वाहन नंबर से वाहन मालिक का पता कैसे करें ?

वाहन नंबर से वाहन मालिक का पता कैसे करें ?

वाहन नंबर से वाहन मालिक का पता कैसे करें?
दोस्तों, कई बार ऐसा होता है कि कोई भी वाहन हमारे सामने से गुजर जाता है या कोई एक्सीडेंट हो जाता है और हम केवल उसका नंबर ही देख पाते है। हम उसके बारे में पता करना चाहते हैं कि उस वाहन का असली मालिक कोन है, तो हमें आरटीओ ऑफिस जाना पड़ता है। कई बार वाहन नंबर तो उपलब्ध नहीं हो पाता। किंतु इंजन नंबर और चेचिस नंबर उपलब्ध हैं । तो उस वाहन का मालिक का पता करना बड़ा मुश्किल हो जाता है । केवल आरटीओ ऑफिस से ही पता किया जा सकता है। जिसमें समय की बर्बादी होती है किंतु अब व्हीकल इनफार्मेशन ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है। जिसके माध्यम से हम घर बैठे  मोबाइल  से वाहन का नंबर जानकर उसके मालिक का पता घर बैठे कर सकते हैं। इसी प्रकार चेसिस नंबर या इंजिन नंबर से वाहन मालिक का पता कर सकते हैं। यह सब उपलब्ध है आपके मोबाइल के माध्यम से । राजस्थान पुलिस के राजकोप सिटीजन ऐप्प से वाहन मालिक का पता कर सकते हैं। 

तो आइए जानते हैं ,

किसी भी वाहन मालिक का पता उसके नंबर प्लेट से कैसे करें?

1.ब्रोसर में राजकोप सिटीजन ऐप्प सर्च करें। सर्च रिजल्ट में दो ऐप्प दिखाई देती है। जिनमे राजकोप सिटीजन का चयन करें।

वाहन नंबर से वाहन मालिक का पता कैसे करें?

2.राजकोप सिटीजन को क्लिक करें। क्लिक करने पर यह गूगल प्ले को redirect हो जाती है।

vehicle owner search by number plate

3.गूगल प्ले स्टोर से राजकोप सिटीजन ऐप को इनस्टॉल करें। इंस्टालेशन के पश्चात इसे ओपन करे।

vehicle owner search by number plate

4.राजकोप सिटीजन एप्प को ओपन करने पर निम्नानुसार पेज ओपन हो जाता है।

vehicle owner search by number plate
5. ओपन हो जाने के बाद में उक्त  प्रकार से अपनी भाषा का चयन करें।
vehicle owner search by number plate


6. अब स्कीप को क्लिक करें।

vehicle owner search by number plate

7.निम्न प्रकार लॉगिन पेज आ जाने के पश्चात SSO ID के माध्यम से लॉगिन करें। यदि SSO ID नही है, तो नई बनाकर लॉगिन करे।

vehicle owner search by number plate

8.लॉगिन होने के पश्चात ऐप्प की मुख्य विंडो ओपन हो जाती है। इसमें SEARCH VEHICLE को क्लिक करे।

vehicle owner search by number plate

9. अब जो विंडो ओपन होती है, में नीचे ब्लेंक स्पेस में व्हीकल नंबर डाले। 

vehicle owner search by number plate

10.. सर्च व्हीकल को क्लिक करें।

दूसरे वाहन नंबर डालने पर और सर्च व्हीकल को क्लिक करने पर आपके वाहन नंबर वाले मालिक का नाम प्रस्तुत है।

10. इंजन नंबर से सर्च करने हेतु EN पहले जोड़कर इंजन नंबर डालकर सर्च करने पर वाहन की डिटेल प्राप्त हो जाती है। CN के बाद चेसिस नंबर डालकर सर्च करने पर वाहन की डिटेल प्राप्त हो जाती है।

दोस्तों इस प्रकार चेचिस नंबर से वाहन मालिक का पता कैसे करें ,इंजन नंबर से वाहन का मालिक  का पता कैसे करें , वाहन नंबर से वाहन मालिक का पता कैसे करें । हम जान चुके हैं इस प्रकार व्हीकल नंबर इंफोर्मशन चेक करने राजस्थान पुलिस की सिटीजन के लिए राजकोप  सिटीजन ऐप बहुत ही महत्वपूर्ण है।

अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें


 आशा है आप सभी को यह जानकारी पसंद आई होगी। इसी प्रकार की अन्य ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए क्लिक कीजिए  http://factspp. blogspot.com


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें