श्रम सुविधा पोर्ट तथा ESIC REGISTRATION 2022 कैसे करें ?


श्रम सुविधा पोर्ट तथा ESIC REGISTRATION 2022 कैसे करें ?

विषयसूची 

 श्रम सुविधा पोर्टल

भारत सरकार ने सन 2021 से श्रमिक कानूनों के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण एवं अनुज्ञप्ति (Registration and Licence) प्रदान करने हेतु एक पोर्टल या वेबसाइट विकसित किया है। जिसका नाम श्रम सुविधा पोर्टल है। उक्त पोर्टल में विभिन्न प्रकार के रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस जैसे कि CLRA ACT, EPF ACT, ESI ACT, BOCW ACT, ISMW प्राप्ति हेतु आवेदन करने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर रखी है। 
श्रम सुविधा पोर्टल पर निम्न के पंजीकरण या लाइसेंसिंग की सुविधा प्रदान की गई है -

  • The Employees Provident Fund And Miscellaneous Provision's Act (EPF) Act-1952 कर्मचारी भविष्य निधि विविध प्रावधान अधिनियम (ईपीएफ) अधिनियम-1952
  • Employees's State Insurance Act (ESI) Act- 1948 कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम ( ई एस आई) अधिनियम-1948 
  • Contract Labour (Regulation and Abolition) Act-1970
  • ठेका श्रम (विनियमन तथा उन्मूलन) अधिनियम -1970 
  • Building and Other Construction Workers (BOCW) Act- 1996 भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक (बीओसीडब्ल्यू) अधिनियम-1996 
  • Inter-State Migrant Workmen ( ISMW) Act-1979 अन्तर्राज्जीय प्रवासी कामगार (आईएसएमडब्ल्यू ) अधिनियम -1979 

श्रम सुविधा पोर्टल पर निम्न के licence की सुविधा प्रदान की गई है -

  • CLRA ACT  कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम (ई एस आई) अधिनियम-1948 
  • ISMW AcT  अन्तर्राज्जीय प्रवासी कामगार (आईएसएमडब्ल्यू ) अधिनियम -1979 

अधिनियम डाऊनलोड

👉FSSAI-FOSCOS रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

 श्रम सुविधा लॉगिन


सुविधा पोर्टल की सेवाओं को प्राप्त करने हेतु sign up लिंक निम्न प्रकार से है :-


उपरोक्त लिंक को क्लिक करने पर निम्न प्रकार से विडो ओपन हो जाती हैं।जिसमे SIGN UP को क्लिक करें।
श्रम सुविधा पोर्ट तथा ESIC REGISTRATION 2022 कैसे करें ?

Sign Up link को क्लिक करने के पश्चात नाम, ईमेल, मोबाइल नबर तथा कैप्चा भरने के पश्चात Sign Up को क्लिक करें।

श्रम सुविधा पोर्ट तथा ESIC REGISTRATION 2022 कैसे करें ?

अब आपके ईमेल पर ईमेल वेरिफिकेशन लिंक प्राप्त होता है। इसे ओपन कर दिए गए वेरिफिकेशन लिंक को क्लिक करें।
श्रम सुविधा पोर्ट तथा ESIC REGISTRATION 2022 कैसे करें ?

इसे क्लिक करने के पश्चात निम्नानुसार वेरिफिकेशन कैप्चा भरकर ओटीपी जेनरेट करें 
श्रम सुविधा पोर्ट तथा ESIC REGISTRATION 2022 कैसे करें ?
मोबाइल या ईमेल ओटीपी भरकर सबमिट कर दें।
श्रम सुविधा पोर्ट तथा ESIC REGISTRATION 2022 कैसे करें ?
इसके पश्चात यूजर आई डी तथा पासवर्ड सेट कर सबमिट कर दे।
श्रम सुविधा पोर्ट तथा ESIC REGISTRATION 2022 कैसे करें ?
इसके पश्चात आपका यूजर आई डी तथा पासवर्ड तैयार हो जाएगा और कन्फर्मेशन का मैसेज दिखाई देता है।
श्रम सुविधा पोर्ट तथा ESIC REGISTRATION 2022 कैसे करें ?

ESI क्या है? 

ESI की फुल फॉर्म (Employees's State Insurance ) अर्थात कर्मचारी राज्य बीमा होती है। यह सरकार की एक सामाजिक सुरक्षा हेतु स्ववित्तपोषित बीमा योजना है। जिसमे नियोक्ता तथा कर्मचारी का अंशदान होता है। 

NGO रजिस्ट्रेशन 2022, NGO दर्पण, फंडिंग तथा नियम

 ESI एक्ट के अंतर्गत पात्रता 

ESI अधिनियम की धारा 2(12) के अनुसार यह अधिनियम सभी फैक्ट्रियों पर, जिनमे 10 अथवा अधिक कर्मचारी काम करते हों। इसके अतिरिक्त राज्य सरकारों ने सेक्शन 1(5) के अनुसार दुकानों, होटल, रेस्टोरेंट्स, सिनेमा, रोड मोटर ट्रांसपोर्ट, समाचार पत्र प्रतिष्ठान, निजी मेडिकल संसथान, शैक्षणिक संसथान, म्युनिसिपल कारपोरेशन या म्युनिसिपल बॉडीज के संविदा या कैज़ुअल कर्मचारी जहाँ पर 10 या अधिक कर्मचारी कार्य करते हों ।

केंद्र सरकार ने सेक्शन 1(5) को विस्तारित कर इसका कवरेज दुकानों, रेस्टोरेंट, रोड मोटर ट्रांसपोर्ट संसथान, सिनेमा, समाचार पत्र संसथान, इन्शुरन्स व्यवसाय, नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल सामान्य, पोर्ट ट्रस्ट, एयरपोर्ट अथॉरिटी, वेयरहाउस जहाँ पर 20 या अधिक कर्मचारी कार्य करते हों ।

1.1.2017 से इस अधिनियम में उन कर्मचारियों को कवरेज का लाभ देने हेतु वेज लिमिट ₹21000 प्रतिमाह रखी गई है। किंतु डिसेबिलिटी की स्थिति में उक्त वेज लिमिट ₹25000 मासिक रखी गई है।

👉 GST REGISTRATION PROCESS IN HINDI 👈

वित्त सहयोग (Financial Contribution) 

ईएसआई स्कीम एक सामाजिक सुरक्षा एवं स्ववित्तपोषित स्वास्थ्य बीमा योजना है। जिसमें नियोक्ता एवं कर्मचारी दोनों का कॉन्ट्रिब्यूशन होता है। कर्मचारी का कॉन्ट्रिब्यूशन मजदुरी (wages) का .75% एवं नियोक्ता का अंश 3.25 % होता है। किन्तु यदि कर्मचारी की मजदूरी या आय ₹176 प्रतिदिन तक है तो उसे अपना अंश देने से छूट प्राप्त होती है।

ESIC REGISTRATION के लाभ 

ईएसआई रजिस्ट्रेशन अथवा ईएसआई कार्ड के माध्यम से  Esi एक्ट की धारा 46 में सामाजिक सुरक्षा (Social Security) के अनेक फायदे हैं। जो कि निम्न प्रकार से है :-

  1. चिकित्सा लाभ(MEDICAL BENIFIT) 
  2. बीमारी लाभ[SICKNESS BENEFITS) 
  3. प्रसूति लाभ(MATERNITY BENEFITS)  
  4. असक्षमता लाभ( DISABLEMENT BENEFITS)- स्थायी एवं अस्थाई असक्षमता दोनों स्थितियों में।
  5. विभागीय लाभ( DEPARTMENTAL BENEFITS)
  6.  अंत्येष्टि खर्च (FUNERAL BENEFITS)

👉EPF REGISTRATION, CLAIM, CONTRUBUTION AND RULE 2022👈

 ESIC रेजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें ?

 Esi रेजिस्ट्रेशन हेतु निम्न ऑफिसियल लिंक

https://shramsuvidha.gov.in/

उक्त श्रम सुविधा पोर्टल के यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करने के पश्चात यूजर मैन्युअल में दिए अनुसार ESIC रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जा सकता है।

👉BRN नंबर कैसे लें ?

ESIC registration user manual pdf download

ESIC एक्ट रेजिस्ट्रेशन यूजर मैन्युअल डाउनलोड

https://registration.shramsuvidha.gov.in/users/user_manual/RVNJQw%3D%3D

सारांशESIC सामाजिक सुरक्षा की महत्वपूर्ण योजना है, जिसमे चिकित्सा व्यय से लेकर अंत्येष्टि खर्च तक भी भुगतान किया जाता है। अल्प वेतनमान के कर्मचारियों (21000 रुपया मासिक वेतन/(Wage) हेतु यह योजना अत्यंत फायदेमंद है। हम आपको क्रमवार उक्त योजनओं के एवं संबंधित अधिनियम के पंजीकरण एवं अनुज्ञप्ति के बारे में आपको जानकारी देंगे । 

 नवीनतम जानकारी हेतु हमारे ब्लॉग में बने रहे और फॉलो करें। आपका सहयोग की हमेशा अपेक्षा रहेगी।

मोटर व्हीकल एक्सीडेंट क्लेम कैसे करें ?

👉PMEGP LOAN स्कीम/KVIC LOAN कैसे लें ?

☝ पेड़ काटने के क़ानूनी नियम तथा पेड़/ वन को नुकसान पहुंचाने का दंड 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें