किसी भी मोबाइल की गैलरी फोटोज और वीडियो अपने मोबाइल में कैसे देखे ?

किसी भी मोबाइल की गैलरी फोटोज और वीडियो अपने मोबाइल में कैसे देखे ?

                       आप या आपके परिवार के सदस्य कोई फ़ोटो अपने मोबाइल से खींचते हैं और फिर उसको वॉट्सऐप या फ़ोटो शेयरिंग ऐप्प के माध्यम से भेजते हैं। क्या हो अगर आपकी पत्नी या परिवार के सदस्यों के  अपने मोबाइल में कोई फ़ोटो खेंचे और आपको तुरंत मिल जाये। यह भी जब बिना किसी नए इमेज शेयरिंग ऐप्प का उपयोग किये।
ऐसी ही ट्रिक हम लेकर आये हैं, वह भी केवल आपके मोबाइल में इनबिल्ट गूगल फोटोज  के माध्यम से। इस ट्रिक में ऑटोमैटिक इमेज शेयरिंग हो जाएगी, बिना उसकी जानकारी के। किसी की भी गैलरी का फोटो कैसे देखे ,चलिये प्रारम्भ करते हैं।

गूगल फोटो शेयरिंग स्टेप बाई स्टेप 

  1. सबसे पहले आपके पत्नी,गर्लफ्रैंड या परिवार के सदस्य जिसके मोबाइल की फ़ोटो आपको प्राप्त करनी है, उसका मोबाइल एक बार लें। आप उसके मोबाइल में देखते हैं कि उसने गूगल ऐप्प में गूगल फोटोज इन्स्टॉल डिफ़ॉल्ट रूप से होता है। यदि नही है तो गूगल प्ले स्टोर से सर्च कर गूगल फोटोज ऐप्प डाउनलोड कर  इंस्टॉल कर दे। 
    किसी भी मोबाइल की गैलरी फोटोज और वीडियो अपने मोबाइल में कैसे देखे ?

     
  2. अब उसके मोबाइल की गूगल फोटोज ऐप्प को ओपन करें। उस मोबाइल की डिफ़ॉल्ट जीमेल अकाउंट से sign  in  गूगल फोटोज कर दे । आप देखते हैं, कि यहाँ पर उसकी फोटो गैलरी  का गूगल फोटोज बैकअप एंड सिंक होता जाता  है। अधिकतर के मोबाइल में गूगल फोटोज हेतु ऑटोमैटिक बैकअप की सेटिंग होती है, जिससे उसके मोबाइल के द्वारा खींची गयी फ़ोटो या वॉट्सएप्प ईमेज या  स्क्रीनशॉट अपने आप सेव होती जाती है।
  3.  यदि ऑटोमैटिक बैकअप की भी सेटिंग करनी होती है। तो जीमेल आइकॉन को क्लिक करे जिसमे आपको बैकअप ऑप्शन आता है , को क्लिक करने के पश्चात इसमें बैकअप एंड सिंक को ऑन कर देते है । इसको करने हेतु हम निम्न चित्रानुसार यह सेटिंग कर सकते हैं:-
    google photos sharinggoogle photos sharing
  4. अब आप उसके मोबाइल में इस ऐप्प के राइट कॉर्नर पर  गूगल फोटोज शेयरिंग सेटिंग हेतु जीमेल आइकॉन को क्लिक करते हैं।  
    google photo sharing
  5. इसे क्लिक करने पर निम्न चित्रानुसार फोटोज सेटिंग आ जाता है । इस सेटिंग में एक ऑप्शन पार्टनर शेयरिंग  का दिखाई देता है, उसको क्लिक करते हैं। 

    google photos sharinggoogle photos sharing

  6. जैसे ही हम पार्टनर शेयरिंग को क्लिक करते है , दो ऑप्शन आते है। जिसमे पहला select your partner  का एवं दूसरा choose what you  want to share  का आता  है । इसके निचे  गेट स्टार्टेड को हम सेलेक्ट  कर उसको क्लिक करते है ।
    google photos sharing
  7. अब नयी विंडो खुल जाती है इसमें हमें सेलेक्ट पार्टनर के निचे एक खाली स्थान ( to टाइप ए नेम ऒर  ई -मेल एड्रेस ) के साथ आपकी कांटेक्ट लिस्ट आ जाती है।   आप कांटेक्ट लिस्ट में अपना नाम या जीमेल एड्रेस डालकर सर्च करे और आपके कांटेक्ट जिसमे आपका जीमेल एड्रेस  हो,  को सेलेक्ट कर लें । जिससे सर्च बॉक्स या खाली  स्थान  में आपका कांटेक्ट नाम और जीमेल  आ जाएगा  अब नेक्स्ट को क्लिक कर दे ।
    google photos sharing
  8. अब आपके लिए परमिशन का ऑप्शन्स आ जाते है ।जिसमे choose setting  में शेयर विथ और आपका जीमेल एड्रेस आ जाता है । इसके निचे ग्रांट एक्सेस टू मे  पूंछा जाता है , की आप सभी फोटो को एक्सेस करना चाहते हो या केवल फोटोज ऑफ़ स्पेसिफिक फेसेस  को । इसमें सभी  यानि आल को चेक  कर लीजिये । दूसरा ऑप्शन फोटो जो आप देखना चाहते हो वह आज से देखना चाहते हो या पुरानी  भी,  आप अपने विकल्प पर चयन कर लीजिये  या इस ऑप्शन को ऑफ ही रहने दीजिये अब हम नेक्स्ट को क्लिक करते है ।
    google photos sharing
  9. नेक्स्ट क्लिक करते ही कन्फर्मेशन पेज खुल जाता है ,।इसमेंं सेंड इनविटेशन को क्लिक करते है। इसके साथ ही इनविटेशन  सेंड का मेसेज  आ जाता है,   अब आपके परिवार के सदस्य के मोबाइल का काम समाप्त हो चूका है , अब आपके स्वयं के फ़ोन मे इनविटेशन एक्सेप्ट करना है ।
    google photos sharing
  10. अब आप अपना स्वयं का मोबाइल ले उसमे जो इनविटेशन का ईमेल आया है। उसको क्लिक करे। आप आपके मोबाइल का गूगल फोटोज ओपन के बारे में पूंछा जायेगा उसको क्लिक करने के पश्चात आप इनविटेशन को एक्सेप्ट कर ले । अब आपके मोबाइल की सेटिंग भी कम्पलीट हो चुके है। अब आप दुसरो के मोबाइल की फोटो एवं वीडियो अपने मोबाइल मे गूगल फोटोज शेयर्ड लाइब्रेरी को खोलकर देख सकते है ।
    google photos sharing
  11. जब कभी भी दूसरे के मोबाइल से फोटो खींची जायेगी तो उसका बैकअप स्वतः उसकी ऐप्प में हो जाएगा और उसके पश्चात आपके मोबाइल में इनस्टॉल इसी ऐप्प  में वह फोटो अपने आप शेयर होकर शो करने लग जाएगी ।इसी प्रकार अन्य के व् आपके मोबाइल में सेटिंग कर शेयर्ड लाइब्रेरी  मल्टीप्ल पार्टनर्स बना सकते है ।
          यह अप्प सभी के बहुत काम आ सकती है , इसके माध्यम से आप दूर रहकर भी अपने परिवार के सदस्यों के मोबाइल में उक्त ऐप्प की इमेज वीडियो शेयरिंग के माध्यम से उनकी फोटो एवं गैलरी देखकर उनके करीब रहने का अहसास कर सकते है  दोस्तों यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो कृपया शेयर करना न भूलें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें