पालनहार योजना राजस्थान 2022, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन

पालनहार योजना राजस्थान 2022, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म, दस्तावेज एवं लाभ

राजस्थान सरकार ने अनाथ बच्चों के भरण-पोषण के लिए अनेक योजनाओं क्रियान्वयन किया है, जिनमें पालनहार योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना में अनार बच्चों के पालनहार को एक अनुदान उपलब्ध करवाया जाता है। ताकि अनाथ अथवा निराश्रित बच्चों का भरण पोषण सामान्य रूप से हो सके।

पालनहार कौन हो सकता है ?

पालनहार से तात्पर्य ऐसे व्यक्ति से हैं, जो योजना अंतर्गत अनाथ के रूप में परिभाषित बच्चों के भोजन, वस्त्र, कपड़ो ओर प्रारंभिक शिक्षा और अन्य आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के दायित्व लेना चाहता है। निराश्रित पेंशन हेतु पात्र  विधवा महिला के बच्चों के लिए विधवा महिला स्वयं पात्र होगी। ऐसे व्यस्क जो अपने अनाथ भाई बहन का भरण पोषण करते हैं , अपने सगे भाई बहन हेतु पालनहार हो सकते हैं तथा योजना का लाभ उठा सकते हैं ।

योजना का नाम 

यह योजना 8 फरवरी 2005 को लागू की गई थी।  इस योजना को "पालनहार योजना"  कहा जाता है। यह योजना निराश्रित अनाथ बालकों के लिए संजीवनी की तरह है। 

पालनहार योजना की पात्रता

  • यह योजना केवल राजस्थान के मूल निवासियों के लिए है।पालनहार परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 120000 रुपए हो।
  • अधिकतम 18 वर्ष तक की उम्र के अनाथ बच्चों के अभिभावक जिनका पालन पोषण अभिभावक द्वारा किया जाता है।
  • अधिकतम 18 वर्ष की उम्र तक के बच्चे के माता या पिता जो कुष्ठ रोगी हों।
  • अधिकतम 18 वर्ष की उम्र तक के बच्चों के माता-पिता जो दिव्यांग या विशेष रूप से सक्षम हो ।
  • अधिकतम 18 वर्ष की उम्र तक के बच्चों की तलाकशुदा माता।
  • अधिकतम 18 वर्ष की उम्र तक के बच्चों की विधवा अथवा परित्यक्ता माता।
  • अधिकतम 18 वर्ष की उम्र तक के बच्चों की नाता माता  3 बच्चों की सीमा तक।
  • 18 वर्ष की उम्र तक के बच्चों के एड्स और एचआईवी पॉजिटिव माता-पिता।
  • हर वर्ष की उम्र तक के बच्चों की निराश्रित विधवा  या पेंशनभोगी माता।
  • 18 वर्ष की उम्र तक के बच्चों की पुनर्विवाहित विधवा माता।
  • 0 से 18 वर्ष की उम्र तक के ऐसे बच्चों के माता-पिता जिन्हें मृत्युदंड, कैद या आजीवन कारावास।
राजस्थान अन्तर्जातीय विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन 2021, लाभ

पालनहार योजना आवश्यक दस्तावेज

  • अभिभावक द्वारा अनाथ बच्चे का पालन पोषण करने की स्थिति में माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र।
  • पालनहार द्वारा मृत्युदंड के अथवा आजीवन कारावास से दंडित माता-पिता के बच्चों का भरण पोषण करने की स्थिति में दंडादेश की प्रति।
  • निराश्रित एवं पेंशन भोगी माता द्वारा परवरिश करने की स्थिति में पीपीओ के आदेश की प्रति ।
  • पुनर्विवाहित माता द्वारा परवरिश करने की स्थिति में पुनर्विवाह प्रमाण पत्र की प्रति।
  • एक्स वीडियो एचआईवी पॉजिटिव माता-पिता द्वारा परवरिश की स्थिति में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र अथवा ए आर टी डायरी ।
  • कुष्ठ रोगी माता-पिता द्वारा भरण पोषण की स्थिति में सक्षम चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र।
  • दिव्यांग अथवा विकलांग माता-पिता द्वारा भरण पोषण करने की स्थिति में सक्षम चिकित्सा अधिकारी द्वारा 40% से अधिक डिसेबिलिटी का प्रमाण पत्र।
  • तलाकशुदा अथवा परित्यक्ता द्वारा भरण पोषण की स्थिति में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान आदेश की प्रति।
  • नाश्ता माता द्वारा भरण पोषण करने की स्थिति में 1 वर्ष से अधिक नाता हुए जाने के समय का प्रमाण पत्र।
  • पालनहार का भामाशाह कार्ड आधार कार्ड 
  • बच्चों के अध्ययन प्रमाण पत्र
  •  आधार कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज ।
महिलाओं तथा बालिकाओं हेतु निःशुल्क RS-CIT प्रक्षिक्षण योजना 

पालनहार योजना के  देय लाभ

जिन पालनहार परिवार की वार्षिक आय 120000 रुपए से अधिक नहीं होती। उनको इस योजना के अंतर्गत दिए गए बच्चों के भरण पोषण शिक्षा आदि  हेतु अनुदान राशि प्रदान की जाती है। जहां अनुदान के मुख्य शर्त यह होती है कि दोस्त के बच्चों को आंगनवड़ी तथा 6 वर्ष तक के बच्चों को विद्यालय भेजा जाना चाहिए।
पालनहार परिवार को निम्न प्रकार से अनुदान प्राप्त होता है :-
  1. 5 वर्ष तक की आयु के बच्चे को ₹500 प्रति माह 
  2. स्कूल प्रवेश ऑनलाइन से 18 वर्ष तक हजार रुपए प्रतिमाह
  3. वस्त्र जूते अभी आवश्यक सामग्री हेतु ₹2000 प्रति वर्ष

सहयोग एवं उपहार योजना,2022, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान पालनहार योजना आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया हेतु निम्न लिंक क्लिक करें।


पालनहार फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करने हेतु क्लिक करें: -

पालनहार परिवार द्वारा आवेदन किए जाने पर विभागीय जिला अधिकारी द्वारा शहरी क्षेत्र में तथा विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में अधिकृत किया गया हैI

पालनहार योजना हेतु महत्वपूर्ण ऑनलाइन लिंक

पालनहार योजना ऑफिशियल वेबसाइट
राजस्थान पालनहार पोर्टल / palan har yojna and beneficiaries information हेतु क्लिक करें:-
https://sjmsnew.rajasthan.gov.in/palanhaar/

पालनहार योजना राजस्थान

पालनहार योजना इनफार्मेशन/ पालनहार योजना में आपके आवेदन का स्टेटस कैसे जाने?

आवेदन का स्टेटस आदि निम्न लिंक से जाना जा सकता है :-


पालनहार योजना राजस्थान 2022

पालनहार पेमेंट स्टेटस 2021

एकेडमिक ईयर, एप्लीकेंट आईडी, कैप्चा को भरकर पालनहार योजना पेमेंट स्टेटस पता किया जा सकता है।
पालनहार योजना राजस्थान में पेमेंट स्टेटस सामने हेतु निम्न लिंक क्लिक करें :-

पालनहार योजना राजस्थान 2022

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें