जमाबंदी मोबाइल से ऑनलाइन कैसे निकाले?
जमाबंदी क्या है ?
फर्स्ट स्टेप
ब्राउज़र पर अपना खाता, राजस्थान को खोजे । सभी राज्यों की आधिकारिक वेबसाइट अलग - अलग होती हैं।
सेकंड स्टेप
सर्च रिजल्ट में अपना खाता राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://apnakhata.raj.nic.in/ यानि होम -ई -धरती 1. 0 को क्लिक करे ।
थर्ड स्टेप
निम्न चित्रानुसार विंडो ओपन हो जायेगी। हम देखते है, राजस्थान के नक़्शे में जिले दिखाई दे रहे है। साथ ही ऊपर बाएं कोने में सेलेक्ट डिस्ट्रिक्ट या जिला का ऑप्शन आता है। अब हम दोनों में से किसी भी ऑप्शन के माध्यम से जिले का चयन करते है ।
फोर्थ स्टेपअब हम देखते है की राजस्थान के नक़्शे में तहसील दिखाई दे रहे है। साथ ही ऊपर बाएं कोने में सेलेक्ट तहसील का ऑप्शन आता है। , अब हम दोनों में से किसी भी ऑप्शन के माध्यम से तहसील का चयन करते है।
फिफ्थ स्टेप
अब निम्न चित्रानुसार विंडो ओपन हो जाती है, जिसमे से चालू वर्ष या गत वर्षों की जमाबंदी में से चयन करते हैं साथ ही हम स्क्रॉल करके अपने गांव या पटवार हल्का का चयन करते है।
अब हमें सबसे निचे जमाबंदी की प्रितिलिपि को चेक करते है।
अब जिस फ़िल्टर केे माध्यम से (खसरा स, खाता स, आदि) जमाबंदी निकालनी है,खाते का चयन करने के पश्चात निम्न चित्रानुसार जमाबंदी का प्रारूप खुल जाता है , जिसमें कास्तकार की डिटेल , खसरा नंबर, भूमि का क्षेत्रफल , खातेदार , खाता नंबर आदि की डिटेल आ जाती है ।
नाइन्थ स्टेप
इसमें जमाबंदी के अन्य खाते की डिटेल चेंज की जा सकती है।
टेंथ स्टेप
इसको क्लिक करने से निम्न पॉप अप विंडो ओपन हो जाती है। जिसमे जमाबंदी को प्रिंट करने का ऑप्शन आ जाता है। हम प्रिंट को क्लिक कर या पीडीऍफ़ में सेव कर सकते है ।
इलेवेंथ स्टेप
जमाबंदी का प्रारूप
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें-


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें