राजस्थान अनुप्रति योजना 2022 , पात्रता एवं ऑनलाइन आवेदन

  राजस्थान अनुप्रति योजना 2022 , पात्रता एवं ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान सरकार ने अनुप्रति योजना  ( anuprati yojana rajasthan )का प्रारंभ 2005 में किया था। इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के बीपीएल एवं सामान्य वर्ग के बीपीएल एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के होनहार विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हेतु आर्थिक सहायता देकर प्रोत्साहित किया जाना है। इसमें आरपीएससी ( RAJASTHAN PUBLIC SERVICE COMMISSION) एवं यूपीएससी (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION) की परीक्षाओं तथा विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं जैसे आई आई आई आई एम (IIM),नेशनल लॉ एंट्रेंस (NLT) के साथ साथ राज्य के राजकीय मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों आदि में प्रवेश पश्चात प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। anuprati yojana rajasthan hindi में इसके बारे में जानेंगे। 

राजस्थान अनुप्रति योजना 2022

विषयसामग्री 

अनुप्रति योजना राजस्थान 2022 में प्रोत्साहन राशि

योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि निम्न प्रकार प्रदान की जाती है

1.प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने 

  • लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा -65000/-
  •  राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा-25000/-

2. मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने 

  • लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा -30000/-
  •  राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा-20000/-

3.साक्षात्कार को अंतिम रूप से चयनित होने पर

  • लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा-5000/-
  •  राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा-5000/-

इस प्रकार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में ₹100000 एवं राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में ₹50000 कुल राशि देय होगी।

योजना में  सूचीबद्ध शिक्षण संस्थानों में प्रोफेशनल अथवा टेक्निकल कोर्स हेतु राष्ट्रीय स्तर प्रवेश परीक्षा में उतीर्ण होने एवं और संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करने जैसे आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी, एनएलयू आदि में प्रवेश हेतु प्रोत्साहन राशि 40,000 से ₹50000 देय होगी।

प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात राज्य के राजकीय मेडिकल व इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश करने के पश्चात राशि ₹10000 प्रोत्साहन राशि के रूप में देय होगी।

विधवा पुनर्विवाह पर सरकार से धनराशि -पुनर्विवाह उपहार योजना 2021

अनुप्रति योजना हेतु पात्रता की शर्तें (anuprati yojana rajasthan eligibility )

  1. आवेदक के पास राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र हो।
  2. आवेदक अनुसूचित जाति व जनजाति अथवा विशेष पिछड़ा वर्ग का हो  जिसकी वार्षिक आय ₹250000 से अधिक ना हो।
  3.  आवेदक सामान्य वर्ग का बीपीएल अथवा अन्य पिछड़ा वर्ग के बीपीएल की श्रेणी में आता हो तथा आय 250000 रुपये से अधिक ना हो।
  4.  पात्र व्यक्ति 12वीं अथवा स्नातक उत्तीर्ण हो।
  5.  आवेदक की परिवार सदस्यों सहित वार्षिक आय 250000 से अधिक ना हो ।
  6. यदि आवेदक के पिता सरकारी कर्मचारी है तो विभागीय आय प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।
  7.  आवेदनकर्ता ने प्रतियोगी परीक्षा के सभी जरूरी चरणों को पास कर लिया
  8. आवेदक ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो।
  9. सूचीबद्ध शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लिया है।
  10. आरपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा से पूर्व सरकारी कर्मचारी ना हो।
राजस्थान अन्तर्जातीय विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन 2021, लाभ

 अनुप्रति योजना आवश्यक दस्तावेज

  1. मूल निवास प्रमाण पत्र।
  2.  जाति प्रमाण पत्र।
  3.  1 वर्ष की अवधि के अंतर्गत बनाया गया आय प्रमाण पत्र।
  4.  परीक्षा का रिजल्ट और एडमिशन कार्ड संस्थान द्वारा जारी परिचय पत्र ।
  5. प्रथम बार की फीस की जमा राशि।
  6. बीपीएल प्रमाण पत्र।
  7.  बैंक खाते का विवरण।
  8.  इनके समर्थन में शपथ पत्र ।
  9. आय का घोषणा पत्र।( anuprati yojana rajasthan income certificate )
महिलाओं तथा बालिकाओं हेतु निःशुल्क RS-CIT प्रक्षिक्षण योजना 

 नुप्रति योजना राजस्थान 2022 ऑनलाइन आवेदन  / mukhyamantri anuprati yojana rajasthan apply online

mukhyamantri anuprati yojana rajasthan registration हेतु  आवेदन राजस्थान सिंगल साइन ऑन की एसएसओ आईडी के माध्यम से होता है।rajasthan anuprati yojana official website ऑफिशयल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin  साइन इन करें ।
राजस्थान अनुप्रति योजना
डैशबोर्ड में Quick Search Penal में एसजेएमएस एसएमएस (SJMS SMS)को क्लिक करें।
राजस्थान अनुप्रति योजना

ऑप्शन में अनुप्रति योजना को क्लिक करें।
राजस्थान अनुप्रति योजना
ऐप्प को लॉगिन करें यदि प्रथम बार के यूजर हैं तो रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे।
राजस्थान अनुप्रति योजना
 रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रकार सबमिट करें। और लॉगिन करें।
राजस्थान अनुप्रति योजना

विधवा पुनर्विवाह पर सरकार से धनराशि -पुनर्विवाह उपहार योजना 2021 

अनुप्रति योजना प्रयोग पुस्तिका डाउनलोड

अनुप्रति योजना पीडीएफ डाउनलोड करने हेतु क्लिक करें :-

डाउनलोड

अनुप्रति योजना 2022 आवेदन की ऑफिशियल वेबसाइट

अनुप्रति योजना के बारे में अन्य समस्त जानकारी प्राप्त करने हेतु अनुप्रति योजना 2022  ऑफिशियल वेबसाइट को क्लिक करें जो निम्न प्रकार से है :-

 अनुप्रति योजना स्टेटस 

अनुप्रति योजना राजस्थान में अपने आवेदन का स्टेटस देखा जा सकता है। आवेदन के स्टेटस हेतु लिंक निम्न प्रकार से है :-

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें