शुभशक्ति योजना, राजस्थान ऑनलाइन आवेदन

 

  शुभ शक्ति योजना 2021, पात्रता, आवेदन और आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड तथा शुभशक्ति ऑनलाइन आवेदन

भवन और अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल (BUILDING & OTHER WORKER WELFARE BOARD ) द्वारा 1 january, 2016 से निर्माण श्रमिक की अविवाहित पुत्री अथवा निर्माण श्रमिक हिताधिकारी महिला को सशक्त आत्मनिर्भर एवं उद्यमी बनाने हेतु एवं प्रोत्साहित करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु योजना प्रारंभ  की है। 
शुभशक्ति योजना, राजस्थान

योजना को "शुभ शक्ति योजना '' के नाम से जाना जाता है।  यह संपूर्ण राजस्थान के भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण में लगे श्रमिकों पर लागू  है।

शुभशक्ति योजना से संबंधित विभाग

उक्त योजना श्रम विभाग, राजस्थान सरकार तथा निर्माण श्रमिक एवं अन्य निर्माण कार्य श्रमिक कल्याण मंडल, राजस्थान के  अधीन आती है।

विधवा पुनर्विवाह पर सरकार से धनराशि -पुनर्विवाह उपहार योजना 2021

शुभशक्ति योजना राजस्थान की पात्रता (shubshakti yojna eligibility )

  1. हिताधिकारी के पास एक वैद्य श्रमिक कार्ड अर्थात वह न्यूनतम 1 वर्ष से पंजीकृत श्रमिक अथवा हिताधिकारी हो।
  2. पुरुष हिताधिकारी को अधिकतम दो पुत्रियां को तथा स्त्री श्रमिक को उसकी एक पुत्री शहीद की योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  3. महिला श्रमिक  अविवाहित हो अथवा अथवा महिला श्रमिक की पुत्री अविवाहित हो तथा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हो।
  4. महिला श्रमिक (हिताधिकारी) अथवा महिला हिताधिकारी की पुत्री न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हो।
  5. महिला हिताधिकारी अथवा हिताधिकारी की पुत्री का किसी भी बैंक में बचत खाता हो।
  6. हिताधिकारी का स्वयं के आवास में शौचालय हो।
  7. आवेदन से पूर्व 90 दिन तक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया।
  8. योजना में देय लाभ निर्माण श्रमिक के तौर पर सत्यापन  के पश्चात ही प्रदान की जाएगी ।
  9. निर्माण श्रमिक का सत्यापन तहसीलदार विकास अधिकारी सहायक अभियंता हुआ उच्च अभियंता सरकारी माध्यमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक एवं अन्य राजपत्रित अधिकारी द्वारा हो सकता है।
  10. उक्त राशि का उपयोग महिला हिताधिकारी अथवा पुत्री के विवेकानुसार स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने, उच्च शिक्षा अथवा व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने कौशल विकास करने तथा स्वयं के विवाह में उपयोग किया जा सकता है ।
  11. स्वयं का व्यवसाय करने कौशल विकास करने अथवा व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु लड़की को उचित परामर्श दिया जाएगा।
  12. हिताधिकारी का श्रमिक कार्ड एक्टिव एवं वैध होना चाहिए। लाभ प्राप्त करने हेतु हिताधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पंजीकृत हिताधिकारी  के रूप में 1 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात ही किया जा सकता है।
  13. जिन लड़कियों के लिए हिताधिकारी को पूर्व में श्रमिक मंडल द्वारा विवाह सहायता योजना के अंतर्गत सहायता प्राप्त हो चुकी है, वह आवेदन नहीं कर सकेंगे।
राजस्थान अन्तर्जातीय विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन 2021, लाभ

शुभशक्ति योजना हेतु दस्तावेज

  1. हिताधिकारी के परिचय पत्र अथवा श्रमिक कार्ड की प्रति।
  2. हिताधिकारी महिला पुत्री के बैंक के प्रथम पृष्ठ की प्रति जिसमें नाम आईएफसी कोड आदि अंकित हो।
  3. आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड/ जनाधार पंजीकृत श्रमिक पुत्री की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण होने का आयु प्रमाण पत्र की प्रति। राजकीय अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से आठवीं की उत्तीर्ण अंकतालिका की प्रति।
महिलाओं तथा बालिकाओं हेतु निःशुल्क RS-CIT प्रक्षिक्षण योजना 

हिताधिकारी को प्राप्त लाभ

shubh shakti yojana 2022 में पात्र महिला हिताधिकारीयो एवं हिताधिकारी की अविवाहित पुत्रियों को ₹55000 सहायता राशि दी जाती है।

शुभशक्ति योजना का आवेदन

ऑफलाइन फॉर्म प्रपत्र 1 भरकर स्थानीय श्रम विभाग या सचिव मंडल कार्यालय  श्रम विभाग अथवा उसके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के यहां प्रस्तुत करना होगा वहां पर मंडल सचिव  प्राधिकृत अधिकारी उक्त आवेदन की जांच करेगा एवं निरीक्षण के पश्चात स्वीकृति प्रदान करेगा स्वीकृति देने के पश्चात  नेफ्ट या अकाउंट पेय चेक द्वारा पात्र पंजीकृत महिला अथवा पुत्री के खाते में डाल दी जावेगी।

shubshakti yojna 2022 ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन ई-मित्र के माध्यम से किया जा सकता है अथवा शुभ शक्ति योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (shubh shakti yojana official website) https://labour.rajasthan.gov.in/RegReport.aspx द्वारा किया जा सकता है।  ldms portal rajasthan के नाम से जाना जाता है। 

शुभशक्ति फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड सरल फॉर्म, ऑफलाइन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड

सभी योजनाओं के एक फॉर्म इसी एक फार्म के माध्यम से भरी जा सकते हैं :- shubh shakti yojana form download :-

डाउनलोड

महत्वपूर्ण ऑनलाइन लिंक

निर्माण श्रमिक हेतु श्रमिक कार्ड हेतु पंजीकरण/  shubh shakti yojana official website

https://ldms.rajasthan.gov.in/LDMS/

रेजिस्ट्रेशन/ रिन्यूअल हेतु ऑनलाइन डैशबोर्ड

Click here

shubh shakti yojana वेरीफाई रजिस्ट्रेशन नंबर /लाइसेंस नंबर / एप्लीकेशन स्टेटस हेतु यहाँ क्लिक करें।

HClick here

राजस्थान के सभी सरकारी योजनाओं की पात्रता आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानने हेतु क्लिक करें।



वर्तमान में कई श्रमिक संगठनों ने शुभ शक्ति योजना में  shubshakti yojna qualification  अर्थात आठवीं पास होने की शर्त पर आपत्ति एवं विरोध दर्ज करवाया है । क्योंकि उनका कहना है कि एक श्रमिक की पुत्री अथवा महिला श्रमिक का शिक्षा का अभाव होता है। इस कारण वह वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें