राजस्थान भुनक्शा 2021 कैसे निकालें ?
भूनक्शा क्या होता है ?
भूनक्शा भूमि का खसरा वाइज या विलेज वाइज मैप या मानचित्र होता है, जिसमे छोटा पैमाना लेकर भूमि के किसी खेत या खसरे ,गांव आदि का मानचित्र बनाया जाता है तथा जब वास्तविक माप आदि देखना हो तो पैमाने के आधार पर वास्तविक भूमि की गणना की है इस प्रकार या भूमि का छोटा मानचित्र होता है । इसे सजरा के नाम से भी जाना जाता है।
भूनक्शा के उपयोग
इसके आधार जान सकते है की यह भूमि वही है, जिसकी की हमारे पास जमाबंदी है। क्योकि भूनक्शा की सीमाओं के आधार पर हम भूमि की वास्तविक पहचान कर सकते है भू नक्शा वास्तव में जमाबंदी तथा मानचित्र की मिश्रण है। जमाबंदी में केवल भूमि का क्षेत्रफल है होता है जबकि इसमें प्रत्येक भुजा का वास्तविक नाप निकाल सकते है ।
राजस्थान में ऑनलाइन नामांतरण प्रक्रिया
भूनक्शा निकलवाने की प्रक्रिया
इस हेतु हमें तहसीलदार या पटवारी के यहाँ करना होता है। उस आवेदन के आधार पर पटवारी ट्रेसिंग पेपर पर हमें नक्शा ट्रेस कर देता है । यह सर्टिफाइड कॉपी के नाम से जानी जाती है।इसमें हमें पटवार घर या तहसीलदार के यहाँ जाना होता है। किन्तु वर्तमान में प्रत्येक राज्य ने भुनक्शा निकालने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर रखी है, अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। प्रत्येक राज्य के इस सुविधा हेतु पोर्टल अलग अलग है। राजस्थान में भूनक्शा ऑनलाइन पोर्टल http://bhunaksha.raj.nic.in है ।
जमी न का भूनक्शा ऑनलाइन मोबाइल से कैसे देखे ?
सर्वप्रथन भूनक्शा राजस्थान को ब्राउज़र में खोजे। सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर दिया गया लिंक https://bhunaksha.raj.nic.in को क्लिक करते है ।
इसमें निम्न प्रकार वेबसाइट ओपन हो जाती है। जिसमे ऊपर की ओर प्लाट नंबर / खसरा न. का मेनू और निचे की ओर पते जैसे जिला, तहसील, पटवार आदि का मेनू दिखाई देता है ।
जब निचे वाले मेनु दिखाई देने वाली 3 लाइन को क्लिक करते है। क्लिक करते ही निम्न प्रकार से वेबसाइट ओपन होती है ।
इसमें दिए गए डाटा को अपने अनुसार जिला, तहसील, पटवार हलकाज, एवं गांव का नाम एवं शीट नंबर भरते है। इनके भरते ही एक मानचित्र आ जाता है ,जो की सम्पूर्ण गांव का होता है।
इस नक़्शे के साइड में जो ऑप्शन दिखाई देते है । उनमें से पीडीएफ को क्लिक कर मैप का पीडीऍफ़ डाउनलोड प्रिंट कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे :-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें