अपने आप में यूनिक होता है । इसी यूनिक नंबर के आधार जीएसटी पोर्टल पर लॉगिन कर जी एस टी टैक्स रिटर्न फाइल की जाती है

जीएसटी नंबर कैसे प्राप्त करें ? जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Gst रेजिस्ट्रेशन प्रोसेस प्रारंभ करने हेतु प्रारम्भिक तौर पर इंडिविजुअल या फर्म, कंपनी आदि विभिन्न के लिए विभिन्न दस्तावेज की आवश्यकता है। सामान्यतः निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है: -
1.पैन कार्ड
2.आधार कार्ड
3.एड्रेस प्रूफ
4.फ़ोटो
5.बैंक अकॉउंट आदि 
6.कंपनी दस्तावेज जैसे brn नंबर, कंपनी रजिस्ट्रेशन, मेमोरंडम आदि।
उक्त लिंक को क्लिक करने के पश्चात स्टेप बाई स्टेप gst रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को फॉलो करते जाते हैं और संबंधित दस्तावेज अपलोड करके gst रेजिस्ट्रेशन पूर्ण करते हैं। सरकार द्वारा gst रेजिस्ट्रेशन फीस कुछ नही होती है। यह पूर्णतः निशुल्क है। प्रारंभ मे TRN NO जेनरेट होता है। संपूर्ण प्रक्रिया में लगभग 3 से 7 दिन का समय लगता है। इस इसके बाद जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को डाउनलोड किया जा सकता है, जिसमें जी एस टी रजिस्ट्रेशन नंबर होता है।
व्यापारी का जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे चेक करें ? How to search taxpayer ?

जीएसटी पोर्टल से किसी भी व्यवसाय का जीएसटी रजिस्ट्रेशन चेक किया जा सकता है। इस प्रकार किसी भी व्यापारी को  पता चल जाता है कि जीएसटी नंबर किस नाम से है gst number check या gst number verification हेतु टैक्सपेयर्स को GSTIN या UIN या PAN द्वारा खोजा जा सकता है। सर्च टैक्सपेयर हेतु लिंक निम्न प्रकार से हैं :-

GSTIN या UIN से टैक्सपेयर खोजने हेतु क्लिक करें।
PAN नंबर से टैक्सपेयर्स खोजने हेतु क्लिक करें।यहाँ क्लिक करें।
कम्पोजीशन टैक्सपेयर्स को सर्च करने हेतु 

जीएसटी रजिस्ट्रेशन किन के लिए आवश्यक है?

  • वह व्यवसाई जिनका वार्षिक टर्नओवर 40 लाख रुपये से अधिक है, किंतु उत्तर पूर्वी राज्य उत्तराखंड, जम्मू एंड कश्मीर,  हिमाचल प्रदेश के लिए यह सीमा 10 लाख रुपए वार्षिक टर्नओवर तय की गई है।
  • ई-कॉमर्स पोर्टल पर व्यवसाय के लिए।
  • व्यवसाई और ने अपना रजिस्ट्रेशन पूर्व प्रचलित किसी अधिनियम में करा रखा था आदि।

gst returns फिलिंग

जीएसटी रिटर्न फिलिंग हेतु जीएसटी पोर्टल को जीएसटी नंबर से लॉगइन करते हैं। इसके पश्चात जो रिटर्न फाइल करने है, जीएसटी पोर्टल पर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार डाटा को फील करते हैं । जीएसटी रिटर्न के लिए एक विस्तृत प्रक्रिया है। सभी व्यवसायियों को एक निश्चित समय में नियमानुसार मासिक या त्रेमासिक रिटर्न फाइल की जाती है । मुख्यतः gstr-1 एवं 3 बी को को भरा जाता है । रिटर्न भरने के पश्चात इनपुट तथा आउटपुट के आधार पर जीएसटी समायोजित हो जाता है। संपूर्ण डेटा भर जाने के पश्चात रिटर्न को सबमिट कर देते हैं जो भी टैक्स बुक रिटर्न को भरने के पश्चात बनता है, उसको ऑनलाइन भुगतान कर देते हैं। जिसकी रिसिप्ट हमें मिल जाती है। अब इसको ई वेरीफाई कर देते हैं और रिटर्न का फाइनल सबमिशन हो जाता है।
यह प्रक्रिया अकाउंट आधारित होती है इसीलिए जीएसटी रिटर्न फिलिंग प्रक्रिया बहुत ही तकनीकी है एवं विस्तृत है। जिसको ध्यान पूर्वक भरा जाना चाहिए। 

जीएसटी में पाए जाने वाले टैक्स  दर

वस्तु एवं सेवा कर सिस्टम के अनुसार कर या टैक्स को 5 से स्लैब में बांटा गया  (अर्थात् 0%, 5%, 12%, 18% और 28%) में तैयार की है।

यदि किसी सेवा को जीएसटी से छूट नहीं मिली है या यदि जीएसटी दरें प्रदान नहीं की गई हैं, तो 18% सेवाओं के लिए डिफ़ॉल्ट GST दर लागू होती है।

एचएसएन एवं एसएससी कोड का उपयोग

जीएसटी दर को निश्चित करने के लिए किसी उत्पाद या वस्तु हेतु एचएसएन कोड तथा सेवा हेतु एसएसी कोड तय किए गए हैं । जो कि किसी उत्पाद अथवा सेवा की अद्वितीय अथवा यूनिक पहचान होते  हैं। इसी पहचान के आधार पर जीएसटी रेट तय होती है।

HSN कोड कैसे खोजे?

1.https://services.gst.gov.in/services/login को गूगल पर सर्च करें।
2.लॉगिन नही करके राइट कार्नर को क्लिक करे
3. यूजर सर्विसेज को क्लिक करें।
4.यूजर सर्विसेज में HSN सर्च करें इस बॉक्स में एच एस एन या सैक कोड भी सर्च किये जा सकते हैं।


HSN या SAC कोड हेतु जीएसटी दर कैसे देखें ? Search HSN/SAC Tax Rates

1.ऑफिसियल वेबसाइट https://cbic.gov. in के पोर्टल को सर्च कर क्लिक करें।
2.होम पर राइट साइड में मेनू को क्लिक करे और सर्विसेज को क्लिक करें।
3.SAC सैक अथवा HSN में से किसी को सेलेक्ट करे।

4.सर्च बॉक्स में सर्विसेज को डालकर सर्च को क्लिक करे।
5.रिजल्ट में GST सहित SAC कोड आ जाता है।

अथवा

डायरेक्ट लिंक से सर्च करने हेतु क्लिक करें।
gst-goods-services-rates देखने हेतु यहाँ क्लिक करे।

इस वेबसाइट से HSN एवं SAC कोड के लिए gst रेट लिस्ट एक्सेल में डाउनलोड की जा सकती है।

HSN_SAC.xlsx excel फ़ाइल डाउनलोड करने हेतु क्लिक करें।
दोस्तों, इस प्रकार के दैनिक जीवन मे मे मे आने वाले जाने वाले  ज्ञान के बारे में जानकारी  के लिए  https://factspp.blogspot. कॉम  पर ई-मेल डालकर सब्सक्राइब करें।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें