दुकान तथा प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022
- शॉप रजिस्ट्रेशन क्या है ?
- Shop and Establishment Act के अंतगर्त कवर होने वाले संस्थान
- आवश्यक दस्तावेज (shop registration haryana documents)
- shop registration haryana manual पीडीऍफ़ डाउनलोड
- shop act registration fees in haryana
- पंजाब शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट, 1958 पीडीऍफ़ डाउनलोड
- शॉप एक्ट हरियाणा ऑफिसियल वेबसाइट
- शॉप रजिस्ट्रेशन हरयाणा ऑनलाइन प्रोसेस
- शॉप रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड
- shop act registration verification haryana
---------------------------------------------
शॉप रजिस्ट्रेशन क्या होता है ? what is shop registration ?
shop registration haryana 2022 हरियाणा में किसी दुकान या प्रतिष्ठान को कानूनी मान्यता प्रदान करने हेतु एवं उसमे कार्यरत श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा हेतु shop registration haryana करना होता है। उक्त हेतु registration under haryana shop and establishment act करना होता है अर्थात Shop and Establishment Act, 1958 labour wing के अंतर्गत पंजीकरण करना होता है। इसका संबधित विभाग श्रम विभाग, हरियाणा (Labour Department, Haryana है।
☝शॉप रजिस्ट्रेशन राजस्थान कैसे करें ?
Shop and Establishment Act के अंतगर्त कवर होने वाले संस्थान
Shop and Establishment Act, 1958 में दुकान या व्यावसायिक प्रतिष्ठान के अतिरिक्त निम्न संस्थान भी आते हैं:-
- स्टार प्राप्त होटल, सिनेमा, बैंक, इन्शुरन्स कंपनी, वित्तीय संस्थान, टेलीकम्यूनिकेशन प्रतिष्ठान।
- नर्सिंग होम, निजी शैक्षणिक प्रतिष्ठान, विश्वविधालय के साथ ट्रस्ट या सोसाइटी आदि जहाँ 10 या 10 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं।
- वर्कशॉप, ऑटोमोबाइल सर्विस स्टेशन, कंप्यूटर तथा शार्ट हैंड संस्थान हेल्थ क्लब, क्लिनिक, मेडिकल लेबोरेटरी, रेस्टोरेंट, बिना स्टार के होटल ।
- ऊपर दिए गए में कवर नहीं होने वाले 10 या 10 से अधिक कर्मचारियों वाले दुकान या प्रतिष्ठान।
- सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान जो स्वयं के द्वारा प्रबंधित किये जाते है और कर्मचारियों को नहीं रखा जाता है।
आवश्यक दस्तावेज (shop registration haryana documents)
हरियाणा में shop registration certificate haryana प्राप्त करने हेतु shop registration act haryana में पंजीकरण हेतु निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होती है :-
- फार्म बी तथा एफ
- आधार कार्ड
- अड्रेस प्रूफ हेतु बिजली का बिल किराया नामा या स्वयं के नाम से प्रतिष्ठान के भूमि दस्तावेज
- संस्थान की फोटो
- स्कैन्ड हस्ताक्षर
- मोबाइल नंबर
- कर्मचारियों के नाम एवं पिता का नाम तथा उनके कार्य के समय का विवरण या एक्सेल शीट
shop registration haryana manual पीडीऍफ़ डाउनलोड
shop registration haryana india हेतु किस प्रकार से ऑनलाइन करना होता की मैन्युअल डाउनलोड करने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-
👉GST REGISTRATION ONLINE PROCESS
shop act registration fees in haryana
haryana shop act registration fees
पंजाब शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट, 1958 पीडीऍफ़ डाउनलोड
शॉप एक्ट हरियाणा ऑफिसियल वेबसाइट
- श्रम विभाग, हरियाणा ( Labour Department, Haryana) की ऑफिसियल वेबसाइट निम्न है:-
- शॉप रेजिस्ट्रेशन हरियाणा हेतु ऑफिसियल लिंक निम्न है
शॉप रजिस्ट्रेशन हरयाणा ऑनलाइन प्रोसेस
सर्वप्रथम ऑनलाइन पोर्टल यूजर रजिस्ट्रेशन न्यू इन्वेस्टर रजिस्ट्रेशन करने हेतु हरियाणा न्यू इन्वेस्टर पोर्टल https://investharyana.in/#/ पर लॉगिन टैब को क्लिक करने के पश्चात चित्रानुसार पॉप अप विंडो ओपन हो जाती है जिसमे न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन को क्लीक करें।
उक्त सम्पूर्ण प्रक्रिया के पश्चात आपके ईमेल पर एक लिंक अकाउंट एक्टिवेशन के लिए भेजा जाता है जिसे क्लिक करने पर अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है आप सेट किये गए यूजर आई डी तथा पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर सकते हैं।
अब निम्नानुसार अप्लाई लाइसेंस हेतु विंडो ओपन हो जावेगी। नए शॉप रजिस्ट्रेशन हेतु नो को चेक कर सबमिट करें।
शॉप रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड
प्रतिष्ठान पंजीकरण हरियाणा ऑनलाइन 2022
shop act registration verification haryana
shop and establishment registration haryana online करने के पश्चात इसका कभी भी रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन किया जा सकता है। किसी संस्थान के बारे में जानने का महत्वपूर्ण कार्य इसके माध्यम से सम्पादित किया जा सकता है।
☝उत्पाद बार कोड कैसे प्राप्त करें ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें