महिला/बालिकाओं को निःशुल्क RS-CIT प्रशिक्षण

महिला / बालिकाओं को निःशुल्क RS-CIT प्रशिक्षण योजना

वर्तमान एक डिजिटल युग है। डिजिटल दुनिया जाने बिना हमारे दैनिक जीवन के कार्य करना भी असंभव सा हो गया है। इसके अलावा कहीं बाहर कोई भी कार्य करते हैं तो इसी डिजिटल दुनिया की आवश्यकता होती है। भारत एवं राजस्थान सरकार ने सभी व्यक्तियों को कंप्यूटर साक्षर करने का प्रयास किया गया है।  इस हेतु अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की है। 

राजस्थान सरकार ने महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए अनेक योजनाओं का शुभारंभ किया है। इन्हीं में एक योजना बालिकाओं और महिलाओं को कंप्यूटर साक्षर बनाने की है। इस हेतु निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम की योजना बनाई है।

List of Content

FREE RS-CIT COURSE

राजस्थान सरकार की निशुल्क आरएससीआईटी (rscit computer course) कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना

राजस्थान सरकार के महिला अधिकारिता विभाग ने बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए निशुल्क आरएससीआईटी कंप्यूटर प्रशिक्षण सेवा प्रारंभ की है इस हेतु योजना का नाम "इंदिरा गाँधी महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना"  है । इसके अंतर्गत राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन के आरएससीआईटी केंद्रों(IT GYAN KENDRA) से महिलाओं एवं बालिकाओं को कंप्यूटर का निशुल्क बेसिक कोर्स करवाया जाता है। इसका लाभ समाज की सभी महिलाओं  चाहे वह ग्रहणी, किशोरी ,बालिका, स्वयं सहायता समूह सदस्य कॉलेज छात्रा, बीपीएल अल्पसंख्यक वर्ग की महिला हो ।  इस कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु संपूर्ण व्यय राज्य सरकार वहन करती है।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन 2022, आवश्यक दस्तावेज

महिलाओ के लिए निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स के उद्देश्य

महिलाओं को प्रौद्योगिकी योग्य में कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज प्रोवाइड करवाना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है ।

RS-CIT पाठ्यक्रम

योजना के पाठ्यक्रम में RSCIT COMPUTER  COURSE या RKCKL COMPUTER COURSE कंप्यूटर का बेसिक कोर्स होता है। आरएससीआईटी RSCIT की फुल फॉर्म   राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स कंप्यूटर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी("Rajasthan State Certificate Course in Computer Information Technology) है

सहयोग एवं उपहार योजना,2022, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन

रएससीआईटी कोर्स प्रशिक्षण अवधि

132 घंटे अथवा तीन माह का होता है। प्रत्येक दिन  निश्चित समय तथा निश्चित घंटों की कक्षा एवं प्रैक्टिकल क्लास होती है। 

योजना की आयु सीमा 

18 से 40 वर्ष की उम्र तक की महिलाएं या बालिकाएं।

इंदिरा गाँधी महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना की पात्रता

 न्यूनतम दसवीं पास होना चाहिए यदि आवेदक दसवीं कक्षा या  समकक्ष नहीं होता तो उसका RSCIT COURSE हेतु पंजीकरण नहीं होता है 

पालनहार योजना राजस्थान 2022, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन

महिला / बालिकाओं को निःशुल्क RS-CIT प्रशिक्षण योजना प्रक्षिशण

चयनित प्रशिक्षणार्थियों को राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड के निर्धारित RSCIT CENTER  जिन्हे आई टी ज्ञान केंद्र कहा जाता है , क्लासेज लेनी होंगी। उपस्थिति बायोमेट्रिक होती है एवं 65 प्रतिशत  होने पर ही वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा rscit computer course exam ली जावेगी तथा उत्तीर्ण होने के पश्चात rscit computer course certificate प्रदान किया जावेगा। सम्पूर्ण प्रशिक्षण फ्री होगा तथा उक्त RKCL सेंटर्स को राजयसरकार द्वारा प्रति प्रशिक्षणार्थी  2700 /-रुपये देय होंगे । RSCIT IT CENTER को उक्त राशि मे आधी फ्री कंप्यूटर कोर्स में रजिस्ट्रेशन पर तथा बाकी rscit exam उतीर्ण करने के पश्चात दी जाती है।

अग्निपथ अग्निवीर भर्ती 2022 पात्रता एवं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

महिलाओं के लिए फ्री कंप्यूटर कोर्स आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  1. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  2. 10 वी पास की अंकतालिका 
  3. आयु प्रमाणपत्र के रूप में  दसवीं का बोर्ड सर्टिफिकेट 
विभिन्न केटेगरी के अनुसार आवस्यकतानुसार निम्न दस्तावेज rscit  course में प्राथमिकता तय करने हेतु आवश्यक है :-
  1. विधवा महिला को  पति का मृत्यु प्रमाणपत्र, तलाकशुदा महिला को तलाकनामा  एवं परित्यक्ता महिला को परित्यक्ता के सम्बन्ध में शपथपत्र ।
  2. हिंसा पीड़ित महिला को प्रथम सूचना रिपोर्ट की प्रति  या महिला सुरक्षा  एवं सलाह केंद्र/अपराजिता पर दर्ज  रिपोर्ट की प्रति ।
  3. साथिन / आँगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय कर्मी पहचान पत्र ।
  4. SC तथा ST की महिला को जाति  प्रमाणपत्र ।

RSCIT फ्री कोर्स हेतु आवेदन प्रक्रिया 

rscit free course हेतु इच्छुक महिला या बालिका को एक निर्धारित फार्म  आधिकारिक विभागीय वेबसाइट / महिला अधिकारिता विभाग की वेबसाइट www. wcd .rajasthan.gov.in या www.rscit.in  से डाउनलोड कर प्रिंट करना होता है। यह ई-मित्र या स्वयं द्वारा डाउनलोड किया गये फॉर्म मय दस्तावेज को rkcl  की ऑफिसियल वेबसाइट www.myrkcl.com/wcd  पर  ऑनलाइन करना होता है। आवेदन पत्र के साथ सभी ऊपर दिए गए दस्तावेज सलंग्न करना अनिवार्य है ।

इंदिरा गाँधी महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना FREE COMPUTER COURSE  हेतु चयन प्रक्रिया 

आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात RKCL द्वारा एक  सूची महिला अधिकारिता विभाग को उपलब्ध कराई जाती है। उस सूची में से प्राथमिकता के अनुसार  जिला स्तर पर गठित तीन सदस्यीय समिति द्वारा  डिस्ट्रिक्ट वाइज  एवं आई.टी. ज्ञान केंद्र वाइज RSCIT फ्री कोर्स प्रशिक्षणार्थीओं का ऑनलाइन ही चयन किया जाता है। उक्त तीन सदस्यीय जिला स्तर समिति में उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकाश विभाग , उपनिदेशक/ सहायक निदेशक  अधिकारिता तथा आरकेसीएल का प्रतिनिधि होता है। 

आवेदन निर्धारित लक्ष्यों से अधिक आने पर वरीयता का आधार 

महिला / बालिकाओं को निःशुल्क RS-CIT प्रशिक्षण योजना में आवेदन अधिक होने पर निम्नानुसार वरीयता दी जाती है :-
  1. विधवा महिला / तलाकशुदा महिला / परित्यक्ता महिला ।
  2. हिंसा पीड़ित महिला ।
  3. साथिन जो दसवीं पास हो। 
  4. आँगनबाड़ी  कार्यकर्त्ता जो स्नातक उत्तीर्ण हो ।
  5. स्नातक पास  महिला या बालिकाओं ने दसवीं सरकारी विद्यालय से की है ।
  6. पचीस वर्ष के काम उम्र की महिला जिन्होंने दसवीं राजकीय विद्यालय से की है।
  7. जो महिला स्नातक हो ।
  8. उक्त के पश्चात दसवीं के अंको के आधार पर ।
  9. दो अभ्यर्थियों के दसवीं में अंक बराबर होने पर अधिक उम्र की महिला को प्राथमिकता दी जावेगी। 

महत्वपूर्ण  ऑनलाइन  लिंक 

Rscit कंप्यूटर कोर्स आवेदन पत्र पीडीएफ डाउनलोड हेतु क्लिक करे : -
www. wcd .rajasthan.gov.in  अथवा 
www.rscit.in 
rkcl  की ऑफिसियल वेबसाइट www.myrkcl.com है।

आशा है आप सभी को यह जानकारी पसंद आई होगी। e-mail सब्सक्रिप्शन कर  blog द्वारा प्रदान की गई जानकारी का आनंद लें। अपने दोस्तों को भी शेयर करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें