गिरदावरी ऑनलाइन राजस्थान कैसे निकाले ?

गिरदावरी ऑनलाइन राजस्थान कैसे निकाले।

गिरदावरी या खसरा गिरदावरी क्या होती है?

गिरदावरी राजस्व भूमि के मुख्य दस्तावेजो में से एक है।  गिरदावरी गिरदावर या पटवारी द्वारा तैयार किया गया वह दस्तावेज है, जिसमे भूधारक, कास्तकार का विवरण ,क्षेत्रफल, भूमि का विवरण,कास्त की गई भूमि, कास्त न की गई भूमि, सिंचाई का स्त्रोत,फसल का नाम और स्थिति, लगान औऱ लगान दर आदि का उल्लेख किया जाता है। इस हेतु  वर्ष में कम से कम दो बार एंट्री की जाती है।

खसरा गिरदावरी ऑनलाइन कैसे निकाले ?

खसरा गिरदावरी पटवारी या गिरदावर से तहसील कार्यालय या पटवार घर से प्राप्त की जाती है। किन्तु आजकल ये निकालने की ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान की गई है। राजस्थान में गिरदावरी की जनसूचना पोर्टल की  ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती  है।

 राजस्थान में ऑनलाइन नामांतरण प्रक्रिया 

राजस्थान में ऑनलाइन गिरदावरी कैसे निकाले? GIRDAWARI ONLINE RAJASTHAN

  • सर्वप्रथम गूगल पर जनसूचना पोर्टल राजस्थान को सर्च करे सर्च रिजल्ट में वेबसाइट  को क्लीक करे। यह राजस्थान की जनसूचना की आधिकारिक वेबसाइट है  

खसरा गिरदावरी ऑनलाइन कैसे निकाले ?

  • वेबसाइट ओपन हो चुकी है । क्रॉस को क्लिक करे  पॉप अप विंडो को बंद कर दे ।
खसरा गिरदावरी ऑनलाइन कैसे निकाले ?

  • अब निम्न चित्रानुसार पोर्टल के ऑप्शन प्राप्त होते है ।इसमें योजनाओ की सुचना को क्लिक करे ।

खसरा गिरदावरी ऑनलाइन कैसे निकाले ?


  • अब चित्रानुसार होम टेब के पास दिखाई दे रहे लिंक स्कीम को क्लिक करे ।
गिरदावरी ऑनलाइन कैसे निकाले ?

  • लिस्ट ऑफ़ स्कीम में से कॉपी ऑफ़ गिरदावरी को क्लिक करे ।
गिरदावरी ऑनलाइन कैसे निकाले ?

  • अब समस्त जानकारी जैसे जिला, तहसील, गांव तथा जिस फसल तथा सम्वत या वर्ष की गिरदावरी चाही गई है , को भरे ध्यान रहे इस प्रकार की गिरदावरी 2018 से 2020 यानि वर्तमान तक ही उपलब्ध है। फसल की किस्म अवश्य भरे।
गिरदावरी ऑनलाइन कैसे निकाले ?  
गिरदावरी ऑनलाइन कैसे निकाले ?
  • समस्त जानकारी फील करके सर्च टैब को क्लिक करे ।

गिरदावरी ऑनलाइन कैसे निकाले ?

  • चित्रानुसार ओपन हो जाती है , जो लिस्ट दिखाई दे रही है,उसको क्लिक करते है तो सम्पूर्ण खाते की डिटेल प्राप्त होती है ।
गिरदावरी ऑनलाइन कैसे निकाले ?

गिरदावरी ऑनलाइन कैसे निकाले ?

  • गिरदावरी प्राप्त करने के लिए निचे स्क्रॉल करे और डाउनलोड या प्रिंट को क्लिक करे ।
गिरदावरी ऑनलाइन कैसे निकाले ?

  • पीडीऍफ़ फाइल ओपन हो जाती है ।

गिरदावरी ऑनलाइन कैसे निकाले ?

  • इस प्रकार इसमें निम्न डिटेल आ जाती है । जो कि पिले रंग से हाईलाइट की गई है ।
गिरदावरी ऑनलाइन कैसे निकाले ?
  • राजस्थान गिरदावरी का प्रारूप 
गिरदावरी ऑनलाइन कैसे निकाले ?

इस प्रकार प्राप्त गिरदावरी कानूनी उद्देश्यों के लिए उपयोग में लाने हेतु इस पर अधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर व मुहर लगवाने के बाद काम मे ली जा सकती है।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें :-

दोस्तों, आशा है आपको गिरदावरी ऑनलाइन राजस्थान / ऑनलाइन गिरदावरी राजस्थान के बारे में जानकारी पसंद आई होगी, इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए https://factspp.blogspot.com को क्लिक करे।

जमाबंदी ऑनलाइन राजस्थान कैसे निकले ?


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें