GST REGISTRATION PROCESS ऑनलाइन कैसे करे ?

GST REGISTRATION  PROCESS ऑनलाइन  कैसे करे ? 

भारत सरकार के सभी कार्य कर वसूली के द्वारा ही संपन्न होते है। जिन्हे विभिन्न प्रकार से जनता से वसूल किया जाता है। अर्थात पुरे देश की अर्थव्यवस्था कर ढांचे पर टिकी हुई है। उत्पाद एवं सेवा कर (GST- GOODS AND SERVICE TAX) उनमे से मुख्य प्रत्यक्ष कर है  इस हेतु पात्र व्यवसायी को उक्त हेतु पंजीकरण करवाना होता है यह किस प्रकार होता है? उसी को आज स्टेप बाय स्टेप जानेगे। 


विषयसूची 

GST REGISTRATION  DOCUMENTS 2022

जीएसटी पंजीकरण हेतु निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होती है 

  • आवेदक की फोटो 
  • आवेदक का पैन कार्ड नंबर 
  • आवेदक का आधार कार्ड नंबर 
  • अधिकृत करने का प्रमाणपत्र 
  • दुकान के आवेदनकर्ता के नाम से दस्तावेज अथवा किरायानामा 
  • दुकान का बिजली बिल 
  • दुकान मालिक का अनापत्ति प्रमाण पत्र 
SAC CODE & SAC GST RATE कैसे जाने ?

GST REGISTRATION FEES 

उत्पाद एवं सेवा कर पंजीकरण (GST REGISTRATION) सरकार तथा गुड्स एंड सेल्स डिपार्टमेंट की ओर से पूर्णतः निशुल्क है 

GST REGISTRATION हेतु आधिकारिक वेबसाइट 

https://www.gst.gov.in/

GST के बारे में जाने। 

GST REGISTRATION  GST REGISTRAN स्टेप बाय स्टेप  2022

भाग-1 प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन तथा TRN जेनरेट करना 

  • सर्वप्रथम ऊपर दिए गए लिंक को क्लिक कर GST OFFICIAL वेबसाइट https://www.gst.gov.in/ को क्लिक करे जो निम्नानुसार ओपन हो जाती है।  इसमें दिखाई दे रहे  रजिस्ट्रेशन टैब  को क्लिक करे। 
GST REGISTRATION PROCESS

  • रजिस्ट्रेशन टैब को क्लीक करने पर निम्नानुसार विंडो ओपन हो जाती है इसमें न्यू रजिस्ट्रेशन को क्लिक करे।
GST REGISTRATION PROCESS

  • NEW REGISTRATION को क्लिक करने पर निम्नानुसार ओपन विंडो ओपन हो जाती है जिसमे कैटेगरी (टैक्सपेयर ), पैन नंबर, नाम, राज्य, जिला, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर तथा कैप्चा भरकर सबमिट कर दे। 

GST REGISTRATION PROCESS
  • इसके पश्चात चित्रानुसार दिखाई देनेवाली विंडो में ईमेल ओटीपी तथा मोबाइल ओटीपी भरकर सबमिट कर दे। 
GST REGISTRATION PROCESS

  • इसके पश्चात TRN NUMBER जेनरेट हो जाता है जो मोबाइल तथा ईमेल पर भी प्राप्त होता है इसे नॉट कर ले क्योकि आवेदन फॉर्म भरने हेतु उक्त के माध्यम से ही लॉगिन करना होता है इसके पश्चात प्रोसीड को क्लिक करे। 
GST REGISTRATION PROCESS

  • इसके पश्चात निम्नानुसार पुनः होम -रजिस्ट्रेशन-नई रजिस्ट्रेशन को क्लिक करे तथा निम्न चित्रानुसार TEMPERARY REFRENCE NUMBER (TRN ) को चेक कर टीआरएन तथा कैप्चा भरकर प्रोसीड को क्लिक करे 
GST REGISTRATION PROCESS 2022
  • अब चित्रानुसार ओटीपी हेतु विंडो ओपन हो जाती है जिसमे मोबाइल अथवा ईमेल से प्राप्त ओटीपी भरकर प्रोसीड करे। 
HOW TO REGISTER GST FIRM 2022
  • अब निम्नानुसार विंडो ओपन हो जावेगी जिसमे चित्रानुसार एक्शन को क्लिक करे और आगे बढ़े ।

☝HSN CODE कैसे खोजे ?

 भाग 2 मुख्य आवेदन स्टेप बाय स्टेप भरना 

  • अब निम्न चित्रानुसार विंडो ओपन हो जाती है जिसमे निम्न प्रकार की स्टेज बार होती है जिन्हे  स्टेप बाय स्टेप पूर्ण करना होता है 
  • सर्वप्रथम निम्नानुसार विंडो न- 1 भरते है इसमें लीगल नेम ऑफ़ बिज़नेस अर्थात पैन में जो नाम है तथा ट्रेड नेम अर्थात जिस नाम से हम कार्य करना चाहते है तथा फर्म का स्टेटस अर्थात यह PROPRITERSHIP या PARTNERSHIP  या किस वर्ग में आती है कि डिटेल भरने के पश्चात प्रूफ ऑफ़ बिज़नेस के तोर पर दस्तावेज को अपलोड करना होता है तथा सेव एंड कंटिन्यू कर देते है  

  • अब अगली विंडो ओपन होती है जिसमे आवेदनकर्ता की व्यक्तिगत सूचना दर्ज करनी होती है जिसे भरने के पश्चात सबसे निचे दिए गये AUTHIRIZE SIGNATORY ऑप्शन को चेक करने के पश्चात सेव एंड कंटिन्यू कर दे। 
  • अगली विंडो नंबर 3 AUTHORIZED SIGNATORY TAB  में AUTHORIZATION LETTER  अपलोड कर को सेव एंड कंटिन्यू कर दे। PROPRITERSHIP फर्म में ये अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • इसके पश्चात AUTHORIZE REPRESENTATIVE   को चित्रानुसार बंद रहने दे तथा सेव एंड कंटिन्यू कर अगली विंडो नो. 4  में आये 

  •  अगली विंडो प्रिंसिपल प्लेस ऑफ़ बिज़नेस को भरना होता है उक्त टैब में फर्म मुख्य ऑफिस की डिटेल तथा उनके प्रूफ के तोर पर दुकान के दस्तावेज अथवा किरायानामा एवं बिजली बिल आदि को अपलोड किया करे तथा सेव एंड कंटिन्यू कर दे 
  • अगली विंडो एडिशनल प्लेस ऑफ़ बिज़नेस है तो भरे अन्यथा सीधे ही सेव एंड कंटिन्यू कर दे ।
  • इसके पश्चात आने वाली विंडो गुड्स एंड सर्विस में फर्म के किये जाने वाले कार्य के अनुसार HSN को खोज कर भर दे गुड्स तथा सर्विस दोनों हेतु संबधित HSN CODE तथा SAC CODE को भरकर सेव एंड कंटिन्यू कर दे 

  • उक्त प्रक्रिया के पश्चात आधार वेरीफाई करने हेतु ऑप्शन आता है उक्त में चेक कर सेव एंड कंटिन्यू कर दे । evc या dsc वेरिफिकेशन करें। sucessful का मैसेज आ जायेगा।

  • लास्ट टेब  में आधार नंबर भरकर सेव एंड कंटिन्यू कर दे अब आपकी एक बार पूर्ण हो चुकी है इसे सबमिट कर दे सबमिशन पूर्ण होने का मेसेज मोबाइल एवं ईमेल पर आता है।  इसके पश्चात ईमेल पर एक हाइपर लिंक आता है । जिसे क्लीक कर आधार ऑथेंटिकेशन कर दे आपका आवेदन पूर्ण हो जावेगा समय समय पर TRN नंबर से लॉगिन कर चेक करते रहे जब अधिकृत अधिकारी द्वारा एप्रूव्ड कर दिया जाता है तो ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाता है अंत में एप्लीकेशन रेफ़्रेन्स नंबर की सहायता से स्टेटस चेक किया जा सकता है और ऑनलाइन ही उक्त ऑफिसियल वेबसाइट से GST CERTIFICATE डाउनलोड किया जा सकता है ।
E -WAY बिल ऑनलाइन पंजीकरण, वैधता तथा नियम 

GST पंजीकरण हेतु मुख्य फॉर्म फॉर्मेट डाउनलोड  2022

GST AUTHORIZATION LETTER  in word 



AUTHORIZATION LETTER GST  in pdf




NO OBJETION CERTIFICATE in word 


NO OBJETION CERTIFICATE in pdf 



इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे ब्लॉग https://factspp.blogspot.com को फॉलो करे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें