e-GRAS से भुगतान कैसे करे ?

 e-GRAS से भुगतान कैसे करे ?

 e-GRAS क्या होता है ?

इलेक्ट्रॉनिक गवर्नमेंट रिसिप्ट्स अकाउंटिंग सिस्टम e-GRAS (electronic government receipts accounting system) किसी व्यक्ति, एसोसिएशन, सरकारी अथवा अर्ध सरकारी इकाइयां और विभाग के द्वारा राज्य सरकार  प्राप्तिओं को ऑनलाइन इस पोर्टल के माध्यम से जमा करवाना या भुगतान करना होता है। इस प्रकार यह पोर्टल राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को ऑनलाइन भुगतान करने हेतु विकसित किया गया है।

e-GRAS को किस प्रकार प्रयोग करें ?

e-GRAS को किस प्रकार प्रयोग करें ?

फर्स्ट स्टेप - egras लॉगिन

eGras को प्रयोग करने के लिए लॉग इन करने के प्रकार के आधार कार्ड दो प्रकार सेबांटा जा सकता है

  • अनरजिस्टर्ड यूजर्स

लोगिन करने हेतु यूजर नेम guest तथा पासवर्ड के रूप में guest का इस्तेमाल करके लॉगिन किया जाता है।

e-GRAS को किस प्रकार प्रयोग करें ?

  • रजिस्टर्ड यूजर

यदि उपयोगकर्ता रजिस्टर्ड यूजर बनना चाहता है तो वेबसाइट से न्यू यूजर साइन अप ऑप्शन को काम में लेना पड़ेगा। साइन अप करने हेतु न्यू यूजर साइन अप फॉर क्लिक करें । क्लिक करने के पश्चात नई विंडो ओपन हो जाती है। जिसमें सभी आवश्यक फ़ील्ड भर कर सबमिट करें। 

Sign Up करने हेतु निम्नलिखित डिटेल भरे।

e-GRAS को किस प्रकार प्रयोग करें ?

रजिस्टर्ड यूजर  sign up हेतु क्लिक करें।

इस प्रकार वेबसाइट के माध्यम से भुगतान रजिस्टर्ड तथा अनरजिस्टर्ड यूजर्स दोनों कर सकते हैं ।

अनरजिस्टर्ड  यूजर के रूप में लॉग इन करने हेतु यूज़र आईडी के रूप में guest तथा पासवर्ड के रूप में guest का प्रयोग करना होता है। किंतु रजिस्टर्ड यूजर के रूप में उपयोग करने हेतु साइन अप करना होता है।

रजिस्टर्ड तथा अनरजिस्टर्ड यूजर्स के रूप में पोर्टल का प्रयोग करने में यह अंतर होता है कि रजिस्टर्ड यूजर जब भी लॉगिन करता है। उसके पुराने ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड में नजर आ जाते हैं । रजिस्टर्ड यूजर सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल करते हुए पूर्व में किए हुए सभी ट्रांजैक्शंस की लिस्ट प्राप्त कर सकता है एवं उनकी ट्रांजैक्शन आईडी भी प्राप्त कर सकता है। अनरजिस्टर्ड यूजर्स के रूप में लॉगिन करके भुगतान करने पर पूर्व में किए गए ट्रांजैक्शन दिखाई नहीं देंगे ।

सेकंड स्टेज- e- चालान genrate

चालान कैसे जनरेट किया जा सकता है ?

  1. ब्राउज़र में egras को सर्च करें। सर्च करने के पश्चात ऑफिशियल वेबसाइट https://egras.raj.nic.in/ ओपन करें।
  2. प्रथम बार egras उपयोग कर रहे हैं तो रजिस्टर्ड यूजर के रूप में वेबसाइट को प्रयोग करने हेतु न्यू यूजर साइन अप ऑप्शन जो की विंडो की राइट अर्थात दाहिने साइड में होता है, को क्लिक करें और डिटेल भरकर साइन अप करें।
  3. यूजर आईडी और पासवर्ड  sign up प्रक्रिया के अनुसार जनरेट करें। इसके अलावा यदि आप अनरजिस्टर्ड यूजर्स के तौर पर उपयोग करना चाहते हैं तो साइन अप करने की आवश्यकता नहीं है।
  4. रजिस्टर्ड युद्ध के रूप में लॉग इन करने हेतु यूजर नेम तथा पासवर्ड डालकर लॉगिन करें तथा अनरजिस्टर्ड यूजर्स के रूप में लॉग इन करने हेतु यूजरनेम के रूप में guest तथा पासवर्ड के रूप में guest का उपयोग कर लॉगिन करें।
  5. भुगतान प्रोफाइल जनरेट करने के लिए क्रिएट प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  6. सर्वप्रथम विभाग का चयन करें उसके पश्चात मेजर हेड और विस्तृत हेड का चयन करें।
  7. इसके पश्चात विंडो में दिखाई देने वाले साइन >> बटन को क्लिक करके दाहिने साइड के बॉक्स में हेड का चयन करें ।
  8. प्रोफाइल के नाम को भरे तथा सबमिट बटन को क्लिक करें।
  9. होम बटन को क्लिक करें। 
  10. क्लिक करने के पश्चात लिस्ट में से प्रोफाइल को चयन करें ।
  11. इसके पश्चात कंटिन्यू बटन को क्लिक करके चालान से संबंधित इंफॉर्मेशन भरकर सबमिट करें।

नोट - दूसरी बार लॉगइन किया जाता है तो लॉगइन करने के पश्चात प्रोफाइल का चयन करें और इसके पश्चात चालान जनरेट करने हेतु पूर्व अनुसार प्रक्रिया दोहराएं।

थर्ड स्टेप - भुगतान करना

भुगतान करने हेतु वेबसाइट पर बैंक की लिस्ट दी गई है इन्हीं बैंकों के माध्यम से ईग्रास से भुगतान किया जा सकता है। e-gras system से भुगतान निम्न प्रकार से किया जा सकता है।

ऑफलाइन भुगतान

चालान जेनरेट करने के पश्चात भुगतान करने हेतु ऑफलाइन चला अथवा ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। ऑफलाइन भुगतान हेतु ऑफलाइन चालान जनरेट करें। जिस बैंक के नाम से ऑफलाइन चालान जनरेट किया गया है। उस बैंक में जाकर चालान के द्वारा नगद राशि जमा कराएं।  ऑफलाइन चालान में समस्त जानकारियां जैसे कि विभाग कौन सा है कौन से  मेजर हेड या हेड में बहुत भुगतान जाना होता है। सभी पहले से भरी हुई होती है।

ऑनलाइन भुगतान

जब भुगतान की चालान के माध्यम से जमा कराना होता है। तो eChallan system  हमें संबंधित बैंक की नेट बैंकिंग के ऑप्शन की ओर  डायरेक्ट हो जाता है। संबंधित बैंक की यूजर आईडी एवं पासवर्ड भरकर नेट बैंकिंग के माध्यम से ई चालान जमा करवाया जा सकता है । ई चालान जमा करने का तरीका सामान्य भुगतान के तरीके की तरह ही होता है।

भुगतान करने के पश्चात जीआरएन नंबर अथवा सीआईएल नंबर सुरक्षित रखें। ताकि भविष्य इन के माध्यम से किया गया भुगतान के बारे में जाना जा सके या इनके माध्यम से पुनः रिपोर्ट generate की जा सके।

e-GRAS rajasthan

ई-ग्रास का पासवर्ड चेंज कैसे करें ?

  1. ईजीआरएएस वेबसाइट के होम पेज पर फॉरगेट पासवर्ड लिंक को क्लिक करें।
  2. वह यूजर नेम भरे जिसका पासवर्ड आपको चेंज करना है  या भूल चुके हो।
  3. दिए गए अल्फाबेट को माउस की सहायता से ड्रैग करके क्रमानुसार व्यवस्थित करें।
  4. इसके पश्चात सबमिट को क्लिक करें।
  5. इसके पश्चात कंटिन्यू को क्लिक करें । कंटिन्यू को क्लिक करने के पश्चात ओटीपी आपके मोबाइल पर भेज दी जाती है।
  6. वेरीफिकेशन बॉक्स में ओटीपी भरे।
  7. अब कंटिन्यू को क्लिक करें।
  8. आपके नए पासवर्ड डालें और इसके पश्चात उन्हें री कंफर्म करने हेतु नए पासवर्ड  डालें।
  9. रिसेट पासवर्ड को क्लिक करें।
  10. आपका पासवर्ड रिसेट हो चुका है।

e-GRAS rajasthan


कुछ राज्यों की ऑफिसियल वेबसाइट


दोस्तो, इस प्रकार की दैनिक जीवन मे काम मे आने वाली ज्ञानवर्धक जानकारी के लिये हमारे ब्लॉग  https://factspp.blogspot. com पर e-mail डालकर फॉलो व सब्सक्राइब करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें