जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन राजस्थान कैसे बनवाएं?

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं ? how to make birth certificate online rajasthan ?

how to download birth certificate rajasthan, how to make birth certificate rajasthan, birth certificate apply online, birth certificate rajasthan apply online, birth certificate rajasthan online
राजस्थान में जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं ?

List of Content

  1. जन्म प्रमाणपत्र क्या है ?
  2. जन्म प्रमाण पत्र की उपयोगिता
  3. जन्म प्रमाण पत्र कैसे तैयार करवाएं
  4. पहचान पोर्टल राजस्थान
  5. जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
  6.  राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र आवेदन हेतु फीस
  7.  राजस्थान में जन्म प्रमाण पत्र हेतु प्रक्रिया
  8.  पहचान पोर्टल पर ऑनलाइन करने के पश्चात की प्रक्रिया
  9. पहचान पोर्टल पर जन्म प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे जाने?
  10. जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन
  11. जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम कैसे अपडेट करें ?
  12. जन्म प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन कैसे करें
  13. टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर
  14. जन्म प्रमाणपत्र क्या है ?

जन्म प्रमाण पत्र किसी भी नवजात का प्रथम प्रमाण पत्र होता है।  जिसमें उसके माता- पिता का नाम, नवजात के लिंग, जन्म का स्थान एवं जन्म दिनांक का वर्णन होता है। साथ ही एक अद्वितीय जन्म पंजीकरण क्रमांक( Birth Certificate Registration Number) भी होते हैं। 

जन्म प्रमाण पत् र की उपयोगिता

किसी भी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) उसके जन्मदिन को साबित करने का एक निश्चयात्मक सबूत होता है । उसी के आधार पर उस बच्चे की उम्र तय की जाती है। जन्म प्रमाण पत्र हमेशा उपयोग में आता है। बच्चे के टीके लगने से लेकर उसकी स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया में।  उसके विवाह के समय, पासपोर्ट आदि में, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने में, बैंक खाता खुलवाने में, साथ ही भविष्य में नागरिकता तय करने में भी जन्म प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
वर्तमान में भारत में जन्म मृत्यु एवं विवाह का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है । उक्त पंजीकरण के अभाव में किसी भी व्यक्ति को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
राजस्थान जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 2000, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 के तहत जन्म, मृत्यु तथा विवाह  का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है।

जन्म प्रमाण पत्र कैसे तैयार करवाएं birth certificate rajasthan online apply

राजस्थान में जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। नागरिकों की सुविधा हेतु जन्म, मृत्यु एवं विवाह के पंजीकरण हेतु एक पोर्टल जिसका नाम पहचान पोर्टल (Pehchan Portal) है, बनाया गया है। यह सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम पोर्टल होता है । जो जन्म, मृत्यु अथवा विवाह पंजीकरण की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है। राजस्थान में जन्म, मृत्यु अथवा विवाह के पंजीकरण हेतु स्वयं इस पोर्टल के माध्यम से अथवा ई-मित्र के माध्यम से जन्म, मृत्यू एवं विवाह पंजीकरण ऑनलाइन करवाया जा सकता है।

पहचान पोर्टल राजस्थान (Pehchan Portal Rajasthan)

यह पोर्टल राजस्थान में सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम है। जो आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, राजस्थान द्वारा तैयार किया गया है। इसमें जन्म मृत्यु व विवाह पंजीकरण हेतु ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही इसमें जन्म प्रमाण पत्र स्टेटस चेक करना, जन्म प्रमाण पत्र संशोधन करना, जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम जोड़ना आदि सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान की गई है। राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली की विभागीय (janam praman patra website) वेबसाइट https://pehchan.raj.nic.in है।

पहचान पोर्टल की विभागीय वेबसाइट के अतिरिक्त पहचान ऐप्प भी उपलब्ध करवाई गई है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है एवं जन्म प्रमाणपत्र ऑनलाइन अप्लाई पहचान पोर्टल ऐप के माध्यम से भी किया जा सकता है।

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How to apply birth certificate online in rajasthan)

किसी भी बच्चे का ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट राजस्थान तैयार करवाने हेतु पहचान पोर्टल लॉगइन करना होता है।

राजस्थान में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज (documents for birth certificate rajasthan/ documents required for birth certificate rajasthan)

राजस्थान में जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने हेतु निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है
  • अस्पताल के डिस्चार्ज टिकट
  • माता पिता के आधार कार्ड
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन 21 दिन की अवधि के अंतर्गत करना अनिवार्य है।
  •  यदि जन्म प्रमाण पत्र आवेदन 21 दिन की अवधि की समाप्ति के पश्चात किया जाता है तो आवेदन के साथ इस आशय का शपथ पत्र (birth certificate rajasthan affidavit ) संलग्न अपलोड करना होता है । 

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र आवेदन हेतु फीस (birth certificate fees in rajasthan)

राजस्थान 21 दिन की अवधि में जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करना अनिवार्य  होता है । इस अवधि में किसी भी प्रकार की फीस देय नहीं होती है। किंतु 21 दिन की अवधि की समाप्ति के पश्चात ₹1 विलंब शुल्क देय होता है।

birth certificate application form online rajasthan

राजस्थान में जन्म प्रमाण पत्र हेतु प्रक्रिया (birth certificate process in rajasthan/ rajasthan birth certificate process ,birth certificate procedure in rajasthan)
जन्म प्रमाण पत्र आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम  सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन की विभागीय वेबसाइट https://pehchan.raj.nic.in/pehchan1/MainPage.aspx  को ओपन करते हैं।
राजस्थान में जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं ?
नीचे स्क्रॉल करके आवेदन को क्लिक करें।
राजस्थान में जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं ?
सभी में से जन्म प्रमानपत्र का चयन करें।
आवेदन का चयन करें।
राजस्थान में जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं ?
उक्त के पश्चात चाही गई डिटेल करें एवं चाहे गए दस्तावेज आप लोड करके जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर दें।

पहचान पोर्टल पर ऑनलाइन करने के पश्चात की प्रक्रिया

जन्म प्रमाण पत्र आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें ? (birth certificate rajasthan status,
birth certificate rajasthan check status)

पहचान पोर्टल राजस्थान पर जन्म प्रमाण पत्र आवेदन का स्टेटस दिए गए लिंक के माध्यम से चेक किया जा सकता है ।

राजस्थान में जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं ?

जन्म प्रमाण पत्र राजस्थान पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें ? (birth certificate rajasthan download / birth certificate rajasthan pdf)

जन्म प्रमाण पत्र आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के पहचान पोर्टल अथवा पहचान ऐप से कभी भी डाउनलोड किया जा सकता है। इस हेतु या तो रजिस्ट्रेशन नंबर पर फोन नंबर की आवश्यकता होती है।
 जन्म प्रमाण पत्र राजस्थान पीडीएफ डाउनलोड करने हेतु विभागीय वेबसाइट पर दिए गए लिंक को क्लिक करें या पहचान ऐप्प को ओपन करें। एवं डाउनलोड सर्टिफिकेट को क्लिक करें।
राजस्थान में जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं ?
जन्म प्रमाणपत्र डाउनलोड माता पिता का नाम, मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर डाउनलोड किया जा सकता है। इस हेतु मोबाइल नंबर पर ओटीपी आती है इसको करने के पश्चात जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड किया जा सकता है ।

राजस्थान में जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं ?

 राजस्थान में जन्म प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि निशुल्क प्रदान की जाती है।

पहचान पोर्टल पर जन्म प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे जाने?

birth certificate registration rajasthan
पहचान पोर्टल के माध्यम से किसी भी शिशु जन्म प्रमाण पत्र का रजिस्ट्रेशन नंबर ज्ञात किया जा सकता है । इस हेतु फिल्टर दिए गए हैं। ऐप्प अथवा पोर्टल पर सर्च रेजिस्ट्रेशन नंबर को क्लिक कर और डिटेल जैसे मोबाइल नंबर या नाम या जन्मदिन एवं स्थान भरकर सबमिट करना होता है।

जन्म प्रमाण पत् र में संशोधन(birth certificate correction rajasthan, amendment in birth certificate in rajasthan)

जन्म प्रमाण पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर इसमें संशोधन करवाया जा सकता है। इस हेतु भी ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। समस्त दस्तावेजों के साथ साथ त्रुटि के संशोधन के संबंध में शपथ पत्र भी अपलोड करना होता है। उक्त आवेदन की जांच करने के पश्चात संबंधित रजिस्ट्रार  संशोधन की अनुमति प्रदान कर देता है । ई-हस्ताक्षरित संशोधित जन्म प्रमाण पत्र राजस्थान प्राप्त करने हेतु ई-मित्र से संपर्क किया जा सकता है।

जन्म प्रमाण पत्र में बच्चे का नाम कैसे अपडेट करें ?

(janam praman patra update,janam praman patra correction)


जन्म प्रमाण पत्र राजस्थान बच्चे के नाम के बिना भी पंजीकृत कर दिया जाएगा तथा 1 वर्ष की अवधि में निशुल्क नाम ऐड किया जा सकता है। इस हेतु उक्त पोर्टल पर लिंक प्रदान किया गया है। जिसके द्वारा बच्चे का नाम जन्म प्रमाणपत्र में जोड़ा जा सकता है। इसके पश्चात 15 वर्ष की अवधि तक ही बच्चे का नाम अपडेट किया जा सकता है ।इस अधिनियम में 15 वर्ष की अवधि के पश्चात है बच्चे का नाम अपडेट करने का कोई प्रावधान नहीं है।

जन्म प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन कैसे करें (birth certificate verification rajasthan)

दोस्तों सामान्य दैनिक जीवन में यदि हमें किसी जन्म प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन करने की आवश्यकता होती है तो विभागीय वेबसाइट के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन जन्म प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर किया जा सकता है।

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

(birth certificate rajasthan toll free number,
birth certificate rajasthan helpline number)

ई पहचान पोर्टल पर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं :-

18001806785 टोल फ्री नंबर

मित्रों, आशा है राजस्थान में जन्म प्रणामपत्र बनवाने, उसमे  संशोधन करवाने के बारे में आपको काफी जानकारी प्राप्त हो गई होगी । इसी प्रकार की अन्य ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करना है तो हमारे साथ जुड़े के लिए एवं मित्रों को भी शेयर कीजिए।



















1 टिप्पणी: