NDPS ACT 1985 क्या है ? प्रावधान, जमानत और दंड

NDPS  ACT 1985  क्या है ? प्रावधान और दंड

दोस्तों, आजकल समाचार पत्रों NDPS अधिनियम या नारकोटिक्स ड्रग्स का नाम अक्सर सुनते है, अभी बॉलीवुड अभिनेता के पुत्र आर्यन खान का नाम भी नारकोटिक्स ड्रग्स केस में आया है तथा हाल में हरियाणा से नेत्री सोनाली फोगाट केस में भी नारकोटिक्स ड्रग्स का एंगल सामने आया है।  आखिर ये नारकोटिक्स ड्रग्स क्या है ? नारकोटिक्स ड्रग्स में क्या क्या आता है ? इनकी कितनी मात्रा उपयोग की जा सकती है तथा नारकोटिक्स ड्रग्स की कितनी मात्रा कानूनन अवैध है ?  क्या नारकोटिक्स का किसी प्रकार से उपयोग किया जा सकता है ?  आपने सोचा भी होगा कि इन ड्रग्स को कितनी मात्रा में रख सकते है या उपयोग कर सकते है या नहीं। एनडीपीएस एक्ट क्या है ?  नारकोटिक्स ड्रग्स के बारे में कानूनन क्या सजा का प्रावधान किया गया है ? आज इन्ही के सम्बन्ध में विवेचना करेंगे ? 

 90A राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 क्या है ?



विषयसामग्री 

  1.  नारकोटिक्स ड्रग्स क्या है ? 
  2. ड्रग्स पर प्रतिबन्ध एवं उपयोग की इजाजत  
  3.  NDPS एक्ट के प्रावधान एवं डाउनलोड   
  4. एनडीपीएस एक्ट में सजा के प्रावधान  
  5. ड्रग एब्यूज के खिलाफ अंतरास्ट्रीय कन्वेंशन   

नारकोटिक्स ड्रग्स क्या होती हैं ? 

NDPS की फुल फॉर्म (स्वापक ओषधि एवम मनः प्रभावी पदार्ध  / NARCOTICS DRUGS AND PSHCHOTROPIC SUBSTANCE)  होती है। narcotic drugs definition एनडीपीएस एक्ट के अनुसार निम्न है :-

स्वापक ओषधि (NARCOTICS DRUGS) से अभिप्रायः कोका की पती, कैनबिस (हेम्प ), अफीम , पोस्त तृण तथा इनसे व्युत्पन्न विनिर्मित अन्य पदार्ध या ओषधि से है। इनमे में प्रायः प्राप्त उत्पाद, जैसे कि  चरस, गांजा, कोकीन, अफीम इत्यादि चाहे किसी भी रूप में हो, प्रायः इनमे उक्त पोधो की प्रजाति के अन्य पौधों के फूल, पती , तना, जड़, या स्त्राव भी स्वापक ओषधि में शामिल माने जाते है। 

मनः प्रभावी पदार्थ ( PSYCHOTROPIC SUBSTANCES) से अभिप्राय कोई प्राकृतिक या संश्लेषित पदार्ध या कोई प्राकृतिक सामग्री अथवा ऐसे पदार्थ या सामग्री या लवण जो अधिनियम में दी गई अनुसूची में वर्णित है। उक्त अनुसूची के अनुसार निम्न पदार्ध उक्त श्रेणी में आते हैं।

LIST OF PSYCHOTROPIC SUBSTANCES UNDER NDPS ACT

 

LIST OF PSYCHOTROPIC SUBSTANCES UNDER NDPS ACT PDF DOWNLOAD  

https://drive.google.com/file/d/1hEiJNDyL_xyP_mMGvPz44MGDxrHm2Doi/view?usp=sharing

प्रतिबंधित ड्रग्स पर प्रतिबन्ध एवं कानूनन उपयोग  

वर्तमान में ड्रग एब्यूज एक भयंकर सामजिक समस्या बनती जा रही है। हमारे सामाज में ड्रग एडिक्ट बढ़ते ही जा रहे है।  वर्तमान में कानूनन उक्त सभी नारकोटिक्स ड्रग्स के सभी प्रकार से क्रय विक्रय या परिवहन या आयत निर्यात पर पूर्ण प्रतिबन्ध है।  यहां तक की इनका न केवल स्टॉक रखना बल्कि इनका उपयोग भी जनसामान्य के लिए अपराध घोषित किया गया है। प्रतिबंध के बावजूद ड्रग पेड्ड्लर के माध्यम से नारकोटिक्स ड्रग्स की तस्करी में निरंतर वर्द्धि हुई है।  ड्रग एब्यूज एक विश्वव्यापी समस्या है। सयुंक्त राष्ट्र संघ ने भी उक्त के सम्बन्ध में गाइडलाइन जारी की है।  केवल अधिनियम के उपबंधों के अधीन एवं केंद्र सरकार के बनाये गए नियमों के अधीन रहते हुए  वैज्ञानिक एवं चिकित्सीय उपयोग हेतु ही इनकी खेती, विनिर्माण या परिवहन किया जा सकता है जिसके लिए सरकार विशेष लाइसेंस प्रदान करती है तथा उक्त को सरकार के नियमों के अधीन रहते हुए सरकारी विभाग को ही उक्त उत्पादन सोपना होता है। 

चूँकि नारकोटिक्स ड्रग्स का चिकित्सीय उपयोग होता है।  विभिन्न प्रकार की दवाओं में इनका उपयोग किया जाता है अतः मात्र सिमित तोर पर इनके उपयोग की इजाजत प्रदान की गई है। 

POCSO ACT 2012 क्या है ? प्रावधान, जमानत

NDPS ndps act 1985 / ndps act in hindi / ndps act pdf   डाउनलोड  

वर्तमान में  स्वापक ओषधि एवम मनः प्रभावी पदार्ध ( NARCOTICS DRUGS AND PSHCHOTROPIC SUBSTANCE)  के सम्बन्ध में  स्वापक ओषधि एवम मनः प्रभावी पदार्ध अधिनियम, 1985 ( THE  NARCOTICS DRUGS AND PSHCHOTROPIC SUBSTANCE, 1985 ) को अधिनियमित किया गया है तथा उक्त ओषधियों के प्रयोग को पूर्णतः सिमित किया गया है।  

THE  NARCOTICS DRUGS AND PSHCHOTROPIC SUBSTANCE, 1985 के प्रावधान निम्न प्रकार से है :-

NDPS ACT 1985 IN HINDI PDF डाउनलोड / ndps act in hindi pdf

Download Here

एससी एसटी एक्ट 1989 संशोधित प्रावधान, दंड 

प्रतिबंधित ड्रग्स के सेवन एवं विक्रय पर कानून एवं NDPS एक्ट दंड 

समाज से उक्त ड्रग एब्यूज को दूर करने हेतु एनडीपीएस एक्ट में सख्त प्रावधान किये गए है।  इसमें सजा के प्रावधान किये गए है  वह विभिन्न प्रकार के ड्रग सम्बंधित अपराधों के लिए विभिन्न सजाओं का प्रावधान किया गया है।  एनडीपीएस एक्ट अध्याय 4 में धारा 12  से 31 में विभिन्न प्रकार की नारकोटिक्स ड्रग्स एवं साइकोट्रॉपिक ड्रग्स के लिए सजा के भिन्न-भिन्न प्रावधान किये गए है। यहाँ तक कि कुछ परिस्थितियों में मृत्युदंड तक का प्रावधान किया गया है। विशेष बात यह है क़ि  यदि कोई व्यक्ति NDPS ACT के अधीन अपराध करता है तो परिवीक्षा अधिनियम के प्रावधान एवं भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 360 का लाभ भी अपराधी को नहीं मिल पाता है यदि अपराधी की उम्र 18 वर्ष से अधिक है। उक्त अधिनियम के अधीन अपराध होने एवं दण्डित होने के पश्चात उसे दंड के निलंबन, परिहार या लघुकरण का भी अधिकार नहीं है। 

नार्कोटिक्स विभाग प्रत्येक राज्य में स्थापित किये गए है तथा इनका कार्य उक्त ड्रग्स के सम्बन्ध में कार्यवाही करना है। 

 ड्रग्स एब्यूज के सम्बन्ध में अंतरास्ट्रीय संधिया 

उक्त अधिनियम में विभिन्न प्रकार की अंतरास्ट्रीय संधियों के अधीन विभिन्न प्रावधान किये है  चूँकि यह विश्वव्यापी समस्या है इसलिए सभी देश एकजुट होकर ही इस समस्या से निजात पा सकते है।  नारकोटिक्स ड्रग्स के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण कन्वेंशन निम्न प्रकार से है :

  • SINGLE CONVENTION ON NARCOTIC DRUGS OF 1961
  • CONVENTION ON PSYCHOTROPIC SUBSTANCE OF 1971
  • UNITED NATIONS CONVENTION AGAINST ILLICIT TRAFIC IN NARCOTIC DRUGS AND PSYCHOTROPIC SUBSTANCES OF 1988

FOLLOW US 

संक्षेप 

नारकोटिक्स ड्रग्स व्यक्तियों में मानसिक विकार पैदा करती है। इसलिए इस सम्बन्ध में सख्त कानून बनाया गया है। ड्रग एब्यूज एक सामाजिक समस्या है। उक्त के उपयोग के परिणामस्वरुप अपराधों में वर्द्धि हुई है क्योकि व्यक्ति मनोरोगी होते जा रहे है। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें