SAC CODE और SAC GST रेट कैसे जाने ?

SAC और SAC GST रेट कैसे जाने? 

GST SAC क्या होता है ? 
SAC GST रेट कैसे जाने?

Meaning of GST SAC

जीएसटी एक्ट  (the IGST (Integrated Goods and Services Tax) Act and the CGST (Central Goods and Services Tax) Act, 2017) लागु होने के पश्चात करदाताओं की सुविधा  हेतु GST रेट प्रयोजन हेतु कर योग्य (TAXABLES) को दो भागों में बांटा गया है -

1.  टैक्सेबल उत्पाद एवं वस्तुए अर्थात माल।

2.  टैक्सेबल सेवा अथवा सर्विस।

किसी उत्पाद अथवा  वस्तु अर्थात माल की अद्वितीय पहचान (UNIC IDENTITY) प्रोडक्ट अथवा वस्तु की पहचान एचएसएन कोड (HSN CODE) को निर्धारित किया गया है। ठीक उसी  प्रकार  समस्त प्रकार की सेवाओं हेतु SAC CODE  अर्थात एसएसी/ सेक कोड तय किए गए हैं। 

SAC फुल फॉर्म क्या होती है ? SAC का हिंदी अर्थ क्या है?

सैक कोड फुल फॉर्म सर्विस अकाउंटिंग कोड (SERVICE ACCOUNTING CODE) होता है, जिसे हिंदी में सेवा लेखा कोड के नाम से भी जाना जा सकता है।

इस प्रकार एसएसी या  SAC  एक सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम विभाग Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC). द्वारा  सेवाओ के वर्गीकरण हेतु वह सिस्टमैटिक प्रणाली है, जिसके माध्यम से किसी सेवा की यूनिक पहचान की जाती है और किसी टैक्सेबल सर्विस अथवा सेवा की पहचान के लिए अंको के रूप में कोड प्रदान किए गए हैं उन्हें ही एसएसी सैक कोड के नाम से जाना जाता है 

इस प्रकार हम देखते हैं कर योग्य उत्पाद और वस्तुएं एचएसएन कोड कर योग्य सेवाओं के द्वारा एसएससी कोड कर चुकाने में बहुत ही मदद करते हैं । इन कोड  की वजह से किसी प्रकार के भ्रम की स्थिति नहीं बनती  इसकी आवश्यकता इसीलिए होती है कि सेवा को स्पष्ट रूप से पहचाना जाए तथा जीएसटी स्लैब जो कि 5 प्रकार का होता है, उनमें से कौन सा टैक्स दर  उस पर लागू होता है निर्धारित किया जा सके और कर चुकाने में होने वाली गलतियों से बचा जा सके इसकी मदद से सेवाओं की  बहुत बड़ी विशाल संख्या में एक विशिस्ट सेवा को अलग अलग किया जा सकता है साथ ही विस्तृत सेवा में किसी सेवा की पहचान आसानी से की जा सकती है

SAC तथा HSN कोड में अंतर क्या  है?

सैक तथा एच एस\एन कोड में यह अंतर होता है कि जहाँ एच एस\एन कोड किसी माल की विशिष्ट पहचान को प्रकट करता है , वही सैक कोड किसी विशिष्ट सेवा या सर्विस की कोड के रूप में विशिष्ट पहचान को प्रकट करता है
सेवाओं का वर्गीकरण किस प्रकार किया जाता है?

सैक कोड सेवाओं के सिस्टमैटिक वर्गीकरण है तो इस कोड की पहचान हेतु इस कोड के प्रारम्भ में 99 का उपयोग किया जाता है इसके पश्चात इनकी हैडिंग आदि के हिसाब से कोड CATEGORY WISE दिए जाते है

GST SAC  को कैसे खोजा जा सकता है? 

सैक कोड को निम्न प्रकार ऑफिसियल वेबसाइट https://services.gst.gov.in/ से प्राप्त किया जा सकता है -
1. https://services.gst.gov.in/services/login को गूगल पर सर्च करें।
SAC GST रेट कैसे जाने? 2. सर्च रिजल्ट में https://services.gst.gov.in/services/login को क्लिक करें।
SAC GST रेट कैसे जाने?
3.लॉगिन नही करके राइट कार्नर को क्लिक करे।
SAC GST रेट कैसे जाने?
4. यूजर सर्विसेज को क्लिक करें।
SAC GST रेट कैसे जाने?
5.यूजर सर्विसेज में HSN सर्च करें इस बॉक्स में सैक कोड भी सर्च किये जा सकते हैं।

SAC GST रेट कैसे जाने?

सैक कोड हेतु GST रेट क्या है ?

वस्तु एवं सेवा कर सिस्टम के अनुसार कर को 5 से लैब में बांटा गया  (अर्थात् 0%, 5%, 12%, 18% और 28%) में तैयार की है।

यदि किसी सेवा को जीएसटी से छूट नहीं मिली है या यदि जीएसटी दरें प्रदान नहीं की गई हैं, तो 18% सेवाओं के लिए डिफ़ॉल्ट GST दर लागू होती है।

सेक कोड के लिए जीएसटी दर कैसे देखें ?

How to Search HSN/SAC Tax Rates

1. ऑफिसियल वेबसाइट https://cbic.gov. in के पोर्टल को सर्च कर क्लिक करें।

2. होम पर राइट साइड में मेनू को क्लिक करे और सर्विसेज को क्लिक करें।



3. SAC सैक अथवा HSN में से सैक को सेलेक्ट करे।
4. र्च बॉक्स में सर्विसेज को डालकर सर्च को क्लिक करे।
5. रिजल्ट में GST सहित SAC कोड आ जाता है।
अथवा
डायरेक्ट लिंक से सर्च करने हेतु क्लिक करें।
 वेबसाइट से hsn एवं सैक कोड के लिए gst rate list एक्सेल फॉर्मेट  में डाउनलोड की जा सकती है।

दोस्तों, इस प्रकार की दैनिक जीवन मे काम मे आने वाली ज्ञानवर्धक जानकारी के लिये हमारे ब्लॉग https://factspp.blogspot. com पर e-mail डालकर फॉलो व सब्सक्राइब करें।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें