वाहन नंबर से वाहन मालिक का पता कैसे करें ?

तो आइए जानते हैं ,
किसी भी वाहन मालिक का पता उसके नंबर प्लेट से कैसे करें?
1.ब्रोसर में राजकोप सिटीजन ऐप्प सर्च करें। सर्च रिजल्ट में दो ऐप्प दिखाई देती है। जिनमे राजकोप सिटीजन का चयन करें।

2.राजकोप सिटीजन को क्लिक करें। क्लिक करने पर यह गूगल प्ले को redirect हो जाती है।

3.गूगल प्ले स्टोर से राजकोप सिटीजन ऐप को इनस्टॉल करें। इंस्टालेशन के पश्चात इसे ओपन करे।

4.राजकोप सिटीजन एप्प को ओपन करने पर निम्नानुसार पेज ओपन हो जाता है।

6. अब स्कीप को क्लिक करें।

7.निम्न प्रकार लॉगिन पेज आ जाने के पश्चात SSO ID के माध्यम से लॉगिन करें। यदि SSO ID नही है, तो नई बनाकर लॉगिन करे।

8.लॉगिन होने के पश्चात ऐप्प की मुख्य विंडो ओपन हो जाती है। इसमें SEARCH VEHICLE को क्लिक करे।

9. अब जो विंडो ओपन होती है, में नीचे ब्लेंक स्पेस में व्हीकल नंबर डाले।

10.. सर्च व्हीकल को क्लिक करें।
दूसरे वाहन नंबर डालने पर और सर्च व्हीकल को क्लिक करने पर आपके वाहन नंबर वाले मालिक का नाम प्रस्तुत है।
दोस्तों इस प्रकार चेचिस नंबर से वाहन मालिक का पता कैसे करें ,इंजन नंबर से वाहन का मालिक का पता कैसे करें , वाहन नंबर से वाहन मालिक का पता कैसे करें । हम जान चुके हैं इस प्रकार व्हीकल नंबर इंफोर्मशन चेक करने राजस्थान पुलिस की सिटीजन के लिए राजकोप सिटीजन ऐप बहुत ही महत्वपूर्ण है।
अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें
आशा है आप सभी को यह जानकारी पसंद आई होगी। इसी प्रकार की अन्य ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए क्लिक कीजिए http://factspp. blogspot.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें