राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2022, पात्रता, लाभ तथा ऑनलाइन आवेदन 2022

बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण

बेरोजगारी भत्ता योजना 2022, पात्रता, लाभ तथा ऑनलाइन आवेदन 2022

विभिन्न राज्यों ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सम्बल प्रदान करने हेतु बेरोजगारी भत्ता योजनायें बनाई है। इन योजनाओं का लाभ विभिन्न पात्रता रखने वाले युवा प्राप्त कर सकते है। विभिन्न राज्यों में उक्त योजनाओं के भिन्न नाम है। किन्तु इनका उद्देश्य सामान है। राजस्थान सरकार ने भी राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहारा प्रदान करने हेतु योजना का प्रारम्भ 2019 से किया है ।

विषयसूची 

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना / मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना  

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का नाम "मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना, 2019 " है ।  राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, जो बेरोजगारों को आर्थिक संबल प्रदान कर बेरोजगारों को करती है । इस योजना का प्रारम्भ  2019 से किया गया था । 

राजस्थान में राजस्थान बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन हेतु EEMS PORTAL RAJASTHAN उपलब्ध करवाया गया है। EEMS फुल फॉर्म employment exchange management system  है।  समस्त राजस्थान के शिक्षित बेरोजगार rajasthan eems website के माध्यम से राजस्थान बेरोजगार विभाग पंजीयन (EMPLOYMENT REGISTRATION) किया जा सकता है तथा EEMS APPLICATION के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता का स्टेटस भी जान सकते है।

👉 शॉप रजिस्ट्रेशन राजस्थान 2022

 राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना पात्रता 

  • जो राजस्थान का मूलनिवासी हो।
  • रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत हो।
  • स्नातक शिक्षित हो या राजस्थान के मूलनिवासी से विवाहिता स्नातक उत्तीर्ण हो।
  • प्रार्थी के पास राजकीय, निजी या स्वरोजगार ना हो साथ ही पूर्व नियोक्ता के  द्वारा पदच्युत व्यक्ति न हो ।
  • अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग में 30 वर्ष तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा निशक्तजन हेतु 35 वर्ष हो। 
  • सरकार की अन्य योजना, छात्रवर्ती या लाभार्थी न हो ।
  • बेरोजगारी भत्ता अधिकतम दो वर्ष या रोजगार या स्वरोजगार प्राप्ति तक ही मिलेगा। 
  • एक परिवार में अधिकतम दो बेरोजगारी भत्ता लाभकर्ता होंगे ।
  • प्रत्येक वर्ष एक लाख साठ हजार लोगो का चयन ही किया जावेगा। 
  •  अपात्र - शिक्षित स्नातक जो शिक्षा जारी रखते है या जिनके परिवार की वार्षिक आय दो लाख से अधिक हो या pmgsy, narega लाभार्थी या अक्षत कौशल योजना 2009 में भत्ता लाभार्थी तथा जिन पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हो, उक्त योजना हेतु अपात्र समझे जावेंगे 
   👉बिज़नेस नंबर (brn) पंजीकरण कैसे करें?

  बेरोजगारी भत्ता राशि भुगतान 

बेरोजगारी भत्ता अधिकतम दो वर्षो या स्वरोजगार या रोजगार प्राप्ति अथवा अन्य प्रकार से अपात्र होने तक ही प्राप्त किया जा सकता है। मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में शिक्षित बेरोजगारों को भुगतान की जाने वाली राशि निम्न प्रकार से है :-

 क्र.स. 

पात्र 

भत्ता राशि प्रति माह 

 1      

पुरुष 

3000 /

 2 

स्त्री 

 3500 /

 3 

निशक्तजन 

 3500 /



 राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना पीडीऍफ़ डाउनलोड   

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना पीडीऍफ़ डाउनलोड

Download Here

 

 राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना आवेदन   

राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता आवेदन 2022 करने हेतु पात्र व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन करना होगा उक्त पंजीकरण हेतु ऑफिसियल वेबसाइट http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/ के माध्यम से आवेदन करना आवश्यक है।  उक्त में सर्वप्रथम बेरोजगार प्रमाणपत्र हेतु पंजीकरण करना होता है तथा राजस्थान बेरोजगारी पंजीकरण नंबर के आधार पर बेरोजगारी भत्ता आवेदन किया जा सकता है।

👉FSSAI रजिस्ट्रेशन, पात्रता तथा नियम

 राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना आवश्यक दस्तावेज

  • ऑनलाइन रोजगार कार्यालय  पंजीकरण प्रमाणपत्र 
  • दसवीं प्रमाणपत्र आयु प्रमाण हेतु 
  • पात्रता घोषणा सम्बंधित स्वघोषणा पत्र 
  • विवाह प्रमाणपत्र 
  • स्नातक उत्तीर्ण अंकतालिका 
  • मूलनिवास प्रमाणपत्र 
  • निशक्तता प्रमाणपत्र 
  • बचत खाते की प्रति 
  • वार्षिक आय प्रमाणपत्र 

👉ESI REGISTRATION 2022, CLAIM AND RULES

 बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन राजस्थान   

राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु आधिकारिक वेबसाइट निम्नानुसार है :-

http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/

आवेदन को दो चरणों में बाटा जा सकता है :-

प्रथम ऑनलाइन बेरोजगार पंजीकरण स्टेप बाई स्टेप (रोजगार कार्यालय पंजीकरण)

  • सर्प्रथम ऑफिसियल वेबसाइट को क्लीक करे । वेबसाइट के मेनू को क्लिक कर New Registration को क्लिक करें।
    राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2022
  • उक्त वेबसाइट sso rajasthan की वेबसाइट पर रेडिरेक्ट हो जाएगी । sso rajasthan को यूजर आई डी, पासवर्ड तथा कॅप्टचा डालकर लॉगिन करे।
  • डैशबोर्ड पर EMPLOYMENT EXCHANGE MANAGEMENT SYSTEM app को सर्च कर क्लिक करे ।
  • एप्लीकेशन ओपन हो जाने के पश्चात जॉब सीकर तथा न्यू रजिस्ट्रेशन को चेक करे ।  
  • पंजीकरण हेतु डिटेल भरकर सबमिट कर दे ।
  • फाइनल सबमिट कर दे ।

  • आपके पंजीकरण का सफलतापूर्वक सम्पादित हो जाने का मेसेज प्राप्त हो जायेगा एवं पंजीकरण क्रमांक प्राप्त हो जावेंगे ।

  •  पंजीकरण करने के पश्चात आप प्रोफाइल को मैनेज कर सकते है तथा बेरोजगारी भत्ता आवेदन किया जा सकता है ।
द्वितीय बेरोजगारी भत्ता  ऑनलाइन आवेदन स्टेप बाई स्टेप 

ऑफिसियल वेबसाइट पर निम्नानुसार डैशबोर्ड पर जाकर बेरोजगारी भत्ता आवेदन किया जा सकता है।

 बेरोजगारी भत्ता स्टेटस चेक राजस्थान 

  • Status unmployment Allounce चेक लिंक

      https://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services/DynamicControls

  • बेरोजगारी भत्ता स्टेटस चेक करने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट में जन्मदिनांक या मोबाइल नंबर एवं रोजगार पंजीकरण संख्या के आधार पर स्टेटस चेक किया जा सकता है 

EEMS Payment Status / बेरोजगारी भत्ता स्टेटस चेक करने हेतु क्लिक करे :-

 Employment Allounce Status - Click Here

EEMS Status  एसएसओ आईडी लॉगिन करके  भी निम्न चित्रानुसार बेरोजगारी भत्ता स्टेटस चेक (Berojgari Bhatta Status Check Rajasthan) किया जा सकता है ।

 

👉PMEGP/KVIC LOAN GUIDELINE 2022

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना महत्वपूर्ण लिंक

  • बेरोजगारी भत्ता ऑफिसियल लिंक 

  •            http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/
  • बेरोजगारी भत्ता आवेदन लिंक 
  •            https://sso.rajasthan.gov.in/signin
  • जनसूचना पोर्टल लिंक Status Employment Allounce

  •       https://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services/DynamicControls
  • बेरोजगार प्रमाणपत्र डाउनलोड          https://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/website/JobSeekerRegistrationCard.aspx 

👉E-waybill कैसे बनाये ? नियम तथा वैधता

अग्निपथ अग्निवीर भर्ती 2022 पात्रता एवं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

सारांश
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2022 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आपने प्राप्त की है । यह योजना शिक्षित होने के बावजूद आर्थिक सहायता प्रदान करती है । इस प्रकार यह राजस्थान सरकार की सामजिक सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण योजना है। जिसमे राजस्थान के शिक्षित बेरोजगार लाभार्थी है । इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी हेतु हमारे ब्लॉग फेक्ट्सपीपी हिंदी को फॉलो करें।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें