आधार नंबर से रुपये कैसे निकलवायें?

 बिना एटीएम, बिना पासबुक, बिना नेट बैंकिंग के रूपये कैसे निकाले ?

विषय सूची 

दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है, यदि आपके पास न तो एटीएम है, यदि है भी तो उसकी पिन भूल चुके है , आपके पास पासबुक भी नहीं हो, जिससे आप विथड्रॉल फॉर्म भरकर पैसे निकल सके और ना ही  आपके पास नेट बैंकिंग या चेक बुक है,  जिससे आप पैसे निकल सकते हो, तो बड़ी मुसीबत हो जाती है ।

आज में आपको इन सब के बिना भी रुपयों का ट्रांजीशन का तरीका बता रहा हूँ। आप मे से बहुत से लोग तो इससे बिलकुल अनजान होंगे।

केवल आपके फिंगरप्रिंट से पैसे कैसे निकाले ?

आवश्यक बातें -

आपका आधार कार्ड आपके अकाउंट से लिंक होना चाहिए। यदि लिंक नहीं है तो आप अपने बैंक मे आधार को देकर kyc अपडेट करवा सकते है और आपका आधार बैंक खाते से लिंक करवा सकते है।

आपका मोबाइल नंबर यदि अकाउंट से लिंक है तो अच्छी बात है वरना इसके बिना भी काम चल जाएगा।

आधार सक्षम  भुगतान प्रणाली सेवाओं के माध्यम पैसे कैसे निकाले ?

1.  अधिकृत कियोस्क ऑपरेटर

आजकल कई अधिकृत कियोस्क सरकारी एप्लीकेशन के माध्यम से आधार कार्ड के आधार पर रूपये निकलवाने की सुविधा प्रदान करते है।  आप ऐसे ही किसी कियोस्क को ढूंढिए जो आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (आधार आधारित भुगतान प्रणाली ) सेवा प्रदान करता है। 

जब आप उसके पास जाएंगे तो वह आपका आधार कार्ड नंबर मांगेगा। इसके पश्चात वह अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में आपकी आधार की डिटेल आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम सर्विस की ऐप  में डालेगा और  डिटेल आ जायेगी तो वह आपकी फिंगर को आधार इनेबल फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन मशीन( बॉयोमेट्रिक स्कैनर मशीन ) लगाएगा जब आपकी फिंगर प्रिंट आधार की वेबसाइट से वेरीफाई हो जाती है तो आपके आधार से लिंक खाते आ जाते है।  वह कियोस्क ऑपरेटर आपके बैंक को सेलेक्ट करेगा और आप रूपये विथड्रॉल या ट्रांसफर दोनो मेंं सेे किसी भी विकल्प का चयन कर सकते है । यदि आप विथड्रॉ करना चाहते है तो वह ऑनलाइन बैंकिंग करके आपके रूपये विथड्रॉल कर देगा या आप चाहते है तो ट्रांसफर कर देगा।  

क्या किसी के खाते में आधार न से ही पैसे ट्रांसफर किये जा सकते हैं ?

जी हाँ, आप किसी भी व्यक्ति के खहते में उसके आधार  नम्बर से पैसे ट्रांसफर करवा सकते है बशर्ते उसका एकाउंट भी आधार से लिंक हो  आधार से लिंक अकाउंट में कियोस्क ऑपरेटर पैसे ट्रांसफर कर देगा 

इस प्रकार  कोई भी व्यक्ति आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) सर्विस के जरिये बैंक में जमा रकम को निकाल सकते हैं. इस प्रकार  हम एटीएम कार्ड या पिन ,पासबुक या चेक के बिना बैंकिंग लेनदेन कर सकते हैं।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे ?

2. माइक्रो एटीएम

आधार आधारित ATM मशीन के जरिए भी आप कैश निकाल सकते है इन्हे आधार माइक्रो एटीएम कहा जाता है, इसमें बैंक का एग्जीक्यूटिव आपके पास आधार इनेबल माइक्रो एटीएम के द्वारा पैसे निकलवाने की सुविधा प्रदान करता है कैश निकालने के अलावा बैंकिंग से संबधित लगभग सभी कार्य कर सकते हैं. यह Swipe Machine की तरह ही दिखाई पड़ती है। इसको कही भी ले जाय जा सकता है । आधार आधारित भुगतान (AEPS) को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के द्वारा तैयार किया गया है।  इससे बैंकिंग संसथान अपनी सेवाएं देने के लिए आधार नंबर और यूआईडीएआई ऑथेंटिकेशन  का इस्तेमाल करते हैं।

3. आधार आधारित व्यापारिक भुगतान  ऐप

कई आधार आधारित पेमेंट गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।  जिसके तहत आप सिर्फ आधार नंबर की मदद से ही  पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको अंगूठा लगाना होगा। इन्हें यूज करने के लिए आपके पास मोबाइल भी न हो तो काम चल जाएगा । किन्तु इस सुविधा का लाभ लेने हेतु केवल  अकाउंट का आधार से लिंक होना अत्यावश्यक है  तथा इसके लिए भुगतान प्राप्तकर्ता के पास एक मोबाइल और बॉयोमेट्रिक स्कैनर होना जरूरी  होता  है। आजकल विभिन्न कंपनियों के बायोमेट्रिक स्कैनर मार्किट में उचित दर पर उपलब्ध है।  इसके अलावा यदि फिंगरप्रिंट को स्कैन करने वाला मोबाइल  हो तो स्कैनर की जरुरत भी नहीं भुगतान प्राप्त कर्ता  का मोबाइल ही स्कैनर का काम करता है ।

आधार भुगतान एप्लीकेशन  को यूआईडी, आईडीएफसी बैंक और नेशनल पेंमेंट कॉरपोरेशन ने तैयार  किया है। यह ऐप भुगतान कर्ता  तथा भुगतान प्राप्त कर्ता दोनों को ही  डाउनलोड करना होता है, ये  ऍप्लिकेशन्स  गूगल प्ले स्टोर पर से निशुल्क डाउनलोड  तथा इंस्टॉल की सकती हैैं। इससे पेमेंट करने के हेतु आधार नंबर और बैंक का नाम ऐप्प में भरना होता है । इसके बाद मोबाइल हैंडसेट  बॉयोमेट्रिक स्कैनर या हैंडसेट के स्कैनर पर अपनी कोई भी फिंगर को  रखना होगा। इसके बाद आपके फिंगरप्रिंट  निशान से आपकी पहचान होने के पश्चात आपका  भुगतान हो   जाएगा  ।

पैन कार्ड स्वयं कैसे बनाये ?

आधार से लेनदेन के  लाभ 

ग्रामीण इलाको के लिए यह तकनीक बहुत ही उपयोगी है । चूँकि इसमें आपके फिंगर का उपयोग होता है, इसलिए फर्जीवाड़े की बहुत कम गुंजाईस होती है । अनपढ़ आदमी भी बिना किसी लिखित रूप से फॉर्म भरे, इनसे पेमेंट निकलवा सकता है या पेमेंट दूसरे को भेज सकता है।

दोस्तों देखा जाए तो वर्तमान युग आधार से सम्बंधित सेवाओं का युग है, उन्ही सेवाओं में एक आधार आधारित बैंकिंग भुगतान भी है तो दोस्तों आज ही इस जानकारी का उपयोग कीजिये और हमारे ब्लॉग factspp हिंदी को फॉलो करे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें