राजस्थान में GOVT. DLC RATE कैसे जाने ?

राजस्थान में DLC RATE कैसे जाने ?

राजस्थान में GOVT. DLC RATE कैसे जाने ?

DLC RATE क्या होती है ?

DLC RATE FULL FORM - District Level Committee Rate 

यह किसी भूमी की वह रेट है जो e-panjiyan rajasthan से किसी भूमि  संबंध में तय की हुई होती है। यह भूमि की सरकारी दर के नाम से भी जानी जाती है। 

प्रत्येक व्यक्ति को जिज्ञाषा रहती है कि उसकी भूमि की सरकारी रेट क्या है ? साथ ही यदि हम कोई प्रॉपर्टी खरीदते या बेचते हैं, उसकी सेल डीड रजिस्टर्ड करवाते हैं, तो स्टाम्प ड्यूटी तय करने के लिए हमे डीएलसी रेट की आवश्यकता रहती है। स्टाम्प ड्यूटी e panjiyan dlc rate के आधार पर कैलकुलेट की जाती है।

DLC rate  कैसे देखे ?

1 . सर्वप्रथम राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट http://epanjiyan.nic.in/ को सर्च करने हेतु सर्च बॉक्स में epanjiyan rajadthan टाइप करें।  सर्च रिजल्ट में में चित्रानुसार  http://epanjiyan.nic.in/ को क्लिक करें।

E-PANJIYAN RAJASTHAN SE DLC RATE JAANE

2 . ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक को क्लिक करने के पश्चात वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है। इसके दाहिने कोने पर  स्थित DLC रेट इन्फोर्मशन टैब को क्लिक करते है ।
E-PANJIYAN RAJASTHAN SE DLC RATE JAANE

3. जिला चयन - DLC रेट इन्फोर्मशन टैब को क्लिक करते ही DLC रेट के लिए जिला चयन का ऑप्शन आता है ।हम  राजस्थान के नक़्शे पर जिला का चयन कर सकते है हम जिला जयपुर चयन कर क्लिक करते है। 

E-PANJIYAN RAJASTHAN SE DLC RATE JAANE

4. डिस्ट्रिक्ट एरिया चयन -इसके पश्चात निम्न विंडो खुल जाती है जिसमे  ग्रामीण या शहरी में से विकल्प में से चयन का ऑप्शन आता है ।

dlc rate rajasthan

5. SRO , ZONE  तथा COLONY, VILLAGE  का चयन -जब हम जयपुर जिले में अर्बन का चयन करते है तो सर्च हेतु SRO , ZONE  तथा COLONY के ऑप्शन आते है, क्योकि जयपुर शहर जोन में भी बाँटा  गया है। हम उक्त रेट किसी भी ऑप्शन के द्वारा सर्च कर सकते है । 

dlc rate rajasthan

किन्तु जब हम जयपुर ग्रामीण का चयन करते है तो SRO , VILLAGE  तथा COLONY के ऑप्शन आते है  क्योकि जयपुर ग्रामीण में जोन नहीं है । इसी प्रकार अन्य शहरो में भी ये ही ऑप्शन आते है । यदि जिला जोन में विभाजित है।
dlc rate rajasthan
6. विलेज का चयन -जब हम विलेज ऑप्शन का चयन करते है तो  एक टेबल आ जाती है। जिसमे जयपुर ग्रामीण के गांवो के नाम आ जाते है, हम जिस गांव की रेट जानना चाहते है , उसको क्लिक करते है ।

राजस्थान में GOVT. DLC RATE कैसे जाने ?

7. कॉलोनी का चयन -हम गांव के नाम का चयन करते है तो एक नयी टेबल खुल जाती है । जिसमे कॉलोनी का चयन का ऑप्शन आता है ,कॉलोनी का चयन करते है ।
राजस्थान में GOVT. DLC RATE कैसे जाने ?

8.कॅप्टचा भरना - कॉलोनी के चयन के पश्चात कॅप्टचा को भरते है और शो रिजल्ट को क्लिक करते है ।

DLC RATE IN RAJASTHAN

9. परिणाम -शो रिजल्ट को क्लिक करने के पश्चात निचे की तरफ एक टेबल खुल जाती है । जिसमे हमें DLC रेट नजर आ जाती है ।

dlc rate rajasthan

10. प्लॉट वाइज रेट -यदि किसी जगह प्लाट वाइज DLC रेट उपलब्ध है तो वह भी प्राप्त हो सकती है , जैसे हम यहॉ पर प्लाट वाइज रेट के ऑप्शन को क्लिक करते है तो उक्त में उपलब्ध नहीं होने के कारण उपलब्ध नहीं है ।

राजस्थान में GOVT. DLC RATE कैसे जाने ?

पूर्व दर -यदि किसी जगह प्रीवियस DLC रेट उपलब्ध है तो वह भी प्राप्त हो सकती है, जैसे हम यहॉ पर प्रीवियस dlc  rate को क्लिक करते है तो पुरानी रेट निम्न प्रकार एक अन्य पॉप आप विंडो में चित्रानुसार प्राप्त हो जाती है ।

राजस्थान में GOVT. DLC RATE कैसे जाने ?

11. यदि हमे उक्त जानकारी प्रिंट करनी है या पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड करना है तो ऊपर  दिए ऑप्शन कन्वर्ट पीडीऍफ़ को क्लिक करते है। और हमें पीडीऍफ़ फॉर्मेट निम्न चित्रानुसार प्राप्त हो जाता है ।

राजस्थान में GOVT. DLC RATE कैसे जाने ?
यदि हमें जिला बदल कर रेट जाननी है तो बाएं कोने पर स्थित अन्य जिला चुने विकल्प का चयन कर जिला बदल सकते है और चाही गई डिटेल भरकर डीएलसी रेट की सुचना प्राप्त कर सकते है ।
राजस्थान में GOVT. DLC RATE कैसे जाने ?

और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें : -

E-panjiyan से सरकारी रेट स्वयं जाने ।
दोस्तो इस प्रकार हम जमीन की सरकारी दर ऑनलाइन केेसे जाने? समझ गये है। इसी प्रकार जानकारी हेतु https://factspp.blogspot.com क्लीक करें।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें