श्रमिक कार्ड ऑनलाइन 2021 कैसे बनाएं ? श्रमिक कार्ड/ लेबर कार्ड/ मजदूर कार्ड फॉर्म डाउनलोड / प्रिंट 2021, श्रमिक कार्ड सरकारी योजनाएं

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन 2021 कैसे बनाएं ? श्रमिक कार्ड/ लेबर कार्ड/ मजदूर कार्ड फॉर्म डाउनलोड / प्रिंट 2021, श्रमिक कार्ड सरकारी योजनाएं

श्रमिक कोन होता है ?

लेबर लॉ अथवा मजदूरी अधिनियम के अनुसार, जो कार्य शारीरिक मेहनत द्वारा उत्पादन हेतु मजदूरी अथवा मेहनताना (Wages) के लिए किए जाते हैं। लेबर के अंतर्गत आते हैं। इन्हें करने वाला व्यक्ति श्रमिक के नाम से जाना जाता है। श्रमिक के कार्य विभिन्न प्रकार के हो सकते हैं।

जैसे - भवन व अन्य निर्माण कार्य श्रमिक, बीड़ी उद्योग श्रमिक आदि।

श्रमिक कार्ड क्या होता है?

श्रमिक कार्ड/ मजदूर कार्ड/ लेबर कार्ड एक दूसरे के पर्यायवाची शब्द ही है। श्रमिक कार्ड राज्य के श्रम विभाग द्वारा जारी किया गया श्रमिक होने का प्रमाण पत्र होता है। इसमें समय के साथ साथ उसके हितग्राही अथवा बेनिफिशियरी की डिटेल भी होती है एवं उसके नियोक्ता के संबंध में जानकारी भी होती है। श्रमिक कार्ड के आधार पर राज्य सरकार व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का फायदा उठाया जा सकता है।

BOCW राजस्थान क्या है ?

BOCW फुल फॉर्म बिल्डिंग एंड BUILDING AND OTHER CONSTRUCTION WORKER  होती है। 

लेबर कार्ड/ श्रमिक कार्ड हेतू अधिनियम

लेबर कार्ड विभिन्न अधिनियम के अंतर्गत बनाया जा सकता है जो श्रमिक के कार्य करने के आधार पर है निम्नलिखित अधिनियम के अंतर्गत लेबर कार्ड बनाया जा सकता है।

  • राजस्थान शॉप एंड कमर्शियल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 1958 
  • बिग कॉन्ट्रैक्ट लेबर रेगुलेशन एंड अबोलिशन एक्ट 1970 कांट्रेक्टर
  • दी कॉन्ट्रैक्ट लेबर रेगुलेशन एंड अबोलिशन एक्ट 1970 प्रिंसिपल एंपलॉयर
  •  बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर आर ई एंड सी एस एक्ट 1996
  •  ट्रेड यूनियन एक्ट 1926
  •  दी बीड़ी एंड सिगार वर्कर्स कंडीशन एंड एंप्लॉयमेंट एक्ट 1966
  •  मोटर ट्रांसपोर्ट एक्ट 1961
  •  इंटर स्टेट माइग्रेंट वर्क मैन आर एंड सीएस एक्ट 1979
  • दी इंटर स्टेट माइग्रेंट वर्क मेन आर इ एंड सी एस एक्ट1979 प्रिन्सिपल एम्प्लायर

श्रमिक कार्ड की पात्रता

जो व्यक्ति श्रमिक के रुप में किसी भी अधिनियम के अंतर्गत रजिस्टर्ड है, इस कार्ड हेतु पत्र होता है।  उसके परिवार वाले बेनिफिशियरी असवा हितग्राही समझे जाते हैं और योजनाओं का लाभ उन लोगों को भी प्राप्त होता है

राजस्थान में श्रमिक कार्ड हेतु पात्रता की शर्तें

  1. श्रमिक हो।
  2. राजस्थान का निवासी हो।
  3. वयस्क हो।
  4. नरेगा जॉब कार्ड धारक हो।

श्रमिक कार्ड एप्लीकेशन हेतु दस्तावेज

  1.  जनाधार।
  2. आधार कार्ड।
  3. फोटोग्राफ।
  4. कंस्ट्रक्शन वर्कर सर्टिफिकेट।
  5. ऐड्रेस प्रूफ।
  6. एज प्रूफ।
  7. आवेदक, ठेकेदार ,नियोक्ता आदि के घोषणा पत्र।
  8. मोबाइल नंबर।

श्रमिक कार्ड के फायदे/ योजनाए

उक्त श्रमिक कार्ड बनवाने के पश्चात रजिस्टर्ड श्रमिक कार्ड धारी राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं हेतु आवेदन कर सकता है एवं उनका लाभ उठा सकता है।  राजस्थान सरकार में विभिन्न प्रकार की योजनाएं श्रमिक कार्ड धारी हेतु बना रखे हैं जिनमें जिन्हें जन सूचना पोर्टल पर देखा जा सकता है। श्रमिक कार्ड धारी को फायदे जो होते हैं। वह इन्हीं योजनाओं के होते हैं वर्तमान में श्रमिकों के कल्याण हेतु श्रमिक कार्ड धारी के लिए राजस्थान सरकार के श्रम विभाग अथवा लेबर डिपार्टमेंट  निम्न योजनाएं वर्तमान में चालु है : -

  1. शुभ लक्ष्मी योजना ।
  2. निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना निर्माण 
  3. श्रमिक शिक्षा व कौशल योजना ।
  4. निर्माण श्रमिक सुलभ निर्माण आवास योजना।
  5. श्रमिकों के लिए गंभीर बीमारियों पर व्यय का पुनर्भरण योजना।
  6. प्रसूति सहायता योजना सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारी हो या बेनिफिसरी हेतु सहायता योजना।
  7.  हिताधिकारी की सामान्य अस्पताल घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना।
  8.  निर्माण श्रमिकों को विदेश में रोजगार हेतु वीजा पर होने वाले खर्च पुनर्भरण योजना।
  9. निर्माण श्रमिक अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता प्रोत्साहन योजना ।
  10. निर्माण श्रमिक एवं उनके आश्रित बच्चों द्वारा प्रशासनिक सेवा हेतु आयोजित प्रारंभिक परीक्षा प्रोत्साहन योजना।
  11.  निर्माण श्रमिकों के लिए ब्याज के पुनर्भरण योजना।
  12.  निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का आईआईटी या आई आई एम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुनर्भरण योजना।

श्रमिक कार्ड योजनाएं कहाँ से देखे ?

जनसूचना पोर्टल या एलडीएमएस पोर्टल अथवा एलडीएमएस ऐप्प के माध्यम से श्रमिक कार्ड योजना को देखा जा सकता है।

जनसूचना पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट  https://jansoochna.rajasthan.gov.in/  है तथा DEPARTMENT OF LABOUR GOVT OF RAJASTHAN की ऑफिसियल वेबसाइट  https://labour.rajasthan.gov.in/ है। इन दोनों वेबसाइट पर श्रमिक कार्ड से संबंधित योजनाएं उनकी पात्रता एवं आवेदन करने हेतु निर्देश प्राप्त किए जा सकते हैं योजना पीडीएफ फॉरमैट डाउनलोड किया जा सकता है।

राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

1. सर्वप्रथम राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करे।एसएसओ पोर्टल पर लॉगइन करने हेतु यहां क्लिक करें।

https://sso.rajasthan.gov.in/signin


2.एसएसओ लॉगइन करने के पश्चात डेस बोर्ड के सर्च बॉक्स में  एलडीएमएस  ऐप को सर्च करके ओपन करें।

3..   एलडीएमएस पोर्टल पर BOCW WELFARE BOARD को क्लिक करें एवं BENEFICIARY  रजिस्ट्रेशन को  क्लिक करें।


4. एलडीएमएस पोर्टल के रजिस्ट्रेशन लिंक ओपन करने के पश्चात निम्न प्रकार एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलता है जिसके बारे में हम स्टेप बाय स्टेप जानते हैं : -
4.1. नंबर 1 पैरा में रेसिडेंट ऑफ राजस्थान कोई YES करते हैं। इसके पश्चात जन आधार आईडी नंबर,आवेदन कर्ता का नाम, पिता का नाम तथा जेंडर सेलेक्ट करते हैं  एवं मोबाइल नंबर डाल देना इस सिम के पास मोबाइल नंबर नहीं है तो किसी खास परिचित का मोबाइल नंबर  डाला जा सकता है।


4.2.नंबर 2 पैरा तथा पैरा 3 में क्रमशः वर्तमान पता तथा परमानेंट पता भरते हैं।


4.3. पैरा नंबर 4 बेनेफिशरी की बैंक डिटेल जैसे बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड आदि को भरा जाता है इसके पश्चात पैरा नंबर 5 में अन्य डिटेल भरी जाती है जिनमें बेनिफिशियरी आधार नंबर एवं महत्वपूर्ण तौर पर कंस्ट्रक्शन वर्कर सर्टिफिकेट की डिटेल भरी जाती है।


4.4. पैरा नंबर 6 में  पिछले 12 महीने में नियोक्ता (Employer)  का नाम एवं पता एवं वर्तमान Employer  का नाम एवं पता भरा जाता है तथा पैरा नंबर 7  में फैमिली की डिटेल भरी जाती है।


4.5. पैरा नंबर 8 में नॉमिनी की डिटेल भरी जाती है एवं पैरा नंबर 9 में आवेदक के फोटोग्राफ, एज प्रूफ तथा कंस्ट्रक्शन वर्कर्स सर्टिफिकेट  अपलोड किए जाते हैं।


4.6. पैरा नंबर 10 में कंस्ट्रक्शन वर्कर सर्टिफिकेट फॉरमैट डाउनलोड का ऑप्शन दिया गया है। इसमें नियोजक द्वारा फर्म अथवा संस्थान द्वारा ठेकेदार द्वारा एवं निर्माण श्रमिक यूनियन द्वारा दिया गया घोषणा पत्र का फॉर्मेट भी डाउनलोड किया जा सकता है । पैरा नंबर 11 में लेबर ऑफिस को सेलेक्ट करना होता है तथा पैरा नंबर 12 में डिक्लेरेशन को चेक करने के पश्चात के बीच कैपेचा भरकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट किया जाता है।


5.7. इसके पश्चात जो रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होता है, उसके आधार पर हम ई मित्र के द्वारा अथवा इसी  पोर्टल के द्वारा डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से निर्धारित शुल्क जमा कराते हैं। इसके पश्चात संपूर्ण दस्तावेज आदि की हार्ड कॉपी मय आवेदन प्रिंट की हार्ड कॉपी  लेबर ऑफिस के कार्यालय में सबमिट कर देते हैं। आगे की प्रक्रिया बोर्ड ऑफिस/ लेबर ऑफिस संपादित करता है यदि किसी प्रकार का कोई ऑब्जेक्शन होता है तो उसको रिमूव करवा दिया जाता है  । जब समस्त प्रकार की औपचारिकताएं पूर्ण कर दी जाती है तो लेबर ऑफिस द्वारा उक्त आवेदन को स्वीकार कर दिया जाता है। उक्त आवेदन की स्वीकृति के पश्चात ऑनलाइन लेबर कार्ड प्रिंट/ श्रमिक कार्ड प्रिंट  कर सकते हैं।

LDMS ऐप्प डाउनलोड

राजस्थान सरकार ने एलडीएमएस पोर्टल की ऐप लांच की हुई है । जिसकी सहायता से हम श्रमिक कार्ड के आवेदन स्टेटस, योजनाये आदि देख सकते हैं एवं आवेदन कर सकते हैं। LDMS App डाउनलोड करने हेतु क्लिक करें :-

https://labour.rajasthan.gov.in/Documents/LDMS.rar

स्वयं के श्रमिक कार्ड का विवरण देखें  ? श्रमिक कार्ड विवरण कैसे देखें? श्रमिक कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

आपके श्रमिक कार्ड के बारे में (Know about your Labour Card),आपके क्षेत्र के श्रमिक कार्ड होल्डर की इंफॉर्मेशन यानी राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट (Know about Labour Card Holder in your area) लेबर कार्ड होल्डर नियोक्ता को जाने (Labour Card Holder Know about Employer), लेबर कार्ड होल्डर सेस डिपाजिटर (Labour Card Holder Cess Depositor ) स्कीम ऑफ लेबर डिपार्टमेंट (Scheme of Labour Department ) जानने हेतु जन सूचना पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध है उक्त सभी सूचनाएं प्राप्त करने हेतु

यहाँ क्लिक करें।


संपूर्ण भारत एंड लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन लगभग समान रूप से एक होता है । अन्य  राज्यों में लेबर कार्ड /मजदूर कार्ड/  सर्विस कार्ड अप्लाई हेतु क्लिक करें :- 

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन झारखंड 

यहाँ क्लिक करें।

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तरप्रदेश

यहाँ क्लिक करें।

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हरियाणा

 यहाँ क्लिक करें।

लेबर कार्ड ऑनलाइन बिहार 

यहाँ क्लिक करें।

दोस्तों, आशा है आप सभी को यह जानकारी पसंद आई होगी। e-mail सब्सक्रिप्शन कर Facts PP हिंदी द्वारा प्रदान की गई जानकारी का आनंद लें। अपने दोस्तों को भी शेयर करें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें