राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिक्ति 2021, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन तथा सिलेबस डाउनलोड

राजस्थान पुलिस वेकेंसी 2021 में शामिल पद 

राजस्थान की बहु प्रतीक्षित पुलिस भर्ती खुल चुकी है और विज्ञप्ति 29 अक्टूबर, 2021 को जारी हो चुकी है। कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल चालक, पुलिस बैंड  तथा पुलिस दूरसंचार के पद उक्त भर्ती में सम्मिलित है जो कि कुल मिलकर 4588 पद होते है। इसमें सभी जिले, बटालियन या यूनिट के पद है

पुलिस  के कार्य क्या होते हैं ?

राजस्थान पुलिस के कार्यों को किसी सीमा  में बंधा नहीं जा सकता है। इनका कार्य सामाजिक सुरक्षा से लेकर सामाजिक सेवा तक सभी कार्य आते है। मुख्यतः इनका कार्य आमजन की अपराधियों से सुरक्षा है

राजस्थान में राज पुलिस  भर्ती 2021,  राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल  के 4588 पदों पर सीधी भर्ती 2021 वेकैंसी विज्ञप्ती जारी

 राजस्थान पुलिस सीधी भर्ती 2021   संक्षित सार

राजस्थान पुलिस वैकेंसी 2021-22

राजस्थान पुलिस न्यू वैकेंसी 2021। भर्ती 4588 पदों के लिए  (स्थिति वर्तमान में चालू)

राजस्थान पुलिस भर्ती चयनकर्ता कार्यालय महानिदेशक पुलिस, राजस्थान
रिक्ति का नामकॉन्स्टेबल-राजस्थान पुलिस में
रिक्तियों की संख्या4588 रिक्तियाँ
आवेदन प्रकारऑनलाइन
आवेदन प्रथम तिथि/ राजस्थान पुलिस भर्ती डेट10 नवम्बर,2021
आवेदन अंतिम तिथि03,दिसंबर,2021
फीस भुगतान की अंतिम तिथि03,दिसंबर,2021
आवेदन शुल्क
500रुपये /  400 रुपये

राजस्थान पुलिस सिपाही भर्ती पीडीएफ डाउनलोड और लिंक

 योग्यता10वी/12 वी विभिन्न पदों के अनुसार
राजस्थान पुलिस सिलेबस हिंदी पीडीएफ डाउनलोड
 Download 


आवेदन लिंकClick Here
अधिकारिक विभागीय वेबसाइटhttps://www.police.rajasthan.gov.in/
आधिकारिक भर्ती वेबसाइटhttps://recruitment2.rajasthan.gov.in/
परीक्षापरीक्षा  दिसम्बर 2021  या जनवरी, 2022 में संभावित
आधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड Download 


राजस्थान पुलिस 2021 पात्रता / राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए योग्यता

पद
शैक्षणिक योग्यता
जिला पुलिस


12 वी (सीनियर सेकेंडरी) या समकक्ष
आर ए सी, एम् बी सी बटालियन सहित
12 वी (सीनियर सेकेंडरी) या समकक्ष
पुलिस दूरसंचार

भौतिक विज्ञान या गणित/कंप्यूटर विषय सहित विज्ञान संकाय से
12 वी (सीनियर सेकेंडरी) या समकक्ष

कांस्टेबल ड्राइवर
शैक्षणिक योग्यता के साथ एक वर्ष पूर्व बना हुआ ड्राइविंग लाइसेंस (LMV/HMV)

उक्त शैक्षणिक योग्यता में अध्यनरत छात्र भी आवेदन कर सकते है। परन्तु यदि वे उक्त योग्यता प्राप्त नहीं कर पाते है तो उन्हें फिजिकल टेस्ट से बाहर कर दिया जावेगा

राजस्थान पुलिस चयन प्रक्रिया

ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के दो चरण होंगे : -
  •  प्रथम चरण लिखित परीक्षा 
  • द्वितीय चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा 
  • दक्षता परीक्षा चालक तथा बैंड हेतु

 

राजस्थान पुलिस सिलेबस 

 

 राजस्थान पुलिस वेतन
 
ग्राम विकास अधिकारी ग्रेड पे / वेतनमान 14600 रूपये मासिक नियत दो वर्ष की अवधी तक तथा उसके पश्चात सातवे वेतन आयोग के नियमानुसार देय  होगी

राजस्थान पुलिस न्यू भर्ती 2021 आयु पात्रता

  1. आयु 1 जनवरी 2022 आयु का आधार माना गया है
  2. सभी अभ्यर्थियों को एक वर्ष की विशेष छूट दी गई है ।
  3. अन्य आयु सम्बन्धी योग्यता निम्न है ।

राजस्थान रिक्ति 2021 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। अभ्यर्थी स्वयं अथवा ई मित्र एवं सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। आर एसएसएमबी की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक अथवा एसएसओ आईडी में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर निम्न लिंक को क्लिक करें :- 
  • उक्त लिंक के पश्चात sso id के माध्यम से लॉगिन करें।
  • डैशबोर्ड को नीचे स्क्रोल कर ओंगोइंग रिक्रूटमेंट के लिंक को क्लिक करे।
  •  पोस्ट का चयन करें।
  • उक्त लिंक को क्लिक करने के पश्चात स्टेप बाय स्टेप सभी डिटेल भरनी होंगी।
  •  तत्पश्चात दस्तावेज अपलोड करने होंगे और उसके पश्चात फॉर्म का प्रीव्यू जांच कर सबमिट करे।
  • फॉर्म सबमिट होने के पश्चात आवेदन शुल्क की रसीद कटवाना अनिवार्य होगा। शुल्क की राशि ईमित्र, csc या स्वयंसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कटवा सकते हैं। रसीद कटवाने के पश्चात ही आवेदन फॉर्म का प्रिंट लिया जा सकेगा।
  • यदि आपकी SSO आई डी नहीं है तो पहले बनानी पड़ेगी, एस एस ओ आईडी हेतु निचे दिए गए लिंक को क्लिक करे 
👈SSO ID कैसे बनायें ?

राजस्थान पुलिस  आवेदन शुल्क 2021

आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी क्रेमेलयर  तथा एमबीसी हेतु 500 रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए  तथा ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आय ₹250000 से कम हो और जिनके प्राधिकृत अधिकारी द्वारा प्रमाणित उक्त आशय का प्रमाण पत्र हो, को भी 400 रूपये शुल्क देना पड़ेगा सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एवं अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपये होगा। 

राजस्थान पुलिस प्रवेश पत्र डाउनलोड

प्रवेश पत्र घर के पते पर डाक द्वारा भेजे जावेंगे ।

राजस्थान पुलिस परीक्षण / परीक्षा का माध्यम 

राजस्थान सिपाही का परीक्षा माध्यम हिंदी अथवा इंग्लिश होगा ।

दोस्तों उक्त के अलावा समस्त जानकारी विस्तृत रूप से ऑफिसियल लिंक https://recruitment2.rajasthan.gov.in/ से प्राप्त कर सकते है। कृपया हमारे https://factspp.blogspot.com  ब्लॉग को फॉलो करे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें