पैन कार्ड खुद कैसे बनवाये ?।

पैनकार्ड ऑनलाइन कैसेअप्लाई करें ?

LIST OF CONTENT

  1. पैन क्या होता है ?
  2. Instant पैन कार्ड
  3. nsdl pan कार्ड 
  4. utiitsl pan card application
  5. महत्वपूर्ण लिंक 

how to apply pan card online 

पैन क्या होता है ?

पैन मीनिंग - आयकर विभाग द्वारा प्रत्येक आयकर दाता को जारी किया गया एक यूनिक पहचान नंबर  है । जिसके द्वारा आयकर विभाग को आयकर दाता अपनी आय के संबंध में ई रिटर्न फाइल की जाती है । पैन फुल फॉर्म - परमानेंट अकाउंट नंबर होता है।
Income tax pan card login करके इनकम टैक्स रिटर्न को फाइल किया जाता है। इस प्रकार पेन आयकर रिटर्न मक्का एक अभिन्न अंग होता है।

बनाने के 3 तरीके

1. Instant पैन कार्ड

आज हम आपको पैन कार्ड ऑनलाइन  तुरंत प्राप्त करने का ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं हैं । इसके लिए आपको ज्यादा वक्त नहीं लगेगा और आपके मोबाइल के द्वारा ही । आप इंस्टेंट पैन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कर सकेंगे ओर pan card number पैन कार्ड नंबर प्राप्त कर सकेंगे न्यू पैनकार्ड डाउनलोड और पैन कार्ड प्रिंट या पैनकार्ड रीप्रिंट कर सकेंगे। 
E-panजिन आवेदकों के पास एक वैद्य आधार नंबर अथवा आधार कार्ड है। उनके लिए पेन अथवा इंस्टेंट पेन  सुविधा प्रदान की गई है, जो पूर्णता निशुल्क है। इसमें pan card pdf  फॉर्मेट में पेन डाउनलोड किया जा सकता है।

e pan card apply हेतु आवस्यक दस्तावेज

  • आधार नंबर या आधार कार्ड
  • शुल्क- निःशुल्क
प्रोसीजर :-
सर्वप्रथम इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट  को ओपन करें। इनकम टैक्स की विभागीय वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal क्लिक करने के पश्चात इसमें और सर्विसेज को क्लिक करें और सर्विसेज को किस करने पर हम देखते हैं कि इनकम टैक्स विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली कई सुविधाएं नीचे की तरफ दिखाई देती है। अब स्क्रॉल डाउन करके देखते हैं,जिनमें INSTANT e-PAN कार्ड सर्विस देखते हैं।
how to apply pan card online
इंस्टेंट पैन बनाने हेतु e पैन ऑफिसियल वेबसाइट हेतु यहाँ पर क्लिक करें। तो निम्नलिखित विंडो खुलती है :-
how to apply pan card online
नीचे स्क्रॉल कर चित्रानुसार Get new e- PAN आता है।

how to apply pan card online
Get new e- PAN  को क्लिक करें और दिए गए बॉक्स में 12 अंकीय आधार नंबर डालकर स्टेप्स को फॉलो करते हुए आगे बढ़ते जाते हैं। 
how to apply pan card online
 इस प्रकार स्टेप्स फॉलो करने पर आपके आधार से नाम, फ़ोटो आदि डिटेल attatch हो कर आगे की प्रक्रियानुसार  पैन कार्ड प्राप्त होता है। इससे पैन कार्ड पीडीएफ डाउनलोड और पैन कार्ड प्रिंट कर सकते हैं।  इस प्रकार पैन नंबर लेने की प्रक्रिया में हम स्वेच्छा से अपनी फोटो और अन्य डिटेल एडिट नहीं कर सकते हैं। साथ ही इसमें सिग्नेचर की डिटेल नहीं आ पाएगी । इसको हम डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा उन व्यक्तियों अथवा व्यक्ति व्यापारियों के लिए लाभदायक है, जिनके पास पैन नंबर नहीं है और उनको आयकर रिटर्न तुरंत फाइल करना होता है। इस पैन सुविधा में पैन कार्ड फिजिकल रूप से नहीं भेजा जाता है।

E-PAN स्टेटस कैसे जाने ?

इस वेबसाइट के माध्यम से e पैन कार्ड डाउनलोड  स्टेटस भी जाना जा सकता है।

पैन कार्ड खुद कैसे बनवाये ?

2. nsdl pan कार्ड 

इसमें पैन कार्ड फिजिकल दोनों प्रकार से प्राप्त किया जा सकता है। पैन ऑफिसियल वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/  के माध्यम से पैन कार्ड प्राप्त किया जा सकता है।

आवश्यक दस्तावेज

Indivisual पर्सन के लिए रेजिडेंस प्रूफ एवं ऑथराइज आइडेंटी प्रूफ जैसे कि आधार राशन कार्ड पासपोर्ट आर्म्स लाइसेंस आदि ।

शुल्क

पैन कार्ड बनवाने का शुल्क जीएसटी सहित भारत के अंदर पर ₹ 93 होता है और भारत के बाहर रहने वाले निवासियों के लिए यह शुल्क जीएसटी सहित ₹864 होता है। भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड डिमांड ड्राफ्ट नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
पैन कार्ड खुद कैसे बनवाये ?

3. utiitsl pan card application

पैन कार्ड बनाने हेतु दूसरी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.myutiitsl.com/ है। इसके माध्यम से भी ऑनलाइन पैन अप्लाई कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

Indivisual पर्सन के लिए रेजिडेंस प्रूफ एवं ऑथराइज आइडेंटी प्रूफ जैसे कि आधार राशन कार्ड पासपोर्ट आर्म्स लाइसेंस आदि ।

शुल्क

पैन कार्ड बनवाने का शुल्क जीएसटी सहित भारत के अंदर पर ₹ 93 होता है और भारत के बाहर रहने वाले निवासियों के लिए यह शुल्क जीएसटी सहित ₹864 होता है। भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड डिमांड ड्राफ्ट नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। 
पैन कार्ड खुद कैसे बनवाये ?
pan card application फॉर्म 49A को ऑनलाइन भरकर पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। pan card form भरकर स्टैप्स को फॉलो करते हुए पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और पैन पीडीएफ फॉरमेट में डाउनलोड कर सकते हैं । पैन प्रिंट कर सकते हैं या फिजिकल पैन कार्ड भी पोस्ट से मंगवाया जा सकता है।

महत्वपूर्ण लिंक 

पैन कार्ड को वेरीफाई करने हेतू Verify your PAN यहाँ क्लिक करें।

दोस्तो, इस प्रकार की दैनिक जीवन मे काम मे आने वाली ज्ञानवर्धक जानकारी के लिये हमारे ब्लॉग  https://factspp.blogspot. com पर e-mail डालकर फॉलो व सब्सक्राइब करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें