एस एस ओ आईडी राजस्थान कैसे बनाएं

एसएसओ आई डी, राजस्थान कैसे बनाये ?

SSO ID

SSO पोर्टल, राजस्थान क्या होता है?

यह एक ऐसा पोर्टल है जो राज्य सरकार की सभी विभागों की सभी सेवाओं को एकीकृत करता है। इन सभी सेवाओ का लाभ उठाने के लिए अलग अलग sign in या sign up करने की आवश्यकता नही होती है। केवल इस SSO ID के माध्यम से विभिन्न विभागों की वेबसाइट या ऍप्स ओपन हो जाती हैं। इस एसएसओ आईडी के माध्यम से नागरिक राज्य के सभी विभागों से जुड़ जाता है। इसका विकास नागरिकों की सुविधा के लिए किया गया है। SSO ID की ऑफिशियल वेबसाइट  https://sso.rajasthan.gov.in/ है।

SSO ID क्या होती है ?

SSO राजस्थान पोर्टल को SIGN UP करने के पश्चात जो यूजर ID होती है, वही SSO ID Rajasthan के नाम से जानी जाती है।

SINGLE SIGN  ON राजस्थान सरकार ने नागरीकों की सुविधा हेतु एक ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध करवाया है। जिससे कई  तरह के आवेदन किए जा सकते हैं ।

SSO ID कैसे बनाये ?

सर्वप्रथम एसएसओ राजस्थान  ब्राउजर में सर्च करें। सर्च  रिजल्ट में वेबसाइट SSO ID की ऑफिशियल वेबसाइट  https://sso.rajasthan.gov.in/signin को क्लिक करें।

वेबसाइट निम्न प्रकार से ओपन हो जाती है। इसमें रजिस्ट्रेशन को क्लिक करते हैं। 

एसएसओ आईडी 3 प्रकार से बनाई जा सकती है। पहला ऑप्शन सिटीजन, उद्योग और तीसरा ऑप्शन गवर्नमेंट एंप्लोई के लिए होता है ।

अलग-अलग प्रकार से एसएसओ आईडी बनाने के लिए अलग-अलग रिक्वायरमेंट्स है। उदाहरण के लिए सिटीजन हेतु एसएसओ आईडी बनाने के लिए हम फेसबुक आईडी गूगल आईडी जनाधार नंबर या भामाशाह  नंबर को काम में ले सकते हैं।

उद्योग हेतु एसएसओ आईडी बनाने के लिए बिजनेस रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर नंबर की आवश्यकता होती है।


गवर्नमेंट एम्प्लॉयी के लिए एसएसओ आईडी हेतु एस आई पी एफ नंबर की आवश्यकता होती है।

जीमेल से sso id रेजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

गूगल से एसएसओ आईडी बनाने हेतु निम्न प्रकार की प्रक्रिया की जाती है। होम विंडो में सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन को क्लिक करें। दिए गए ऑप्शन में गूगल को सिलेक्ट करें।

आपकी जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर के कैप्चा फिल करें और सबमिट करे। अब जीमेल पर आए मैसेज के लिंक को क्लिक करके कंफर्म करते हैं।


रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल का मैसेज आने के पश्चात हम पासवर्ड फील करके उनको चेंज कर देते हैं।

पुनः लॉगिन करने पर निम्न प्रकार डैशबोर्ड दिखाई देता है डेस बोर्ड के प्रोफाइल में संबंधित जानकारी डालकर सबमिट करते हैं। इस प्रकार जीमेल के माध्यम से हमारा एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन हो जाता है।

डैशबोर्ड में राज्य सरकार की कई एप्स दिखाई देते हैं। संबंधित विभाग की सुविधा का उपयोग करने हेतु संबंधित ऐप को क्लिक करते हैं और प्रोसीजर में आगे बढ़ते हैं।


इसी प्रकार सिटीजन के अन्य ऑप्शन के द्वारा भी हम एसएसओ आईडी बना सकते हैं। इसी के साथ उद्योग के लिए एवं गवर्नमेंट एंप्लोई के लिए संबंधित दस्तावेज नंबर डालकर एसएसओ आईडी उसी प्रकार के अनुसार बनाई जा सकती है। 

SSO फॉरगेट पासवर्ड कैसे रिकवर करे ?

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम एसएसओ आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं। इसे पुनः प्राप्त करने के लिए होम पेज की विंडो में लॉगइन के ऑप्शन के नीचे फॉरगेट पासवर्ड को क्लिक करते हैं। जैसे ही हम फॉरगेट पासवर्ड को क्लिक करते हैं। आपके जीमेल पर पासवर्ड हेतु लिंक आ जाएगा। जिसके माध्यम से आप पासवर्ड उन्हें जनरेट कर सकते हैं।

FORGET SSO USER ID  उपरोक्त अनुसार जीमेल के द्वारा भी  जनरेट किया जा सकता है।

एसएसओ आईडी के माध्यम से राजस्थान के महत्वपूर्ण विभागों को ओपन किया जा सकता है और उनकी सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। उदाहरणार्थ किसी छात्र को यदि छात्रवृत्ति का फार्म भरना है तो इसमें  स्कॉलरशिप को क्लिक करना होता है। इसी प्रकार चिरंजीवी योजना में रेजिस्ट्रेशन हेतु mmcby को क्लिक करना होता है। इन सभी को एसएसओ आईडी के माध्यम से लॉगिन किया जा सकता है।

SSO ID में जनाधार या भामाशाह कैसे जोड़ें ?

कभी कभी कई ऐप को उपयोग में लाने हेतु जनाधार या भामाशाह का प्रोफाइल में ऐड होना जरूरी होता है। इस हेतु डैशबोर्ड में प्रोफाइल क्लिक कर सकते हैं और जनाधार या भामाशाह को ऐड कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिये क्लिक करे :-


दोस्तो, इस प्रकार की दैनिक जीवन मे काम मे आने वाली ज्ञानवर्धक जानकारी के लिये हमारे ब्लॉग  https://factspp.blogspot. com पर e-mail डालकर फॉलो व सब्सक्राइब करें।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें