दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022

दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022 

विषयसामग्री     

  1. शॉप रजिस्ट्रेशन क्या  है ?
  2. Shop and Establishment Act के अंतगर्त कवर होने वाले संस्थान
  3. आवश्यक दस्तावेज (shop registration haryana documents)
  4. shop registration haryana manual पीडीऍफ़ डाउनलोड 
  5. shop act registration fees in haryana
  6. पंजाब शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट, 1958 पीडीऍफ़ डाउनलोड 
  7. शॉप एक्ट हरियाणा ऑफिसियल वेबसाइट 
  8. शॉप रजिस्ट्रेशन हरयाणा ऑनलाइन प्रोसेस 
  9. शॉप रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड
  10. shop act registration verification haryana
    shop registration haryana

---------------------------------------------

शॉप रजिस्ट्रेशन क्या होता है ? what is shop registration ?

shop registration haryana 2022 हरियाणा में किसी दुकान या प्रतिष्ठान को कानूनी मान्यता प्रदान करने हेतु एवं उसमे कार्यरत श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा हेतु shop registration haryana करना होता है। उक्त हेतु registration under haryana shop and establishment act करना होता है अर्थात Shop and Establishment Act, 1958 labour wing के अंतर्गत पंजीकरण करना होता है।  इसका संबधित विभाग श्रम विभाग, हरियाणा (Labour Department, Haryana है। 

शॉप रजिस्ट्रेशन राजस्थान कैसे करें ?

Shop and Establishment Act के अंतगर्त कवर होने वाले संस्थान  

Shop and Establishment Act, 1958 में  दुकान या व्यावसायिक प्रतिष्ठान के अतिरिक्त निम्न संस्थान भी आते हैं:-

  • स्टार प्राप्त होटल, सिनेमा, बैंक, इन्शुरन्स कंपनी, वित्तीय संस्थान, टेलीकम्यूनिकेशन प्रतिष्ठान। 
  • नर्सिंग होम, निजी शैक्षणिक प्रतिष्ठान, विश्वविधालय के साथ  ट्रस्ट या सोसाइटी आदि जहाँ 10 या 10 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं। 
  • वर्कशॉप, ऑटोमोबाइल सर्विस स्टेशन, कंप्यूटर तथा शार्ट हैंड संस्थान हेल्थ क्लब, क्लिनिक, मेडिकल लेबोरेटरी, रेस्टोरेंट, बिना स्टार के होटल ।
  • ऊपर दिए गए में कवर नहीं होने वाले 10 या 10 से अधिक कर्मचारियों वाले दुकान या प्रतिष्ठान।
  • सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान जो स्वयं के द्वारा प्रबंधित किये जाते है और कर्मचारियों को नहीं रखा जाता है। 
👉PMEGP/KVIC LOAN GUIDELINE 2022

आवश्यक दस्तावेज (shop registration haryana documents)

हरियाणा में shop registration certificate haryana प्राप्त करने हेतु shop registration act haryana में पंजीकरण हेतु निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होती है :-

  • फार्म बी तथा एफ 
  • आधार कार्ड 
  • अड्रेस प्रूफ हेतु बिजली का बिल किराया नामा या स्वयं के नाम से प्रतिष्ठान के भूमि दस्तावेज 
  • संस्थान की फोटो 
  • स्कैन्ड हस्ताक्षर 
  • मोबाइल नंबर 
  • कर्मचारियों के नाम एवं पिता का नाम तथा उनके कार्य के समय का विवरण या एक्सेल शीट 
बिज़नेस नंबर (brn) पंजीकरण कैसे करें?

shop registration haryana manual पीडीऍफ़ डाउनलोड

shop registration haryana india हेतु किस प्रकार से ऑनलाइन करना होता की मैन्युअल डाउनलोड करने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-

Download Here

👉GST REGISTRATION ONLINE PROCESS

shop act registration fees in haryana

haryana shop act registration fees


पंजाब शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट, 1958 पीडीऍफ़ डाउनलोड 


हरियाणा में  shop establishment registration पंजाब शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट, 1958 के अंतगर्त होता है। उक्त अधिनियम तथा उसके नियमो को डाउनलोड करने हेतु निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें :-


शॉप एक्ट हरियाणा ऑफिसियल वेबसाइट  

  • श्रम विभाग, हरियाणा ( Labour Department, Haryana) की ऑफिसियल वेबसाइट निम्न है:-

  • शॉप रेजिस्ट्रेशन हरियाणा हेतु ऑफिसियल लिंक निम्न है
             https://investharyana.in/#/

शॉप रजिस्ट्रेशन हरयाणा ऑनलाइन प्रोसेस  


shop act haryana registration process / online shop registration haryana

https://hrylabour.gov.in/shops/front/shop_terms को सर्च करे, इस वेबसाइट में निचे दिए अनुसार विंडो ओपन हो जाती है। जिसमे निचे दी गए चेक बॉक्स में चेक करने पर यह  https://investharyana.in/#/ पर रेडिरेक्ट हो जाता है अथवा सीधे ही https://investharyana.in/#/ को क्लिक करे 
दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022

1.  न्यू इन्वेस्टर रजिस्ट्रेशन:-

सर्वप्रथम ऑनलाइन पोर्टल यूजर रजिस्ट्रेशन न्यू इन्वेस्टर रजिस्ट्रेशन करने हेतु हरियाणा न्यू इन्वेस्टर पोर्टल https://investharyana.in/#/ पर लॉगिन टैब को क्लिक करने के पश्चात चित्रानुसार पॉप अप विंडो ओपन हो जाती है जिसमे न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन को क्लीक करें।

दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022
न्यू रजिस्ट्रेशन को क्लिक करने पर निम्नानुसार विंडो ओपन हो जाती है जिसमे चाही गई डिटेल फील कर सबमिट कर दें। 

दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022

उक्त सम्पूर्ण प्रक्रिया के पश्चात आपके ईमेल पर एक लिंक अकाउंट एक्टिवेशन के लिए भेजा जाता है जिसे क्लिक करने पर अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है आप सेट किये गए यूजर आई डी तथा पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर सकते हैं। 


2 . shop registration haryana online 

सर्वप्रथम इन्वेस्ट हरियाणा पोर्टल पर ऊपर दी गई टैब में add caf को क्लिक करें। 
दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022

इसके पश्चात दी गई पॉप अप विंडो में शॉप रजिस्ट्रेशन को चेक कर चित्रानुसार क्लिक करें ।
दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022
चित्रानुसार विंडो ओपन हो जाती है। इसमें दी गई समस्त जानकारी भरें। 

दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022

दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022
अब caf सेव होने के मैसेज को ओके कर दें।

दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022

अब व्यू कैफ़ टैब में सेव की गई caf को क्लिक करें।
दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022

अब चित्रानुसार caf summary को क्लीक कर उसे देख सकते है। 

दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022
caf समरी के बाद में व्यू फॉर्म करके देखे। 

दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022
अब require service को क्लिक कर  टैब में सर्विस सेलेक्ट करें। 

दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022
चित्रानुसार सर्विस टैब में रजिस्ट्रेशन अंडर शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट को सेलेक्ट करें। 

दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022
सर्विस इन प्रोग्रेस को क्लिक करे तथा नीचे दिए अनुसार फील सर्विस फॉर्म को क्लिक करें। 

दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022
अब निम्नानुसार अप्लाई लाइसेंस हेतु विंडो ओपन हो जावेगी।  नए शॉप रजिस्ट्रेशन हेतु नो को चेक कर सबमिट करें। 
दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022
उक्त के पश्चात निम्नानुसार फॉर्म ओपन हो जाता है।  उक्त में फर्म का नाम, मोबाइल, एड्रेस आदि के अतिरिक्त कर्मचारियों की संख्या एवं फोटो अपलोड कर सबमिट कर दें। 

दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022
दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022
फॉर्म बी की डिटेल भर सबमिट करें। 

दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022
चित्रानुसार कर्मचारियों की डिटेल भरकर सबमिट करें। 

दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022
चित्रानुसार सबमिट सफल होने का मेसेज नजर आ जावेगा। 

दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022

पुनः व्यू एप्लीकेशन प्रोसेस पर जाकर निम्न प्रकार से भुगतान हेतु पे नाउ को क्लिक कर ऑनलाइन या चालान के माध्यम से भुगतान करें। 

दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022

दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022

शॉप रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड

भुगतान हो जाने के उपरान्त डैशबोर्ड पर किसी प्रकार का ऑब्जेक्शन आता है तो उसे रिमूव करें। उसके उपरांत डैशबोर्ड से व्यू प्रोविशनल सर्टिफिकेट को क्लिक कर सर्टिफिकेट डाउनलोड करें। 

प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022

shop act registration verification haryana

shop and establishment registration haryana online करने के पश्चात इसका कभी भी रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन किया जा सकता है। किसी संस्थान के बारे में जानने का महत्वपूर्ण कार्य इसके माध्यम से सम्पादित किया जा सकता है। 

उत्पाद बार कोड कैसे प्राप्त करें ?

संक्षेप : shop registration haryana districts के अनुसार केटेगरी A, B, C तथा  D को सेलेक्ट कर  shop registration haryana online किया जाता है। shop registration haryana details कभी भी ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है। दोस्तों आशा है आपने shop registration haryana 2022 के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली होगी।  इसी प्रकार की जानकारी हेतु नीचे दिए गए लिंक को फॉलो करें। 

https:factspp.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें