राजस्थान में चिरंजीवी योजना का रजिस्ट्रेशन मोबाइल से कैसे करें?

चिरंजीवी योजना का रजिस्ट्रेशन  MMCSBY App

                   इस योजना का पूर्ण नाम महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना है। यह भारत सरकार की आयुष्मान भारत का ही राज्य स्तर का रूप है। इस योजना में रुपए 500000 रुपये तक इलाज  करवाने पर संपूर्ण राशि सरकार द्वारा वाहन की जाती है।  अतः यह  रजिस्ट्रेशन अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है। यह योजना राजस्थान सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जिसका विस्तृत प्रचार प्रसार किया गया है।

चिरंजीवी योजना हेतु आवश्यकता/ दस्तावेज

  • जनाधार नंबर या जनाधार acknowledgement नंबर हो।
  • भुगतान हेतु नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड आदि भुगतान करने के तरीकों में से कोई भी हो सकता है, जो आपके पास होने चाहिए।
  • आपके द्वारा वैध रजिस्टर्ड एसएसओ आईडी , जिसके प्रोफाइल में जनाधार अपडेट हो ।
  • आपका वर्तमान चालू मोबाइल नंबर।

चिरंजीवी योजना Registration प्रक्रिया-

इस योजना में पंजीकृत करवाने हेतु मोबाइल या डेस्कटॉप पर निम्न स्टेप्स फॉलो करें :-

  1. आपकी एसएसओ आईडी को यूजर आई डी,पासवर्ड एवं कैपेचा को भरकर  लॉगिन करें।
  2. एसएसओआईडी (SSO ID) लॉगिन हो जाने के पश्चात डैशबोर्ड में MMCSBY  को सर्च करें और इस  पर क्लिक करें।
  3. ऐप्प पर क्लिक कर ओपन होने के पश्चात पंजीकरण हेतु रजिस्ट्रेशन फ़ॉर चिरंजीवी योजना को क्लिक करें।
  4. अब रेजिस्ट्रेशन हेतु प्रकार सेलेक्ट करें । यदि आप फ्री की पात्रता रखते हैं तो फ्री अन्यथा पेड विकल्प का चयन करें। इसके पश्चात जनाधार नंबर या जनाधार  acknowlement नंबर डालकर बेनिफिसरी या हितग्राहियों को खोजें।
  5. अब आपके परिवार के सभी सदस्यों की डिटेल प्रदर्शित होने लग जायेगी। अब आप नीचे आपका मोबाइल नंबर तथा ई-मेल एड्रेस ड़ालकर  नीचे पे अर्थात भुगतान विकल्प पर क्लिक करें।
  6. भुगतान हेतु  दिए गए विकल्पों में से किसी भी से भी भुगतान किया जा सकता है। भुगतान या पे को  क्लिक करे और चाही गई बैंक की डिटेल यूजर आईडी,पासवर्ड आदि डालकर एवं ओटीपी भरकर भुगतान करें।
  7. भुगतान सफल होने का मैसेज आने के पश्चात  पश्चात मोबाइल में बैक टू यूनिवर्सल सीडिंग पर क्लिक करें।
  8. अब नीचे प्रिंट पालिसी का विकल्प आता है, जिसको क्लिक कर पीडीएफ डाउनलोड करे एव बीमा पॉलिसी को प्रिंट कर ले।
  9. आपका चिरंजीवी योजना में अब बीमा प्रक्रिया सफलता के साथ समाप्त हो चुकी  है।

अधिक जानकारी के लिये नीचे वीडियो को देखे।


 दोस्तों, इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे ब्लॉग आए जुड़ें रहिये।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें