RPSC ONE TIME REGISTRATION 2022 / राजस्थान सरकारी भर्ती यूनिक आईडी
राजस्थान आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन 2022, RPSC OTR 2022
राजस्थान में राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर पेपरलेस स्कीम पर बहुत समय से काम कर रहा है और अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु निरंतर प्रयासरत है। 10 जनवरी, 2022 को RPSC ने अभ्यर्थियों के दस्तावेज एवं सामान्य जानकारी हेतु ऑनलाइन वन टाइम रजिस्ट्रेशन सुविधा प्रारम्भ की है जो अभ्यर्थियों को बार-बार आवेदन करने हेतु बार बार दस्तावेज अपलोड तथा सामान्य जानकारी भरने हेतु होने वाली असुविधा से छुटकारा दिलाती है और व्यर्थ में समय और धन की बर्बादी भी बचती है। RPSC ने SSO ID के माध्यम से ONE TIME REGISTRATION प्रारंभ कर दिया है।
राजस्थान RPSC ONE TIME REGISTRATION / RPSC OTR क्या है ?
जैसा की नाम से पता चलता है एक समय या एक बार पंजीकरण (ONE TIME REGISTRATION या RPSC OTR ) यह राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारम्भ की गई ऑनलाइन आर पी एस सी जॉब रिक्रूटमेंट हेतु एक बार पंजीकरण करना होगा उन्हें विभिन्न सरकारी नौकरियों हेतु पृथक पृथक ऑनलाइन पंजीकरण तथा दस्तावेज अपलोड नहीं करना होगा वरन उन्हें केवल एक यूनिक आई डी के माध्यम से उक्त दस्तावेज अपलोड तथा जनरल इनफार्मेशन जैसे कि फोटो, हस्ताक्षर, पता, मोबाइल नंबर, जन्म दिनांक, सैकण्डरी या सीनियर सेकेंडरी या अन्य शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाणपत्र , मूल निवास प्रमाण पत्र आदि की जानकारी RPSC अजमेर द्वारा जारी की गई सरकारी नौकरी भर्ती में स्वतः भर जावेगी
RPSC OTR के अभ्यर्थियों को होने वाले लाभ
- डॉक्यूमेंट वॉलेट की सुविधा होने की वजह से उन्हें बार बार स्कैन या फोटोकॉपी हेतु अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु ले जाना नहीं पड़ेगा
- बार -बार स्कैन आदि करने से निजात मिलने के कारण ऑनलाइन फॉर्म भरने की फीस भी काम लगेगी
- अभ्यथियों के समय की बचत होगी
- ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों को इस पंजीकरण के विशेष लाभ मिलेंगे।
- इसे कभी भी अपडेट किया जा सकता है।
- फॉर्म भरने में होने वाली गलतिया कम होंगी।
राजस्थान RPSC ONE TIME REGISTRATION / RPSC OTR प्रक्रिया
- सर्वप्रथम sso rajasthan के ऑफिसियल लिंक https://sso.rajasthan.gov.in/signin को क्लिक करे।
- एसएसओ आईडी को यूजर आई डी तथा पासवर्ड की सहायता से ओपन करे। यदि एसएसओ आईडी नहीं बना रखी है तो सर्वप्रथम इसे बनाये ।
- एसएसओ आईडी के ओपन हो जाने के पश्चात इसके डेशबोर्ड में Recruitment Portal को सर्च करे ।
- SSO DASHBOARD में रिक्रूटमेंट पोर्टल को क्लिक कर ओपन करे ।
- रिक्रूटमेंट पोर्टल के ओपन हो जाने के पश्चात चित्रानुसार One Time Registration Tab को क्लिक करे । नीचे दिए अनुसार विस्तृत फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- उक्त फॉर्म को सावधानीपूर्वक स्टेप बाई स्टेप भरे। अंत मे मोबाइल ओटीपी लेकर सत्यापित करे। आपकी यूनिक आईडी प्राप्त हो जावेगी।
राजस्थान RPSC ONE TIME REGISTRATION / RPSC OTR प्रक्रिया मैन्युअल पीडीऍफ़ डाउनलोड
वन टाइम रेजिस्ट्रेशन की सहायता से ऑनलाइन वैकेंसी फॉर्म कैसे भरे इस हेतु मैन्युअल दिया गया है। इसकी सहायता से यूनिक वन टाइम रेजिस्ट्रेशन के माध्यम से आरपीएससी ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन भरा जा सकता है।
One time registration based online application process manual pdf
☝ स्वामित्व योजना क्या है ? प्रॉपर्टी आई डी कैसे बनाये ?
महत्वपूर्ण लिंक
rpsc one time registration 2022 । rpsc one time registration 2021 के साथ ही अभ्यर्थियों हेतु निम्न महत्वपूर्ण लिंक है जिन्हें जानना चाहिये :-
- RPSC - https://rpsc.rajasthan.gov.in/
- SSO- https://sso.rajasthan.gov.in/signin
- RSSMB - https://rsmssb.rajasthan.gov.in/
इसी प्रकार की महत्वपूर्ण सामयिक जानकारियों हेतु हमारे ब्लॉग https://factspp.blogspot.com को फॉलो करे।
☝इनकम रिफंड स्टेटस कैसे जाने ?
अग्निपथ अग्निवीर भर्ती 2022 पात्रता एवं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें