MSME उद्यम पंजीकरण 2021, पीडीऍफ़ डाउनलोड तथा लाभ, MSME ऋण
विषय सामग्री
- MSME क्या है ?
- MSME पंजीकरण ऑनलाइन
- MSME CERTIFICATE DOWNLOAD PDF या verification
- MSME पंजीकरण फायदे
- MSME लोन
MSME क्या है ?
(msme meaning या msme full form, msme definition, msme full form in hindi या msme full form in english )
MSME अर्थ या MSME FULL FORM IN ENGLISH " MICRO,SMALL & MEDIUM ENTERPRISES" होता है तथा msme full form in hindi " सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम " होता है।
एमएसएमई परिभाषा (msme definition) - सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास MICRO, SMALL & MEDIUM ENTERPRISES DEVELOPMENT ACT, 2006 अधिनियम, 2006 के अनुसार में निवेश के आधार पर उक्त उद्योगों की परिभाषा दी गई थी, जिसमे निवेश की सीमा काम थी जो वर्तमान में 2020 में परिवर्तित कर MSMED ACT, 2006 की में निम्नानुसार संशोधन कर निम्नानुसार MSME की नवीन परिभाषा ( msme new definition) परिभाषित की गई है :-
- सूक्ष्म उद्यम - वे सभी उद्यम जिनका निवेश एक करोड़ रूपये से अधिक तथा टर्नओवर पांच करोड़ से अधिक नहीं हो, वे सभी विनिर्माण या सेवा उद्यम सूक्ष्म उद्यम कहलाते है ।
- लघु उद्यम -वे सभी उद्यम जिनका निवेश दस करोड़ रूपये से अधिक तथा टर्नओवर पचास करोड़ करोड़ से अधिक नहीं हो, वे सभी विनिर्माण या सेवा उद्यम लघु उद्यम कहलाते है ।
- मध्यम उद्यम-वे सभी उद्यम जिनका निवेश पचास करोड़ रूपये से अधिक तथा दो सो पचास करोड़ से अधिक नहीं हो, वे सभी विनिर्माण या सेवा उद्यम मध्यम उद्यम कहलाते है ।
MICRO, SMALL & MEDIUM ENTERPRISES DEVELOPMENT ACT, 2006 PDF DOWNLOAD
MSME के प्रकार (msme classification / msme categorisation)
एमएसएमई को दो प्रकार में विभक्त किया गया है
- विनिर्माण इकाईयाँ ( MANUFACTURING UNITS)- उक्त उद्यम में किसी उत्पाद का निर्माण किया जाता है ।
- सेवा इकाईयाँ ( SERVICE UNITS )- उक्त उद्यम में किसी उत्पाद के विनिर्माण से सम्बंधित सेवा से संबधित उद्यम शामिल किये गए है ।
MSME पंजीकरण ऑनलाइन (MSME REGISTRATION IN HINDI)
💢सर्वप्रथम उद्यम पंजीकरण ऑफिसियल वेबसाइट लिंक https://udyamregistration.gov.in/UdyamRegistration.aspx को क्लिक करे निम्न प्रकार पेज ओपन हो जाता है ।
💢 उक्त को क्लिक करने के पश्चात आधार नंबर तथा आधार में दिए गए नाम को भरकर नीचे चेक बॉक्स को चेक कर VALIDATE & GENERATE OTP को क्लिक करें।
💢 उक्त में ओटीपी को भरने के पश्चात निम्न प्रकार से फॉर्म खुलता है, जिसमे उद्यम का प्रकार तथा पैन नंबर भरकर validate pan को क्लिक करें ।
💢 इसके पश्चात से फॉर्म ओपन होता है, जिसमे स्टेप बाई स्टेप विस्तृत डिटेल भरते जाते है और फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें ।
💢 इसके पश्चात रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने का निम्नानुसार मेसेज आता है तथा ईमेल पर भी मेसेज आता है, जिसमे रेफ़्रेन्स नंबर होते है, जिसे नॉट कर लें । नंबर बाद में msme certificate download या करने हेतु प्रयुक्त होते है। यहाँ पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
👉प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के बारे में जाने। प्रॉपर्टी कार्ड कैसे बनाये ?
MSME CERTIFICATE DOWNLOAD PDF या verification कैसे करे?
लगभग 1 या 2 दिन पश्चात दिए गए लिंक PRINT UDYAM REGISTRATION CERTITICATE को क्लिक करे एवं चित्रानुसार रेफ़्रेन्स नंबर को भरकर एवं ओटीपी हेतु एप्लीकेशन में दिए गए मोबाइल भरकर VALIDATE AND GENERATE OTP को क्लिक करे ।
उक्त के पश्चात उद्यम सर्टिफिकेट को प्रिंट करने का ऑप्शन आ जाता है, केवल उद्यम प्रमाणपत्र या UDYAM CERTIFICATE WITH ANNEXURE प्रिंट कर सकते है। इस प्रकार हम उद्यम प्रमाणपत्र पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है ।
UDYAM CERTIFICATE PDF SAMPLE DOWNLOAD
msme udyog aadhar download /msme registration certificate को उक्त लिंक से डाउनलोड करने के साथ ही उक्त का वेरिफिकेशन या MSME CERTIFICATE चेक भी किया जा सकता है। msme validity या MSME CERTIFICATE VALIDITY के सम्बन्ध में यह है की वर्तमान में 31 दिसंबर, 2021 के पश्चात पूर्व उद्योग आधार नंबर (UAN) के स्थान पर उद्यम पंजीकरण ही वैध होगा एवं सरकारी योजनाओ में इसे ही वैध माना जावेगा पूर्व के उद्योग आधार नंबर को भी उद्यम पंजीकरण से प्रतिस्थापित करना होगा ।
👉E-Sharm Portal ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? ई -श्रम कार्ड ऑनलाइन बनाये।
MSME पंजीकरण फायदे
- उक्त उद्यम पंजीकरण का लाभ (msme benefits ) सरकार की विभिन्न योजनाओ में लिया जा सकता है, जो संक्षिप्त निम्नानुसार है ।
- यह पंजीकरण स्थायी होने से उद्यम की पहचान हेतु अत्यंत कारगर होगा क्योकि इसमें किसी प्रकार के नवीनीकरण की आवस्यकता नहीं होगी ।
- इसकी सहायता से जेम तथा समाधान पोर्टल पर पंजीकृत कर फायदा उठाया जा सकता है ।
- उक्त पंजीकरण से विभिन्न योजनाओ जैसे क्रेडिट गारंटी स्कीम, सार्वजनिक खरीद नीति आदि का लाभ उठाया जा सकता है।
- उक्त पंजीकरण को बैंको द्वारा प्राथमिकता से ऋण ( msme business loan) उपलब्ध करवाया जावेगा msme business loan interest rate अन्य ऋणों से कम होगी, जिसका सीधा फायदा फर्म को होगा।
- उक्त पंजीकरण में विनिर्माण तथा सेवा दोनों को सयुंक्त रूप से शामिल किया गया है , जिसका लाभ पंजीकरणकर्ता को होगा।
MSME लोन
msme government business loan scheme- भारत सरकार MSME मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं में विभिन्न बैंक उक्त ऋण उपलब्ध करवाते है, जिनमे कुछ योजनाए निम्नानुसार है
Prime Minister Employment Generation Programme ( PMEGP)
Credit Guarantee Trust Fust for Micro & Small Enterprises (CGTMSE)
Interest Subsidy Eligibility Certificate ( ISEC )
विभिन्न बैंकों से 59 मिनट में MSME लोन एक करोड़ तक उपलब्ध करवाने हेतु सरकार ने 59 मिनट लोन पोर्टल भी लांच किया है। 59 मिनट लोन पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट निम्नानुसार है :-
https://www.psbloansin59minutes.com/home
दोस्तों, MSME विभाग के माध्यम से सरकार ने सूक्ष्म, लघु और माध्यम उद्यमों को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न योजनाए प्रारम्भ की है तथा नवीन MSME ENTERPRISES को सस्ती ब्याज दर पर MSME लोन उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है और इस प्रयास में किसी हद तक सफल भी हुए है। उक्त फायदों को देखते हुए प्रत्येक फर्म का उद्यम पंजीकरण करवाना चाहिए। संक्षिप्त में MSME की जानकारी देने का प्रयास किया है इसी प्रकार की समसामयिकी जानकारी हेतु Facts PP हिंदी ब्लॉग को फॉलो करें।
👉ई वे बिल क्या है ? कैसे बनाये ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें