कोर्ट केस स्टेटस कैसे जाने ?
दोस्तों, जब हमारा कोई न्यायिक वाद या कोर्ट केस है, तो जब तक हमारा वाद या केस न्यायालय में लंबित रहता है तो उस पर केस की आगामी सुनवाई की तारीख जानने के लिए या उसका स्टेटस जानने के लिए हमें न्यायालय के बार-बार चक्कर काटने पड़ते हैं। जिससे व्यर्थ में हमारा समय खराब होता है। वर्तमान में न्यायालय में केस स्टेटस ऑनलाइन जानने हेतु सुविधा प्रदान कर रखी है। जिसके माध्यम से किसी भी कोर्ट अथवा न्यायालय का केस स्टेटस मात्र 1 मिनट में मोबाइल के द्वारा भी कहीं भी कभी भी ज्ञात किया जा सकता है।
दोस्तों भारत सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया या उच्चतम न्यायालय के साथ साथ ही समस्त उच्च न्यायालय हाई कोर्ट एवं अधीनस्थ जिला न्यायालय हैं। उनके केस स्टेटस की जानकारी ऑनलाइन या मोबाइल द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु एक ऑफिशियल वेबसाइट www.services.ecourts.gov.in / ई-कोर्ट सर्विसेज है। जिसके द्वारा सुप्रीम कोर्ट से लेकर अधीनस्थ न्यायालय की भी केस स्टेटस या ऑर्डर की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
समस्त हाई कोर्ट स्टेटस एवं अधीनस्थ जिला न्यायालयों केस स्टेटस की जानकारी निम्न प्रकार से प्राप्त कर सकते है ।
ई-कोर्ट सर्विसेज ऐप्प द्वारा कोर्ट केस स्टेटस, कोर्ट आर्डर, कोर्ट कॉज लिस्ट कैसे निकाले ?
अपने ब्राउज़र में ई-कोर्ट सर्विस को सर्च करें। ई-कोर्ट सर्विसेज के सर्च मे http://services.ecourt.gov.in वेबसाइट आती है जो कि कोर्ट केसेस स्टेटस विभागीय वेबसाइट है सर्च रिजल्ट में निम्न प्रकार नजर आती है।
इसके साथ ही सर्च रिजल्ट में नीचे की ओर एक ऑफशियल ऐप ecourts Services भी नजर आती है। हम सीधे ऑफिसियल वेबसाइट अथवा ecourts Services app दोनों से ही न्यायिक वाद स्टेटस जान सकते है
आज हम eCourts Services app के माध्यम से भारत के समस्त हाई कोर्ट केस स्टेटस तथा अधीनस्थ जिला न्यायालय केस स्टेटस की जानकारी कैसे प्राप्त करते हैं,जानेंगे। सर्च रिजल्ट के साथ दिए हुए eCourts Services app के पास इंस्टॉल को क्लिक करते हैं। यह गूगल ऐप स्टोर के माध्यम से इंस्टॉल हो जाती है। इंस्टालेशन पूर्ण होने के पश्चात इसे ओपन करते हैं।
ओपन होने के पश्चात निम्न प्रकार से दिखाई देती है। इसमें लेफ्ट कोने पर मेनू की तीन लाइन स्थित है। मेनू को क्लिक करते हैं और ऑप्शन में कॉन्फ़िगर को क्लिक करते हैं। जैसे ही कॉन्फ़िगर पर क्लिक करते हैं यह हमसे हाईकोर्ट, जिला न्यायालय या दोनों ऑप्शन को चयन का ऑप्शन पूंछा जाता है, जिसमें हम इच्छा अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट कर लेते हैं ।
1. हाई कोर्ट केस स्टेटस कैसे जाने ?
सर्वप्रथम हाईकोर्ट केस स्टेटस की जानकारी कैसे प्राप्त करते हैं। जब हम कॉन्फ़िगर ऑप्शन में हाईकोर्ट का चयन करते हैं तो हमें विंडो में हाईकोर्ट को सेलेक्ट करने का ऑप्शन तथा साथ ही में हाई कोर्ट बेंच को चयन का ऑप्शन आ जाता है । जिनमें हम इच्छा अनुसार किसी भी हाईकोर्ट का चयन कर सकते हैं और हाईकोर्ट के किसी भी बेंच का चयन कर सकते हैं । यहाँ हम राजस्थान हाईकोर्ट केस स्टेटस देखने हेतु राजस्थान हाईकोर्ट बेंच जयपुर का चयन करते है।
इस प्रकार हम देखते हैं कि हाईकोर्ट और बेंच के चयन के पश्चात यह विंडो निम्न प्रकार दिखाई देती है तथा इसमें केस स्टेटस सर्च करने के लिए कई फिल्टर दिए गए होते हैं। जो चित्रानुसार निम्न होते है:- केस नंबर, पार्टी, फिलिंग नंबर, FIR नंबर , अधिवक्ता, एक्ट, केस टाइप एवं CAVEAT आदि ।
उच्च न्यायालय / हाईकोर्ट केस स्टेटस CNR NO./ क्यू आर कोड स्कैन द्वारा सर्च कैसे करे ?
सर्वप्रथम सर्वप्रथम हम केस स्टेटस को जानने के लिए CNR नंबर, जो कि 16 अंको का एक अंक होता है अथवा केस के क्यूआर कोड स्कैन करने के द्वारा भी केस स्टेटस को सर्च कर सकते हैं ।
हाई कोर्ट केस स्टेटस सर्च बाय केस नंबर / हाई कोर्ट केस नंबर द्वारा केस स्टेटस कैसे देखे ?
किंतु यदि हमें सीएनआर नंबर का पता नहीं है। तो हम ऊपर दिए गए किसी ऑप्शन से किसी केस के स्टेटस का पता कर सकते हैं। उदाहरण के लिए हम केस नंबर से किसी केस को सर्च करने के लिए ऊपर दिए गए ऑप्शन में केस नंबर को क्लीक करते है तो निम्न प्रकार से ऍप ओपन हो जाती है :-
केस स्टेटस by केस नंबर द्वारा सर्च करने हेतु इसमें केस टाइप सेलेक्ट करते हैं और उसके पश्चात केस नंबर एवं वर्ष भरकर गो को क्लिक करते हैं तो निम्न प्रकार से रिजल्ट आता है:-
उक्त में जो रिजल्ट प्राप्त होता है उसमे इस केस नंबर से एक केस लिस्टेड है । अधिक विवरण हेतु ग्रीन कलर में केस नंबर पर क्लिक करते हैं।
इस प्रकार गहरे रंग वाली रो डिटेल को क्लिक करने पर यह एक्सपेंड हो जाता है और उसकी विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। इसी ऑप्शन में यदि किसी प्रकार का कोर्ट आर्डर या कोर्ट desicion हुए हैं, तो हम प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं।
हाई कोर्ट केस स्टेटस सर्च बाय पार्टी नेम/ केस नंबर द्वारा केस स्टेटस कैसे देखे ?
ओके को क्लिक करने के पश्चात हाईकोर्ट के इस नाम से पेंडिंग केसेस की संख्या आ जाती है इसको क्लिक करें।
किसी केस की केस स्टेटस अन्य फिल्टर का उपयोग करके भी जाने जा सकता है। इस प्रकार केस स्टेटस बाई FIR नंबर, केस स्टेटस बाई फिलिंग नंबर, केस स्टेटस BY एडवोकेट नेम ,केस स्टेटस BY एक्ट आदि द्वारा भी संबधित डिटेल भरकर जाना जा सकता है ।
हाइकोर्ट कॉज लिस्ट कैसे निकाले ?
अब आगे का ऑप्शन कॉज लिस्ट का होता है। इसको क्लिक करके हम कॉज लिस्ट भी निकाल सकते हैं कॉज लिस्ट टैब को क्लिक करें डेट और बेंच का चयन करें। और गो को क्लिक करे ।
इसके रिजल्ट में सम्पूर्ण कॉज लिस्ट डाउनलोड करने हेतु व्यू को ओके करें।
2. जिला न्यायालय अथवा अधीनस्थ न्याय का केस स्टेटस कैसे जाने ?
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट केस स्टेटस या जिले में उनके अधीनस्थ न्यायालय केस स्टेटस को जानने के लिए इ -कोर्ट्स ऐप्प को ओपन करके उसके बाएं कोने में स्थित में स्थित मीनू को क्लिक करते हैं और कॉन्फ़िगर में जिला न्यायालय को सेलेक्ट करते हैं तो निम्न प्रकार से यह ऐप ओपन हो जाते हैं।
कॉन्फ़िगर को क्लिक करने पर निम्न प्रकार से ऑप्शन आते हैं। जिसमें डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं।
जैसे ही जिला न्यायालय का चयन करते हैं। निम्न प्रकार से मैनविंडो आ जाती है और ऊपर डिस्टिक कोर्ट लिखा रहता है।
अब सर्वप्रथम चाहे गए राज्य का चयन करें जिसके कि किसी जिले का पहले का कोर्ट केस स्टेटस जानना है इसके पश्चात राज्य के जिले को सेलेक्ट करें। जैसे कि जयपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट केस स्टेटस जानने हेतु राजस्थान स्टेट और जयपुर डिस्ट्रिक्ट का चयन किया गया है।
अब हम देखते हैं फिर किसी भी केस का स्टेटस जानने के लिए अलग-अलग फिल्टर दिए गए हैं जिनमें मुख्य केस नंबर से सर्च, पार्टी नाम से सर्च फिलिंग नंबर या एफ आई आर नंबर से सर्च, एडवोकेट के नाम से सर्च एवं \ अधिनियम के नाम से सर्च, केस टाइप से सर्च आदि ऑप्शन दिए गए हैं।
केस नंबर द्वारा जिला न्यायालय केस स्टेटस कैसे देखे
दी गई मैन विंडो में केस नंबर द्वारा सर्चको क्लिक करें। क्लिक करने के पश्चात विंडो निम्न प्रकार से दिखाई देती है।
इस फील्ड में सर्वप्रथम कोर्ट काम्प्लेक्स तथा केस टाइप को सेलेक्ट करें उसके पश्चात केस नंबर तथा वर्ष को भरें और वो क्लिक करें।
इस प्रकार हम देखते हैं, इस केस नंबर से एक केस रजिस्टर्ड है। केस नंबर को क्लिक करने पर उसकी विस्तार से डिटेल्स आ जाती है।
किसी के रो को क्लिक करने पर यह एक्सपेंड हो जाती है और उस संबंध में विस्तृत डिटेल प्राप्त हो जाती है। जैसे हम हिस्ट्री ऑफ केस हियरिंग को क्लिक करते हैं तो निम्न प्रकार से आर्डर प्राप्त होता है
पार्टी नाम से जिला न्यायालय कोर्ट केस स्टेटस कैसे पता करें
मेन विंडो में पार्टी को क्लिक करें। क्लिक करने के पश्चात निम्न प्रकार से कोर्ट काम्प्लेक्स को सेलेक्ट करते है ।केस स्टेटस रेस्पोंडेंट नेम जानने हेतु उसका नाम भरते है और रजिस्ट्रेशन का वर्ष भरकर गो को क्लिक करते है । हम देखते है कि इस नाम से कई पिटीशनर या रेस्पोंडेंट है ।
दोस्तों ऐसी प्रक्रिया करो बताते हुए हम अधिवक्ता के नाम से, एक्ट के नाम से है और अन्य फिल्टर के माध्यम से कोर्ट केस स्टेटस सरलता से जान सकते हैं।
जिला न्यायालय की कॉज लिस्ट कैसे जाने?
इस एप्लीकेशन के माध्यम से किसी भी जिला न्यायालय अथवा उसकेअधीनस्थ न्यायालय की किसी भी दिन की केसेस की कॉज लिस्ट डाउनलोड की जा सकती है। इस हेतु कॉज लिस्ट ऑप्शन को क्लिक करते हैं।
कोर्ट काम्प्लेक्स, कोर्ट नेम तथा कॉज लिस्ट डेट को सेलेक्ट करने के पश्चात केस टाइप सिविल है या क्रिमिनल, को सेलेक्ट करके गो क्लिक करते हैं तो निम्न प्रकार से केस लिस्ट प्राप्त हो जाती है।
इसको क्लिक करने पर विस्तृत व्यू प्राप्त हो जाता है ।
किसी भी केस को क्लिक करने से उसके बारे में पूर्वा अनुसार डिटेल प्राप्त हो जाती है।
दोस्तों सभी डिटेल जो हमने इस एप्प के माध्यम से प्राप्त की है वह ऑफिशियल वेबसाइट से भी प्राप्त की जा सकती हैं। ऑफिशियल वेबसाइट से केस स्टेटस किस प्रकार कर सकते हैं उसके लिए निम्न वीडियो को ध्यान से देखें।
दोस्तों आशा है आप सभी को भारत में केस स्टेटस कैसे जाने, राज्यों के हाई कोर्ट केस स्टेटस कैसे जाने, जिला न्यायालय का केस स्टेटस ऑनलाइन पोर्टल जरिये कैसे चेक करे, समझ में आ चुका होगा इसी प्रकार की अन्य ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए http://factspp.blogspot.com क्लिक करें।
















कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें