राजस्थान में राजस्व वादों में केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे जाने ?

राजस्थान में राजस्व वादों में केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे जाने?

राजस्व वाद क्या है ?

राजस्व या कर से संबधित वाद राजस्व वाद कहलाते है।  कृषि भूमि से सम्बधित वाद भी राजस्व मंडल, अजमेर या उसके अधीनस्थ न्यायलय(जैसे जिलाकलेक्टर न्यायालय) के क्षेत्राधिकार में आते है। इस प्रकार कृषि भूमि से संबधित वादों को यही फाइल किया जाता है। 
ऑनलाइन राजस्व प्रकरण केस स्टेटस कैसे जाने? खसरे नंबर से केस स्टेटस कैसे जाने? या हमारे खेत का केस कैसे देखे या ऑनलाइन खेत का केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे जाने ?

Gcms rajasthan

तो आइये जानते है  :-

सर्वप्रथम गूगल पर gcms राजस्थान सर्च करे। सर्च रिजल्ट में प्रथम वेबसाइट https://gcms.rajasthan.gov.in को क्लिक करे। यह राजस्थान सरकार की Generalised Computer Management System है। यह रेवेन्यू बोर्ड, अजमेर (The Board of Revenue, Ajmer) तथा राजस्व विभाग राजस्थान (Revenue Department, Rajasthan)  एवं अन्य राजस्व से संबधित न्यायलय के रेवेन्यू केस स्टेटस राजस्थान बताने हेतु एकीकृत कंप्यूटर वेबसाइट है।   

यह राजस्व न्यायालयों का केस स्टेटस ( Revenue Case Status) की जानकारी प्रदान करता हैइसे GCMS PORTAL के नाम से भी जाना जाता है पूर्व में दूसरी वेबसाइट या RCMS PORTAL के नाम से जाना जाता था

Gcms online case status

Gcms online case status

GCMS PORTAL ओपन हो जाने के पश्चात निम्न प्रकार दिखाई देता है। इसमें हमें चार टैब होम, कोर्ट स्टैटिक्स होती है, रेवेन्यू केस स्टेटस जानने हेतु कोर्ट स्टैटिक्स टैब को क्लिक करते है 

बोर्ड ऑफ रेवेन्यू केस स्टेटस

उदहरणार्थ :- हम BOARD OF REVENUE राजस्व मंडल को क्लिक करते है- 

BOARD OF REVENUE
बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू को क्लिक करने पर निम्न चित्रानुसार टैब ओपन हो जाते है । इसमें राजस्व बोर्ड प्रकरण, राजस्व मंडल कॉज लिस्ट, राजस्व बोर्ड निर्णय प्रति, बेंच,अंतरिम आदेश( INTERIM  ORDER) आदि प्राप्त करने के लिए दो फ़िल्टर दिए गए है। प्रथम ऑप्शन केस नंबर तथा दूसरा ऑप्शन अन्य
रेवेनुए बोर्ड केस स्टेटस कैसे जाने ?

रेवेन्यू  मंडल, अजमेर  के केसेस या प्रकरण को खोजने के लिए केस नंबर के ऑप्शन को चेक करते है और बॉक्स में केस नंबर डालते है और देखे को क्लिक करते है:-


उक्त ऑप्शन को क्लिक करते ही निम्न प्रकार रेवेन्यू बोर्ड केस की डिटेल प्राप्त हो जाती है  इसके दाहिने तरफ एक अन्य ऑप्शन भी है जिससे उस प्रकरण से संबधित अन्य केसेस की भी जानकारी ले सकते है  इस ऑप्शन को क्लिक करते है 

कनेक्टेड केसेस को हम देख सकते है। अब यदि हमें प्रिंट लेना है तो इसके दाहिने कोने को क्लिक करते है, फॉर्मेट का चयन करते है 

इस प्रकार निम्न प्रकार से डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

अब दूसरे  ऑप्शन से भी हम केस स्टेटस को जान सकते है जिसमे पक्षकारों के नाम, प्रकरण दाखिल करने की दिनांक, प्रकरण का प्रकार, अधिनियम आदि की जानकारी भरकर भी उपरोक्तानुसार केस स्टेटस प्राप्त कर सकते है 

रेवेनुए बोर्ड केस स्टेटस कैसे जाने ?

सी प्रकार हम अन्य ऑप्शन जैसे कॉज लिस्ट, निर्णय की प्रति, अंतरिम आदेश की प्रति भी प्राप्त कर सकते है यही प्रक्रिया से हम उक्त सभी को प्राप्त कर सकते है 

रेवेनुए बोर्ड केस स्टेटस कैसे जाने ?

रेवेनुए बोर्ड केस स्टेटस कैसे जाने ?

बोर्ड ऑफ रेवेन्यू अधीनस्थ कोर्ट केस स्टेटस

रेवेनुए कोर्ट या अधीनस्थ रेवेनुए कोर्ट का केस स्टेटस पता करने हेतु पुनः  होम टैब पर जाकर कोर्ट स्टैटिक्स टैब में रेवेन्यू कोर्ट को निम्न चित्रानुसार क्लिक करते है  
रेवेनुए बोर्ड केस स्टेटस कैसे जाने ?
निम्न प्रकार से जो पेज ओपन होता है उसमे जिला, अदालत का प्रकार, कंप्यूटर आई डी संख्या / वाद संख्या अदालत का नाम या मैन्युअल वाद संख्या डालकर प्रकरण को खोजे जा सकता है 
रेवेनुए बोर्ड केस स्टेटस कैसे जाने ?
रेवेनुए बोर्ड केस स्टेटस कैसे जाने ?
उक्त जानकारी भरकर देखे क्लिक करने पर पूर्वानुसार देखे क्लिक करने पर निम्नानुसार पॉप अप विंडो में केस या प्रकरण के डिटेल इस प्रकार प्राप्त हो जाती है

उक्त प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए ही हम प्रकरण के अलावा अधीनस्थ न्यायालय की कॉज लिस्ट, निर्णय की प्रति, अंतरिम आदेश की प्रति आदि भी प्राप्त कर सकते है 
रेवेनुए बोर्ड केस स्टेटस कैसे जाने ?

इसी प्रकार से हम होम टैब में उपलब्ध न्यायालयो के प्रकरण की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है 
दोस्तों हमने जान लिया है कि REVENUE BOARD, AJMER DISICION COPY, REVENUE BOARD, AJMER CAUSE LIST, REVENUE BOARD INTERIM ORDER के साथ ही BOARD OF REVENUE SUB-ORDINATE COURTS जैसे जिला कलेक्टर , एसडीएम कोर्ट आदि के प्रकरण या निर्णय की प्रति भी प्राप्त कर सकते है ।
इस ऑफिसियल वेबसाइट https://gcms.rajasthan.gov.in पर DOWNLOADED आर्डर की कॉपी न्यायिक प्रकरणों में उपयोग नहीं ली जा सकती है
 न्यायिक प्रकरणों हेतु प्रमाणित प्रति का होना जरूरी है 

दोस्तो इस प्रकार हम जमीन की रेवेन्यू केसेस ऑनलाइन केेसे देखे ? समझ गये है। इसी प्रकार जानकारी हेतु https://factspp.blogspot.com क्लिक करें।

1 टिप्पणी: