मोबाइल से लोकेशन शेयर कैसे करें।

 मोबाइल से लोकेशन शेयर कैसे करें।

                 आप सभी जानते हैं कि हम जब कभी बाहर जाते हैं, तब परिवार को आपके बारे में चिंता रहती है, कि आप कहाँ हो?

                 इस समस्या का समाधान गूगल मैप के माध्यम से लोकेशन शेयरिंग कर कर सकते हैं। आप लगातार भी अपनी या परिवार के सदस्यों की लोकेशन शेयरिंग जारी रख सकते हैं, और उनकी लोकेशन पर बिना किसी खर्च नजर रख सकते हैं।


लोकेशन शेयरिंग कैसे करें

  • गूगल मैप द्वारा शेयरिंग 

  1.  अपना गूगल मैप को प्रारम्भ करें।

  2. दाहिने कोने में स्थित आइकॉन को क्लिक करें।
  3. .जो विकल्प खुलते हैं, उनमे लोकेशन शेयरिंग को क्लिक करें।
  4. लोकेशन शेयरिंग का समय तय करे या until turnoff को चेक करें।

  5. लोकेशन जिस किसी contact को शेयर करना चाह रहे हैं, उसका चयन करें। 

  6. लोकेशन शेयरिंग का लिंक कॉपी हो जाता है, उसको अन्य किसी को भी तयशुदा समय तक शेयरिंग कर सकते हैं।

  7. लोकेशन शेयरिंग का लिंक मेसेज,वॉट्सएप,ईमेल आदि किसी भी माध्यम से शेयर कर सकते हैं।

  8.  लोकेशन शेयरिंग में बैटरी की स्थिति , लोकेशन  आदि भी शेयर होती है ।

  9. इस लिंक को जब आपका परिवार क्लिक करता है, तो मैप प्रारंभ हो जाएगा और आपके आइकॉन के माध्यम से आपकी  लोकेशन उनको दिखाई देती रहेगी।
  10. लोकेशन शेयरिंग में बैटरी की स्थिति , लोकेशन  आदि भी शेयर होती है ।

वाट्सएप्प द्वारा लोकेशन शेयरिंग  

  1. वॉट्सऐप में भी real time लोकेशन शेयरिंग की जा सकती हैं।
  2. वॉट्सऐप -अटैचमेंट को क्लिक करे। 


  3. वॉट्सऐप में अटैचमेंट विकल्प में से लोकेशन  आइकॉन को क्लिक करें ।

  4. शेयर लाइव लोकेशन करें ।

  5. इसके पश्चात दिए गए मेसेज को कंटिन्यू करे 

  6. शेयरिंग का समय तय कर सेंड आइकॉन को क्लिक कर दे ।

  7. इस प्रकार वाट्सएप्प में आपकी लाइव लोकेशन शेयर हो चुकी है , इस लिंक को जब सन्देश पाने वाला क्लिक करेगा तो तयशुदा समय तक आपकी लाइव लोकेशन दिखाई देती रहेगी 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें