HSN CODE कैसे खोजें ?

एचएसएन क्या होता है  ?
 What is an HSN ?

how to search hsn code

किसी वस्तु/उत्पाद के अंतरास्ट्रीय स्तर पर नामकरण की वह प्रणाली, जिसके द्वारा किसी वस्तु/उत्पाद का व्यापारिक उद्देश्य हेतु नामकरण किया जाता है, जो सभी देशों में समान होती है, HSN के नाम से जाना जाता है।

शॉप रजिस्ट्रेशन राजस्थान कैसे करें ?

(HSN) एचएसएन फुल फॉर्म क्या होती है ?

एचएसएन फुल फॉर्म इन इंग्लिश  Harmonized System of Nomenclature होती हैं। hsn code full form in Hindi  "नामकरण की सामंजस्यपूर्ण प्रणाली" कहा जा सकता है। यह नोमेनक्लेच्योर या नामकरण की वह पद्धति है, जिसके द्वारा किसी उत्पाद अथवा वस्तु को विश्व स्तर पर पहचान मिलती है ।

एच एस एन कोड( HSN CODE) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी वस्तु अथवा उत्पाद की पहचान के लिए तय किया गया एक यूनिक नंबर होता है, जिसकी सहायता से हम किसी भी उत्पाद अथवा वस्तु की पहचान कर सकते हैं। इसे ही एचएसएन कोड कहा जाता है यह पहचान नंबर अथवा एचएसएन कोड टैक्स निर्धारण में सहायता प्रदान करता है।  एचएसएन कोड के अनुसार ही (GST RATE) जीएसटी रेट अथवा दर का निर्धारण किया गया है। वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय व्यापार एचएसएन कोड (HSN CODE) के आधार पर होता है। क्योंकि इससे पहचान बड़ी आसानी से हो जाती है एवं सभी देशों में उत्पाद अथवा सेवा का नामकरण में समानता होने के कारण किसी उत्पाद अथवा सेवा के बारे में विभिन्न देशों के व्यापार में आपस में किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति नहीं बनती है। 

हार्मोनाइज्ड सिस्टम आफ नोमेनक्लेच्योर अथवा HSN का विकास दी वर्ल्ड कस्टम ऑर्गनाइजेशन( WCO) द्वारा किया गया है। इसका उद्देश्य संपूर्ण विश्व में उत्पाद की पहचान के लिए सिस्टमैटिक वर्गीकरण उपलब्ध करवाना है। यह 6 या 8 अंक की कोड होता है जिसे विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है।

बिज़नेस नंबर (brn) पंजीकरण कैसे करें?

HSN नामकरण किस प्रकार किया जाता है?

नोमेनक्लेच्योर सिस्टम में नोमेनक्लेच्योर या नामकरण करने हेतु अंको का प्रयोग किया जाता है। सम्पूर्ण HSN कोड लिस्ट को 21 सेक्शन,99 चैप्टर्स, 1244  हैडिंग्स तथा 5244 सबहैडिंग में बंटा गया है। इन्ही के आधार पर उत्पाद या प्रोडक्ट का नामकरण किया जाता है  

1.प्रथम दो अंक - चैप्टर

2.अगले दो अंक - हैडिंग 

3. अगले दो अंक - सबहैडिंग

4. अगले दो अंक- एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट हेतु

HSN उदाहरण -

सफेद सीमेंट सीमेंट का एच एस एन नंबर 25232100 है तो यहाँ -

प्रथम दो अंक - चैप्टर को अर्थात चैप्टर 25 की  हैडिंग 23 को  तथा अगले दो अंक - सबहैडिंग 21 को एवं अगले दो अंक 00- एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट हेतु कोड को प्रकट करते है। 

भारत के अंदर व्यापार हेतु छह अंकीय कोड ही उपयोग में आएगा। किन्तु एक्सपोर्ट इंपोर्ट की स्थिति में आठ अंकीय कोड उपयोग में आएगा ।

HSN कोड की आवश्यकता ?

जीएसटी नोटिफिकेशन 90/2020 के अनुसार करदाता को अपने टैक्स इनवॉइस में एचएसएन कोड देना अनिवार्य होगा। साथ ही एक अप्रैल 2021 से यह अनिवार्य कर दिया गया है कि मिनिमम 4 से 6 अंकीय  एचएसएन कोड टैक्स इनवॉइस और GSTR1 में देना होगा ।

उत्पाद बार कोड कैसे प्राप्त करें ?

व्यापारी को कितने अंकों का एचएसएन कोड उपयोग में लाना पड़ेगा ?

सेंट्रल बोर्ड ऑफ  इनडायरेक्ट एंड कस्टम  टैक्सेज के अनुसार 1 अप्रैल 2021 से  एचएसएन कोड  प्रयोग हेतु क्राइटेरिया तय किया गया है। जो निम्न प्रकार से है :-

  1. यदि किसी व्यापार का टर्नओवर 5 करोड़ से कम है, तो 4 अंकीय HSN CODE  का का उपयोग करना अनिवार्य है ।
  2. यदि किसी व्यापार अथवा बिजनेस करता रनावल 5 करोड से अधिक है तो उसे 6 अंकीय एचएसएन कोड का उपयोग करना अनिवार्य है।
  3. इंपोर्ट एक्सपोर्ट एवं अंतरराष्ट्रीय व्यापार में आठ अंकीय  एचएसएन कोड का उपयोग अनिवार्य है। 

HSN Code List  pdf  कैसे डाउनलोड करे ? 

Hsn codes को 21 सेक्शन और 99 चैप्टर तथा 1244 सब हेडिंग में बांटा गया है hsn code  लिस्ट निम्नानुसार प्राप्त कर सकते  है। hsn code pdf  डाउनलोड करने हेतु gst की ऑफिशियल वेबसाइट https://services.gst.gov.in/से डाउनलोड किया जा सकता है।

👉GST REGISTRATION ONLINE PROCESS

एचएसएन कोड कैसे सर्च करें ?

एचएसएन कोड फाइंडर के रूप में निम्न लिंक को क्लिक कर hsn code  सर्च कर सकते है ।

एचएसएन कोड खोजने हेतु  click here 

HSN कोड एवं GST रेट का संबंध

एचएसएन कोड का नामकरण सिस्टेमेटिक होने की वजह से इनका टैक्स तय करना भी आसान हो गया है। प्रत्येक प्रोडक्ट का एक यूनिक कोड होता है, उसी प्रकार उसकी gst rate भी उन्ही कोड के अनुरूप होती है। इससे टैक्स भुगतान में गलती होने की कम संभावना होती है।

HSN कोड लिस्ट पीडीएफ विथ gst रेट प्राप्त करने हेतु 

भारत में सभी hsn code पर लागु gst रेट हेतु   HSN CODE WITH GST RATE SEARCH हेतु यहाँ क्लिक करे। 

दोस्तों, इस प्रकार की दैनिक जीवन मे काम मे आने वाली ज्ञानवर्धक जानकारी के लिये हमारे ब्लॉग https://factspp.blogspot. com पर e-mail डालकर फॉलो व सब्सक्राइब करें।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें