राजस्थान में बिज़नेस रजिस्टर नंबर कैसे पंजीकृत करे? HOW TO REGISTER BUSINEES REGISTER NUMBER IN RAJASTHAN
राजस्थान में विभिन प्रकार के व्यावसायिक प्रतिष्ठान अपनी आर्थिक गतिविधियां संचालित करते है। उक्त प्रतिष्ठान की समुचित सूची उपलब्ध करवाने हेतु एवं विभिन्न राष्ट्रीय राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के सर्वे एवं आगामी योजना बनाने हेतु सहायक के रूप में राजस्थान में व्यवसाय पंजीकरण हेतु व्यवसाय रजिस्टर (BUSINESS REGISTER)का प्रावधान किया गया है।
विषय सूची
- BUSINESS REGISTER क्या है ?
- बिज़नेस रजिस्टर नंबर क्या है ?
- BRN के उपयोग एवं लाभ
- बिज़नेस रजिस्ट्रेशन राजस्थान ऑनलाइन प्रोसेस ( BRN REGISTRATION ONLINE )
- बिज़नेस रजिस्टर नंबर फॉर्मेट
- प्रिंट BRN एवं बिज़नेस रजिस्टर नंबर सर्च (brn नंबर सर्च )
- बिज़नेस रजिस्टर नंबर राजस्थान अपडेट प्रोसेस
- बिज़नेस रजिस्टर हेल्पलाइन नंबर
व्यवसाय पंजिका(BUSINESS REGISTER)
बिज़नेस रजिस्टर विभिन्न व्यवसाय करने व्यावसायिक प्रतिस्थानों की ऑनलाइन सूची है, जो विभिन्न प्रकार के उत्पाद या सेवा से सम्बंधित उत्पादन एवं वितरण का कार्य किसी स्थान पर करते है। व्यवसाय रजिस्टर विभिन्न प्रतिस्थान एवं उद्यम की सूची है जो भारत की आर्थिक गतिविधियों में विभिन्न उत्पाद अथवा सेवा के सांख्यिकी आंकड़े उपलब्ध करवाने में सहायक होती है।
☝PMEGP LOAN स्कीम क्या है ? KVIC लोन कैसे प्राप्त करे ?
व्यवसाय रजिस्टर नंबर BRN (what is business register number)
बिज़नेस रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने के पश्चात एक यूनिक नंबर प्रदान किया जाता है, जिसे बिज़नेस रजिस्टर नंबर BRN के नाम से जाना जाता है।
बिज़नेस रजिस्टर नंबर के लाभ :
राजस्थान में विभिन्न विभागों में टेंडर आदि हेतु आवेदन करने की प्रथम शर्त फर्म के पास बिज़नेस रजिस्टर नंबर ( BRN ) होना होता है। इसके बिना आवेदन नहीं किया जा सकता है।
राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठान एवं उद्यम के सांख्यिकी आंकड़े उपलब्ध करवाना, जिससे विभिन्न विकास योजनाओं की सही प्रकार से परिणीति हो पाती है।
☝प्रशासन गांवों के संग अभियान 2022
बिज़नेस रजिस्ट्रेशन राजस्थान ऑनलाइन प्रोसेस ( BRN REGISTRATION ONLINE ) how to register business number online?
(brn registration online ) register business number online Apply BRN - Business Register | Rajasthan ऑफिसियल वेबसाइट
https://br.raj.nic.in/br/Home.aspx#!
1.बिज़नेस रजिस्टर नंबर हेतु आवेदन (application for business register number) प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। उपरोक्त दी गई Business Register | Rajasthan ऑफिसियल वेबसाइट https://br.raj.nic.in/br/Home.aspx#! को क्लिक करें। जिसमे निम्नानुसार विंडो ओपन हो जायेगी।
8.इसके उपरांत निम्नानुसार नेचर ऑफ़ इस्टैब्लिशमेंट, ओनरशिप कोड, मेजर एक्टिविटी का वर्णन, फर्म का नाम एवं बिज़नेस का स्थान, हेड ऑफिस की उपलब्धता, बिज़नेस प्रारम्भ करने का समय तथा फर्म का पंजीकरण किस एक्ट में किया गया है की डिटेल जो कम से कम एक भरनी अनिवार्य है।
बिज़नेस रजिस्टर नंबर फॉर्मेट
प्रिंट BRN एवं बिज़नेस रजिस्टर नंबर सर्च (brn नंबर सर्च )
अंत में प्रिंट BRN का विकल्प आता है, जिसे प्रिंट कर ले। business register number certificate कभी भी प्रिंट या डाउनलोड किया जा सकता है इस हेतु BRN नंबर या फर्म का नाम एवं मोबाइल OTP की आवश्य्कता होगी। इसी प्रकर बीआरएन को फर्म के नाम, स्थान एवं मोबाइल नंबर की सहायता से कभी भी ऑनलाइन सर्च या वेरीफाई किया जा सकता है।
बिज़नेस रजिस्टर नंबर राजस्थान अपडेट प्रोसेस
Register business number हेल्पलाइन नंबर
ईमेल एड्रेस - jdnss.des@rajasthan.gov.in
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर - 1800-180-6785
इसी प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारी हेतु हमें हमारे ब्लॉग FactsPP हिंदी को फॉलो करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें