जमाबंदी मोबाइल से ऑनलाइन कैसे निकाले?

 जमाबंदी मोबाइल से ऑनलाइन कैसे निकाले?

जमाबंदी क्या है ?

जमाबंदी  भू अभिलेख होता है  यह भू राजस्व सम्पदा में मालिकाना हक़ का दस्तावेज होता है राजस्व रिकॉर्ड में  जमाबंदी राजस्व संपदा के अधिकार या स्वामित्व का अभिलेख होता है। जमाबंदी में कई प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है। 

JAMABANDI ONLINE KAISE NIKALAE

जमाबंदी की नक़ल प्राप्त करने के लिए हमे पटवारी  या तहसीलदार को नक़ल के लिए आवेदन पत्र कर प्राप्त करना होता है। वहां से प्राप्त कॉपी अधिकृत अधिकारी से सर्टिफाइड होती है। किन्तु हम केवल जानकारी के उद्देश्य से कॉपी प्राप्त करना चाहते है, तो यह हमें ऑनलाइन प्राप्त हो सकती है। हम कंप्यूटर या मोबाइल से ही इसे प्राप्त कर सकते है।
तो आइए मोबाइल से जमाबंदी कैसे ऑनलाइन डाउनलोड करते है :-

फर्स्ट स्टेप                   

ब्राउज़र पर अपना खाता, राजस्थान को  खोजे । सभी राज्यों की आधिकारिक वेबसाइट अलग - अलग होती हैं।

जमाबंदी कैसे निकाले?

सेकंड स्टेप 

सर्च रिजल्ट में अपना खाता  राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट   https://apnakhata.raj.nic.in/    यानि  होम -ई -धरती 1. 0  को क्लिक करे ।

जमाबंदी कैसे निकाले

थर्ड स्टेप 

निम्न चित्रानुसार विंडो ओपन हो जायेगी। हम देखते है, राजस्थान के नक़्शे में जिले दिखाई दे रहे है। साथ ही ऊपर बाएं कोने में सेलेक्ट डिस्ट्रिक्ट या जिला का ऑप्शन आता है। अब हम दोनों में से किसी भी ऑप्शन के माध्यम से जिले का चयन करते है ।

जमाबंदी कैसे निकाले
फोर्थ स्टेप 

अब हम देखते है की राजस्थान के नक़्शे में तहसील  दिखाई दे रहे है। साथ ही ऊपर बाएं कोने में सेलेक्ट तहसील  का ऑप्शन आता है। , अब हम दोनों में से किसी भी ऑप्शन के माध्यम से तहसील  का चयन करते है। 
जमाबंदी कैसे निकाले

 फिफ्थ स्टेप 

अब निम्न चित्रानुसार विंडो ओपन हो जाती है, जिसमे से चालू वर्ष या गत वर्षों की जमाबंदी में से चयन करते हैं साथ ही हम स्क्रॉल करके अपने गांव या पटवार हल्का का चयन करते है।

मोबाइल से जमाबंदी
सिक्स्थ  स्टेप  

गांव या पटवार हल्का का चयन करने के पश्चात निम्न चित्रानुसार एक टेबल खुल जाती है।जिसमे जमाबंदी प्राप्त करने वाले की डिटेल जैसे नाम, एड्रेस आदि भरना होता है। इनको भरने के बाद    क्लिक करते है ।

 सेवंथ स्टेप 

अब हमें सबसे निचे जमाबंदी की प्रितिलिपि को चेक करते है।

अब जिस फ़िल्टर केे माध्यम से (खसरा स, खाता स, आदि) जमाबंदी निकालनी है, 
 चयन करते हैं। चयन करते ही एक बॉक्स ओपन होता है, जिसमें खाता संख्या या खसरा का बॉक्स आ जाता है। इसमें संख्या का चयन करते हैं।

 एट्स स्टेप  

खाते का  चयन करने के पश्चात निम्न चित्रानुसार जमाबंदी का प्रारूप खुल जाता है , जिसमें कास्तकार की डिटेल , खसरा नंबर, भूमि का क्षेत्रफल , खातेदार , खाता नंबर आदि की डिटेल आ जाती है ।

नाइन्थ स्टेप 

इसमें जमाबंदी के अन्य खाते की डिटेल चेंज की जा सकती है।

टेंथ स्टेप  

इसको क्लिक करने से निम्न पॉप अप विंडो ओपन हो जाती है। जिसमे जमाबंदी को प्रिंट करने का ऑप्शन आ जाता है। हम प्रिंट को क्लिक कर या पीडीऍफ़ में सेव कर सकते है ।

जमाबंदी कैसे निकाले

इलेवेंथ स्टेप  

जमाबंदी का प्रारूप 

Download jamabandi in rajasthan

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें-

दोस्तों,आशा है आपको उक्त जानकारी पसंद आयी होगी, इसी प्रकार की अन्य जानकारी अपने दोस्तों को शेयर करने के लिए https://factspp.blogspot.com को क्लिक करे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें