जयपुर डेवलपमेंट मास्टर प्लान/ जोन वाइज मास्टर डेवलपमेंट प्लान कैसे चेक करे ?

JDA जयपुर डेवलपमेंट मास्टर प्लान / जोन वाइज मास्टर डेवलपमेंट प्लान कैसे देखे ?

JDA MASTER DEVELOPMENT PLAN KAISE DOWNLOAD KAREN
विषय सूची  

  1. JDA जयपुर डेवलपमेंट मास्टर / जोन वाइज मास्टर डेवलपमेंट प्लान  क्या है ?
  2. मास्टर प्लान के फायदे
  3. JDA आधिकारिक वेबसाइट
  4. जयपुर मास्टर प्लान कैसे डाउनलोड करें?

JDA जयपुर डेवलपमेंट मास्टर / जोन वाइज मास्टर डेवलपमेंट प्लान  क्या है ?

          जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर के विकास कार्यों को करने हेतु एक ऑटोनोमस बॉडी है। इसके विकास कार्यों एवं भवन निर्माण की गतिविधियॉ  को नियंत्रित करने हेतु यह जयपुर डेवलपमेंट मास्टर प्लान विकसित करती है, उसी के अनुसार यह अपने विकास कार्यों को अंजाम देती है। सम्पूर्ण जयपुर के साथ-साथ ही जोन वाइज भी प्लान विकसित किये गए है, इन्हे जोनल डेवलपमेंट मास्टर प्लान कहा जाता है।

मास्टर प्लान के फायदे

         Jda जयपुर ने मास्टर प्लान 2011, मास्टर प्लान 2025 की रूपरेखा तैयार कर रखी है। जब हम कोई प्लॉट खरीदे ओर वह यदि JDA एप्रूव्ड नही है या जयपुर विकास प्राधिकरण पट्टा का नही है, तो JDA मास्टर प्लान का अवश्य अवलोकन  करें। इससे आप को ज्ञात हो जाता है कि कही आपका प्लाट या कॉलोनी किसी रोड या पार्क आदि मे तो विकसित की गयी है 

JDA आधिकारिक वेबसाइट

      JDA  जयपुर की अधिकृत वेबसाइट www.jda.urban.rajasthan.gov.in है। इस वेबसाइट से हम कई प्रकार मैप डाउनलोड कर सकते हैं। जयपुर डेवलपमेंट मास्टर प्लान मैप, जयपुर की मैप, जयपुर बेस आदि।

जयपुर मास्टर प्लान कैसे डाउनलोड करें?

1.  सर्वप्रथम jda की अधिकृत वेबसाइट पर क्लिक करें।https://jda.urban.rajasthan.gov.in/content/raj/udh/jda---jaipur/en/home.html को क्लिक करने पर निम्न चित्रानुसार पेज खुल जाता है ।

जयपुर डेवलपमेंट मास्टर प्लान/  जोन वाइज मास्टर डेवलपमेंट प्लान 
2.  इसके पश्चात वेबसाइट के राइट कार्नर पर स्थित मेनू को क्लिक करते हैं तो निम्न चित्रानुसार ऑप्शन खुल जाते है ।
जयपुर डेवलपमेंट मास्टर प्लान/  जोन वाइज मास्टर डेवलपमेंट प्लान

3. इसमे स्थित टाउन  प्लानिंग वाले ऑप्शन को क्लिक  करते हैं। इसमे चार ऑप्शन 1.मास्टर  डेवेलपमेंट प्लान 1971 -1991 2.मास्टर डेवलपमेंट प्लान 2011 3.  मास्टर डेवलपमेंट प्लान 2025  4. जोनल डेवेलपमेन्ट प्लान ड्राफ्ट तथा एप्रूव्ड   5. की मैप्स  6.   सेक्टर प्लान के ऑप्शन आते हैं।
जयपुर डेवलपमेंट मास्टर प्लान/  जोन वाइज मास्टर डेवलपमेंट प्लान

4. हम सुविधा के लिए मोबाइल की डेस्कटॉप सेटिंग को चेक कर देते है  इन सभी 6 ऑप्शन मे जिस किसी को भी डाउनलोड करना है, उस ऑप्शन को क्लिक करते हैं। तो हम निचे दिए अनुसार मैप्स को डाउनलोड या व्यू देख सकते है 
  • मास्टर  डेवेलपमेंट प्लान 1971 -1991

    टाउन प्लानिंग में मास्टर  डेवेलपमेंट प्लान 1971 -1991 को क्लिक करते है जिससे एक टेबल निम्न चित्रानुसार खुल जाती है।

जयपुर डेवलपमेंट मास्टर प्लान/  जोन वाइज मास्टर डेवलपमेंट प्लान
इसमें 4 ऑप्शन EXISTING LAND USE 1971 , LAND USE PLAN 1971, URBAN AREA 1971, TOWN MAP आते है, में से जिसका भी मैप हमें प्राप्त करना होता है , उस ऑप्शन में व्यू को क्लिक करते है तो मोबाइल में हमें निम्नानुसार OPEN WITH DRIVE तथा DOWNLOAD का ऑप्शन प्राप्त होता है इनमे किसी को भी क्लिक कर इच्छित मैप प्राप्त किया जा सकता है ।

जयपुर डेवलपमेंट मास्टर प्लान/  जोन वाइज मास्टर डेवलपमेंट प्लान
इसमे डाऊनलोड करने पर मास्टर डेवलपमेंट मैप पीडीएफ फ़ाइल के रूप में डाउनलोड हो जाता है ।
  • जयपुर डेवलपमेंट प्लान 2011 डाउनलोड 

टाउन प्लानिंग में जयपुर डेवलपमेंट पालन 2011 को क्लिक करने पर यह 3 ऑप्शन 1. Master Development Plan -2011 Jaipur Region, Part II 2. Master Development Plan -2011 Jaipur Region, Part II 3. Land Use Plan-2011 चित्रानुसार प्राप्त होते है इनमे सभी ऑप्शन के आगे व्यू को क्लिक कर पूर्वानुसार मैप डाउनलोड या व्यू कर सकते है।
jaipur development master plan
  • जयपुर डेवलपमेंट प्लान 2025 डाउनलोड

         टाउन प्लानिंग के तीसरे ऑप्शन मे जयपुर डेवलपमेंट प्लान 2025 आता है , जो वर्तमान में लागु है , को क्लिक करने पर यह हमें 4 वॉल्यूम में निम्न को डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है ।

Existing Map
Land Utilization Map
Land Use Plan
Notification for Proposed Modification for Since Tech City / Sport City Scheme Revenue Village- Achrol, Tehsil- Amer, Dated-07-09-2015
इन में से किसी को भी ऊपर दिए गए अनुसार डाउनलोड या व्यू किया जा सकता है ।
  • जोनल डेवलपमेंट  प्लान ड्राफ्ट / एप्रूव्ड

टाउन प्लानिंग के ऑप्शन को क्लिक करने पर जोन वाइज डेवलपमेंट प्लान मैप प्राप्त किया जा सकता है। इस ऑप्शन में निम्नानुसार टेबल प्राप्त होती है जिससे इच्छित जोन वाइज मैप डाउनलोड किया जा सकता है।
जयपुर डेवलपमेंट मास्टर प्लान/  जोन वाइज मास्टर डेवलपमेंट प्लान
  • KEY MAP डाउनलोड -

     इस ऑप्शन में निम्न डाउनलोड या व्यू किये जा सकते है- 
    1 Base Map
    2 Wall City Jaipur
    3 Administrative Zone JDA
    3 Nagar Nigam Jaipur Greater Parisiman Gazette - (05.01.2020)
    3 Nagar Nigam Jaipur Greater Map
    3 Nagar Nigam Jaipur Heritage Gazette - (05.01.2020)
    3 Nagar Nigam Jaipur Heritage Map

जयपुर डेवलपमेंट मास्टर प्लान/  जोन वाइज मास्टर डेवलपमेंट प्लान
  • सेक्टर प्लान-

          इस ऑप्शन में एप्रूव्ड सेक्टर प्लान तथा मैप प्राप्त किये जा सकते है।
जयपुर डेवलपमेंट मास्टर प्लान/  जोन वाइज मास्टर डेवलपमेंट प्लान

इसमें क्लिक करने पर निम्न चित्रानुसार सेक्टर लिस्ट प्राप्त होती है।

जयपुर डेवलपमेंट मास्टर प्लान/  जोन वाइज मास्टर डेवलपमेंट प्लान


इनमे किसी को भी क्लिक करने पर निम्न चित्रानुसार मैप डाउनलोड हो जाता है।
जयपुर डेवलपमेंट मास्टर प्लान/  जोन वाइज मास्टर डेवलपमेंट प्लान

      यह डेस्कटॉप में देखने पर निम्न प्रकार साफ दिखाई देगा।

जयपुर डेवलपमेंट मास्टर प्लान/  जोन वाइज मास्टर डेवलपमेंट प्लान

दोस्तों, यह सब लैपटॉप या डेस्कटॉप में साफ तरह से ज़ूम होने के कारण अच्छी तरह से समझ में आ जाती है  किन्तु उक्त सभी कार्य मोबाइल से भी किये जा सकते है ।

for more information click- 

 

       आशा है, आप सबको यह जानकारी पसंद आयी होगी। इसी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए और सभी को बताने के लिए उक्त Facts PP ब्लॉग / https://factspp.blogspot.com/ का अवलोकन अवश्य करें ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें