मोबाइल से खेत की जमीन को कैसे नापे ?

मोबाइल से खेत की जमीन को  कैसे मापे ? How to measure land by mobile in one minute.

मोबाइल से खेत की जमीन को कैसे नापे ?
दोस्तों हम आपको आज ऐसी तकनीक बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपने खेत को अथवा अपनी भूमि को  मात्र 1 मिनट में ही माप सकते हैं । भूमि का यह माप किसी ऐसी वैसी ऐप के माध्यम से नहीं बल्कि गूगल अर्थ (Google Earth) के माध्यम से जो की जाने पहचानी ऐप है और जिस की विश्वसनीयता सबसे ज्यादा है।
इस प्रकार जो जमीन का माप हम प्राप्त करते है । वह हमारी जानकारी के लिए अत्यंत ही उपयोगी है। यदि सूक्ष्म तरीके से हम यह माप करते हैं तो यह माप एक्यूरेट अथवा सही बैठता है। इस प्रकार माप प्राप्त करने के लिए हमें किसी पटवारी आदि के पास जाने की आवश्यकता नहीं है। हमारा माप हमें मात्र 1 मिनट में प्राप्त हो जाता है। इसके अलावा किसी खेती एक तरफ की सीमा की लंबाई और चौड़ाई ज्ञात करनी हो तो वह भी आसानी से प्राप्त हो जाती है । हम संपूर्ण खेत की परिधि भी इसके माध्यम से ज्ञात कर सकते हैं। इसके साथ ही गूगल अर्थ (Google Earth) के माध्यम से हम आसानी से माप की अन्य इकाइयों या यूनिट में आसानी से कन्वर्ट भी कर सकते हैं । इसके लिए अलग से कनवर्टर की  प्रकार आवश्यकता नहीं होती है। कनवर्टर भी यही उपलब्ध है।

आइए चलते हैं, मोबाइल से जमीन को 1 मिनट में कैसे मापते हैं ?

  1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें
    मोबाइल से खेत की जमीन को कैसे नापे ?
  2.  गूगल प्ले स्टोर निम्न प्रकार से ओपन हो जाता है।
    मोबाइल से खेत की जमीन को कैसे नापे ?

  3. इस के सर्च बॉक्स में गूगल अर्थ सर्च करें।
    मोबाइल से खेत की जमीन को कैसे नापे ?
  4. गूगल अर्थ ऐप्प को इंस्टॉल करें। गूगल सर्च एप्प इंस्टॉल करने के पश्चात इसे ओपन करें।
    मोबाइल से खेत की जमीन को कैसे नापे ?
  5. गूगल अर्थ ओपन होने के पश्चात उसके सर्च बॉक्स में अपने उस स्थान का नाम जिसका की नाप आपको लेना है डालकर सर्च करें।
    मोबाइल से खेत की जमीन को कैसे नापे ?
  6. अब आपका सर्च किया हुआ है स्थान गूगल अर्थ में आ चुका है। इसमें जूम करके अपने स्थान को मोबाइल की स्क्रीन में फिट कर ले।
    मोबाइल से खेत की जमीन को कैसे नापे ?
  7. गूगल अर्थ में ऊपर दिए गए संकेतों में measure  अथवा माप के संकेत को क्लिक करें।
    मोबाइल से खेत की जमीन को कैसे नापे ?
  8. माप के संकेत को क्लिक करने के पश्चात सर्वप्रथम दिए गए बिंदुओं को अपने खेत के किसी कोने में स्थापित करें तथा नीचे दिया गया एड प्वाइंट क्लिक करें।
  9. एड प्वाइंट क्लिक करने के पश्चात मैप को आगे पीछे अथवा ऊपर नीचे एडजस्ट करके खेत की सीमा के अनुसार घुमाते हुए ऐड पॉइंट को क्लिक करते जाए ।
    https://factspp.blogspot.com
  10. अंत में जब पूरी सीमा पर बिंदु स्थापित हो जाते हैं तो आपका प्वाइंटर पुनः उस स्थान पर आ जाता है जहां से आप ने शुरुआत की है। यहां पर आते ही क्लोज पॉइंट को क्लिक कर दें।
    https://factspp.blogspot.com
  11. जब संपूर्ण खेत के ऊपर मार्किंग हो जाती है तो उसके पश्चात हम देखते हैं कि मोबाइल में नीचे की ओर दो नाप आ रहे हैं ।पहला नाम भूमि की सीमा की परिधि का होता है तथा दूसरा नाम उसके क्षेत्रफल का एरिया का होता है। इसमें हम वर्ग मीटर में भूमिका कुलमाप देख सकते हैं।
    https://factspp.blogspot.com
  12. उक्त भूमि का मापअन्य यूनिट्स अथवा इकाइयों में देखने के लिए एरिया को क्लिक करते हैं और इच्छित इकाई को सेलेक्ट करते हैं ।
    https://factspp.blogspot.com
  13. हमारा क्षेत्रफल का माप उक्त इकाई में कन्वर्ट हो कर आ जाता है। 
  14. https://factspp.blogspot.com
    इसी प्रकार यदि हमें खेत की किसी एक सीमा का ज्ञान करना हो तो उस सीमा पर ऐड पॉइंट करते हैं। इसके पश्चात अंतिम छोर पर क्लिक करने पर उस भुजा या सीमा की कुल लंबाई प्राप्त हो जाती है।

गूगल अर्थ से जीपीएस से चलते हुए खेत कैसे नापे ? Google earth से जमीन नापें।

गूगल अर्थ से जीपीएस के माध्यम से चलते हुए भी खेत की नाप ली जा सकती है। 
  1. सर्वप्रथम खेत के किसी एक कोने पर खड़े होकर measure टैब को क्लिक करते हैं। और ऐड पॉइंट करते हैं। 
  2. इसके पश्चात पैदल चलते हुए आगे बढ़ते जाते हैं। जहां पर सीधी रेखा बदलती हैं, वहां पर करते हुए आगे बढ़ते हैं। इस प्रकार संपूर्ण खेत का चक्कर लगाते जाते हैं और ऐड पॉइंट करते जाते हैं । 
  3. अंत में जब  उसी स्थान पर आ जाते हैं जहां से हमने चलना प्रारम्भ किया था । अंत मे क्लोज ऐड पॉइंट को क्लिक कर खेत की मार्किंग मोबाइल पर पूरी करते हैं। पुनः उसी प्रकार  खेत की परिधि तथा क्षेत्रफल प्राप्त करते हैं ।
  4.  इस माप को अन्य यूनिट में भी पूर्वानुसार कन्वर्ट कर सकते हैं।
दोस्तों, इस प्रकार किया गया माप केवल हमारी जानकारी के लिए ही उपयोगी होता है । यह भूमि दस्तावेजों का किसी प्रकार से प्रमाणिक दस्तावेज नहीं होता है। यदि हमें किसी विधिक कार्य हेतु नाप की आवश्यकता है तो पटवारी तहसीलदार ही उक्त का प्रमाणित नाप दे सकते हैं। यही कानूनी कार्रवाई हेतु अधिकृत दस्तावेज होता है या भू नक्शा की ऑफिशियल वेबसाइट से भी उक्त भूमि का नक्शा प्राप्त किया जा सकता है।
अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें :-

दोस्तों, आशा है आप सभी को यह जानकारी पसंद आई होगी। इस पोस्ट से संबंधित अन्य जानकारी जो आपकी नजरों में है और इसमें कवर नही की गई हैं तो बतायें। हम उक्त जानकारी आपको उपलब्ध करवाने का प्रयत्न करेंगें। e-mail सब्सक्रिप्शन कर Facts PP हिंदी द्वारा प्रदान की गई जानकारी का आनंद लें। अपने दोस्तों को भी शेयर करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें