अग्निपथ योजना क्या है ? अग्निवीर क्या है ?

अग्निपथ योजना तथा अग्निवीर को प्राप्त अवसर एवं आवेदन प्रक्रिया 

केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को प्रोत्साहित करने एवं सेना के प्रति आकर्षण बनाने हेतु अत्यंत महत्वकांशी योजना " अग्निपथ योजना " का शुभारम्भ किया है।  किन्तु वर्तमान में उक्त योजना लागु होते ही विरोध प्रदर्शन इस योजना के प्रति प्रारम्भ हो चुके हैं।  आज के ब्लॉग में उक्त अग्निपथ योजना के बारे में  जानेंगे। 
योजना का नाम : " अग्निपथ योजना "
विभाग :" भारतीय सेना "
अग्निपथ योजना क्या है ? अग्निवीर क्या है ?

LIST OF CONTENT

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

अग्निपथ योजना क्या है? 

"अग्निपथ योजना" के अंतगर्त 17.5  वर्ष से 21 वर्ष के युवा वर्ग को सेना के तीनो बल थल सेना, वायु सेना तथा जलसेना में अस्थायी तौर पर भर्ती का प्रावधान किया गया है। उक्त योजना में भर्ती होने वाले युवाओं को "अग्निवीर" के नाम से जाना जावेगा। इनकी एक अलग ही पहचान होगी।  उक्त की सेवा अवधी मात्र 4 वर्ष होगी। इसके उपरांत इन्हे अंशदायी योजना के तहत सेवा पूर्ण करने के पश्चात सेवानिवर्त कर दिया जाएगा तथा इनमे से 25 प्रतिशत युवकों को नियमित भर्ती में शामिल कर पूर्ण सेवाकाल तक सेवा  विस्तार कर नियमित कैडर प्रदान किया जाएगा तथा सेवानिवृत होने वाले जवानों को अंशदायी योजना के तहत पेंशन प्रदान की जावेगी। इसके उपरांत उक्त जवानों को स्वेच्छिक तौर पर कार्य करने की स्वतंत्रता होगी। 
अग्निपथ योजना में विभिन्न विकसित देशों  के सेना मॉडल को भारत की परिस्थितियों के अनुरूप संशोधित कर सेना में भर्ती का प्रावधान किया गया है। साथ ही विभिन्न विभागों के भर्तियों में उक्त अग्निवीरों हेतु आरक्षण का प्रावधान करने की घोषणा की गई है तथा सरकार विभिन्न विभागों में उनके आरक्षण का प्रावधान करने हेतु सम्भावनायें तलाश कर रही है। 
उक्त योजना में पेंशन के साथ ही  सेवाकाल में अपंगता या मृत्यु होने की स्थिति में मुआवजे का प्रावधान किया गया है। 

अग्निपथ योजना के मुख्य उद्देश्य

योजना का अत्यंत विस्तृत उद्देश्य है।  मुख्य उद्देश्य निम्न प्रकार से है। 
  • सेना में अत्यंत ऊर्जावान युवाओं की भर्ती ।
  • स्त्री तथा पुरुष वर्ग को समानता के साथ सेना में अवसर प्रदान करना ।
  • भारत की सेना में अतरिक्त खर्च की कटौती करना ।
  • सेना में भर्ती होने के सपने को पूरा करना एवं तत्पश्चात स्वयं का कार्य स्वेच्छिक तोर पर करने का अवसर प्रदान करना ।
  • तीनो सशत्र बलों में युवाओं को भर्ती कर जरूरत पड़ने पर देश  सुरक्षा में अतिरिक्त बल की तैनाती करना ।
  • विभिन्न विकसित देशों की तर्ज पर सेना में संशोधित भर्ती योजना। 

 पात्रता, भर्ती नियम एवं प्रक्रिया 

  1. आयु : उक्त योजनांतर्गत भर्ती हेतु स्त्री या पुरुष का साढ़े सत्रह वर्ष से इक्कीस वर्ष की आयु का होना अनिवार्य है। 
  2. शैक्षणिक योग्यता : पूर्व भर्ती अनुसार युवा का 8, 10 या 12 पास होना अनिवार्य होगा। 
  3. ट्रेनिंग: युवा को उक्त भर्ती हेतु सेना के ट्रेनिंग सेण्टर पर सामान्य सेना में भर्ती हेतु होने वाली ट्रेनिंग पूर्ण करनी होगी। 
  4. प्रत्येक अग्निवीर को सेना में सेवा अवधी के चार वर्षों हेतु  सेवा अधिनियम के अंतगर्त एनरोल किया जाएगा जिसमे ट्रेनिंग अवधी भी शामिल होगी। भर्ती में नियम एवं शर्तों को सम्मिलित किया गया है। 
  5. नियमित कैडर में भर्ती हेतु उक्त 4 वर्षों की  मेरिट एवं  सेवावधि की परफॉरमेंस के आधार पर केंद्रीकृत सिस्टम एवं पारदर्शिता से चयन किया जाने का प्रावधान किया गया है। 
महिलाओं तथा बालिकाओं हेतु निःशुल्क RS-CIT प्रक्षिक्षण योजना 

 अग्निवीर को देय वेतन भत्ते एवं सेवानिधि पैकेज   

उक्त  योजना में अग्निवीरों को निम्नानुसार वेतन , भत्ते, सेवनिधि तथा प्रतिकर  देय होंगे :-
  • प्रत्येक अग्निवीर को प्रथम वर्ष चार लाख छिहत्तर हजार के पैकेज से प्रारम्भ होकर  चौथे वर्ष लगभग छह लाख बानवें हजार का पैकेज दिया जाएगा। 
  • नियमानुसार रिस्क, राशन , ड्रेस तथा यात्रा भत्त्ता सेवा नियमो के तहत प्रदान किया जावेगा। 
  • प्रतीक अग्निवीर को सेवावधि पूर्ण होने के उपरांत अंशदायी पेंशन योजना के तहत सेवाकाल में वेतन से कटी गई 30 प्रतिशत राशि में इतनी ही राशि सरकार द्वारा अंशदान करने के द्वारा चार वर्ष पूर्ण करने के उपरांत सेवनिधि  के रूप में  प्रदान की जावेगी। जो चौथे वर्ष लगभग 11,71000 रूपये होगी। 
  •  इन सभी के अतिरिक्त प्रत्येक अग्निवीर को बिना प्रीमियम अदा किये 48 लाख रूपये का मृत्यु बीमा  कवर सेवावधि के दौरान प्राप्त होगा तथा इसके अतरिक्त अनुग्रह राशि के रूप में अतिरक्त 44 लाख रूपये प्राप्त होंगे साथ ही अपूर्ण सेवा अवधी की पूर्ण सेवा निधि प्रदान की जावेगी।   
  • सेवावधि के दौरान डिसेबिलिटी हेतु असक्षमता के प्रतिशत के आधार पर प्रतिकर प्रदान किया जावेगा। इसके अतिरिक्त 50  प्रतिशत डिसेबिलिटी हेतु 15 लाख, 75 प्रतिशत डिसेबिलिटी हेतु 25  लाख तथा 100 प्रतिशत डिसेबिलिटी हेतु 44 लाख अनुग्रह राशि के रूप में प्रदान किये जावेंगे। 
  • सेवा अवधी पूर्ण करने के उपरांत अग्निवीर का योग्यता प्राप्ति प्रमाणपत्र प्रदान किया जावेगा। 
  • उक्त सेवा के उपरांत सेना में नियमित कैडर हेतु योग्य होगा तथा अन्य विभागों में भी नियमानुसार आरक्षण प्रदान किया जावेगा। 
  • सेना में नियमित कैडर में चयन के उपरांत सेना को मिलने वाले सभी वेतन एवं भत्तों का लाभ दिया जावेगा। 

योजना के लाभ तथा संभावित नुकसान  

अग्निपथ योजना के अंतगर्त चयनित अग्निवीर से  निम्न लाभ देश को तथा व्यक्तिगत प्राप्त होंगे :-
राष्ट्रहित में लाभ 
  • यह योजना विभिन्न देशों जैसे की चीन, फ्रांस, अमेरिका आदि जहाँ पर की या तो अनिवार्य या स्वेच्छिक सेना सेवा हेतु नियमों पर आधारित है।  इसलिए हम कह सकते है कि उक्त योजना के माध्यम से देश को ऊर्जावान सैनिक मिलेंगे जो देश की सीमाओं की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। 
  • यह योजना देश के रक्षा बजट को कम करने में भी सहायक होगी। 
  • इस योजना के माध्यम से देश को नियमित कैडर हेतु अनुभवी सैनिक प्राप्त होंगे। 
व्यक्तिगत लाभ 
  • देश के युवा जिन्हे सेना में कार्य करने का अवसर चाहिए किंतु अपनी घेरलू या व्यावसायिक समस्यायों के चलते सेना में भर्ती नहीं होते, उक्त अल्पावधि सेना में भर्ती उनके सपनों को पूरा करने में मिल का पत्थर साबित होगी। 
  • देश का युवा उक्त अग्निवीर के रूप में सेवा पूर्ण करने के उपरांत सेवनिधि से प्राप्त राशि से स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ कर सकेंगे। 
  • नियमित सेना भर्ती तथा अन्य विभागों में आरक्षण प्राप्त होने की वजह से अग्निवीर के रूप में सेवा पूर्ण करने के उपरांत नोकरी प्राप्त होने में सहायता प्राप्त होगी। 
  • इसके अतिरिक्त सेना अनुशासन का प्रतिक होने की वजह से अग्निवीर को अन्य विभागों में साक्षात्कार आदि में प्राथमिकता प्रदान की जावेगी। 
संभावित नुकशान 
  • उक्त योजना अल्पावधि की होने की वजह से यदि अग्निवीर के नियमित कैडर में भर्ती नहीं हो पाती है तो वह युवावस्था में ही बेरोजगार होने की पूर्ण संभावना होती है तथा संभावित है कि अपराधियों को अग्निवीर के रूप में प्रक्षिशित व्यक्ति सरलता से उपलब्ध हों और अपराधों की वृद्धि हो। क्योकि बेरोजगारों को बरगलाना आसान होता है। 
  • उक्त अग्निवीर को सेना के नियमित कैडर से पृथक कैडर प्रदान किया गया है। इनकी अलग पहचान अग्निवीर  के रूप में होगी।  जिससे उन्हें सेना के सामान उचित सम्मान प्राप्त न हो। 
  • लोगों को आशंका है कि उक्त भर्ती के माध्यम से होने वाली नियमित भर्ती रेलियां ना हो। सेना में प्रवेश करने का अग्निवीर ही एकमात्र जरिया हो। 
  • जो युवा आजीवन सैनिक के रूप में सेवा देने के इच्छुक हों और उनका यदि नियमित कैडर में चयन ना हो तो यह उनके सपनों का टूटना ही कहा जावेगा। 
  • 25 प्रतिशत सेना में भर्ती होने की प्रक्रिया पर लोगों को संदेह है। 

अग्निपथ योजना का ऑफिसियल लिंक   

भारत के  ऑफिसियल वेबसाइट से उक्त योजना की जानकारी हेतु क्लिक करें :-


अग्निपथ योजना ऑफिसियल बुकलेट डाउनलोड 

अग्निपथ योजना ऑफिसियल बुकलेट यहाँ से पढ़े :-

अग्निपथ योजना ऑफिसियल वेबसाइट 

उक्त योजना हेतु  ऑफिसियल लिंक लांच किया गया है। इसके माध्यम से एक जुलाई 2022 से  पंजीकरण किया जा सकता है



follow us



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें